Kingdom OTT Release: इन दिनों ओटीटी का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है, ऐसे में हर ऑडियनस फिल्मों का ओटीटी पर स्ट्रीम होने का इंतेजार करते है। तो इस तरह साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा की एक्शन थ्रिलर फिल्म किंग्डम भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तो आइए जानते है किंग्डम फिल्म कब और किस ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
किस ओटीटी पर रिलीज होगी किंग्डम:(Kingdom OTT Release)
31 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज हुई फिल्म किंग्डम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है तथा यह फिल्म 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी जैसे शुभ अवसर पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। किंग्डम फिल्म को हिंदी में ‘साम्राज्य’ नाम दिया गया है तथा यह एक्शन से भरपूर फिल्म है।
तेलुगू के साथ-साथ किंग्डम फिल्म मलयालम, कन्नर, तमिल तथा हिंदी जैसे भाषाओं में ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। इस तरह अब Kingdom(किंगडम) फिल्म का लुफ्त आप अपने पूरे परिवार के साथ घर बैठे उठा सकते है।
‘किंग्डम’ फिल्म का डायरेक्शन:
गौतम तिन्ननुरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म किंग्डम में विजय देवरकोंडा लीड रोल में है, वहीं इस फिल्म में विजय के साथ भाग्यश्री बोरसे और वेंकिटेश अहम भूमिका निभाते हुए नजर आते है। किंग्डम फिल्म में क्रिटिक्स द्वारा एक्टर की दमदार एक्टिंग की तारीफ हुई है।
क्या है फिल्म की कहानी:
किंग्डम फिल्म को हिंदी भाषा में ‘साम्राज्य’ नाम से रिलीज किया गया। फिल्म में विजय देवरकोंडा एक कॉन्स्टेबल के रूप में जासूस बन सूरी के किरदार में अपने भाई शिवा(सत्यदेव) की तलाश में श्रीलंका पहुँच जाते है तथा सूरी खतरनाक मिशन पर होता है। श्रीलंका में सूरी का सामना कार्टेल किंग ओडियप्पन के बेटे मुरूगन से होता है इसके बाद फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाया जाता है जिसे आप ओटीटी पर पूरी फैमिली के साथ देख सकते है।
‘किंग्डम’ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 130 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म किंग्डम बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिर भी ‘किंग्डम’ फिल्म ने पूरे वर्ल्ड वाइड में 82.04 करोड़ रूपय का शानदार कलेक्शन की है। फिल्म की अंतिम कड़ी में इसका सेकेंड पार्ट यानि कि आने वाले समय में किंग्डम का सिकवल सिनेमा घरों मे रिलीज किया जाएगा तथा मेकर्स द्वारा किंग्डम का नेक्स्ट पार्ट का अनाउंस किया गया है, जो साल 2027 में रिलीज होने वाली है।
विजय देवरकोंडा का वर्कफ्रंट:
विजय देवरकोंडा जल्द ही ‘वीडी 14’ में दिखाई देने वाले है तथा इस फिल्म का निर्देशन राहुल सांकृत्यायन कर रहे है इसके अलावा विजय देवरकोंडा ‘एसवीसी 59’ में भी अपनी उपस्थिती देने वाले है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।