Baaghi 4 Guzaara Song Out: बागी 4 का पहला गाना हुआ रिलीज, मिस यूनिवर्स हरनाज के साथ दिख रही टाइगर की प्रेम कहानी।

Baaghi 4 Guzaara Song Out: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ का पहला सॉन्ग गुज़ारा(Guzaara Song) रिलीज हो चुका है तथा इस सॉन्ग में टाइगर श्रॉफ मिस यूनिवर्स हरनाज के साथ रोमांस करते हुए नज़र आ रहे है, सॉन्ग में दोनों बाइक की सवारी करते हुए काफी ज़बरदस्त दिख रहे है, तो आइए जानते है बागी 4 का पहला रोमांटिक सॉन्ग गुज़ारा कैसा है???

निर्माताओं द्वारा बागी 4 का पहला गाना गुज़ारा रिलीज कर दिया गया है तथा इस गाने में टाइगर और हरनाज की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गुज़ारा सॉन्ग को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म यूट्यूब पर रिलीज किया गया है तथा बागी 4 का पोस्टर रिलीज़ के बाद से ही ऑडियंस बड़ी बेसब्री से इस फिल्म को सिनेमा घरों में देखने का इंतेजार कर रहे है।

गुज़ारा सॉन्ग में टाइगर और हरनाज की रोमांटिक प्रेम कहानी:

गुज़ारा(Guzaara Song) बागी 4 का रोमांटिक सॉन्ग है तथा यह सॉन्ग टाइगर और हरनाज संधु की प्रेम कहानी को दर्शा रही है। पहली बार ये नए जोड़े सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते हुए नज़र आ रहे है। दोनों का स्टाइलिश लूक दर्शकों को बेहद भा रहा है। बागी 4 फिल्म में इन दोनों की प्रेम कहानी में संजय दत्त अटकलें डालने वाले है तो इस तरह फिल्म में संजय दत्त का किरदार काफी भयानक तथा डरावना होने वाला है।

Baaghi 4 Guzaara Song Out

जोश ब्रार ने गुज़ारा सॉन्ग में अपनी आवाज़ दिए, वहीं गुज़ारा सॉन्ग की बोल कुमार ने लिखे है। गाना सुनने के बाद दर्शकों के बीच इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइमेंट दो गुना बढ़ गया है।

बागी 4 कब होगी रिलीज:

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित फिल्म बागी 4 एक्शन से भरपूर फिल्म है तथा इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले है। बागी 4 में टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधु के अलावा संजय दत्त तथा सोनम बाजवा भी अपनी उपस्थिति दी है। ए हर्षा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बागी 4’ को 05 सितंबर 2025 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।

हरनाज संधू की बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री:

साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने वाली हरनाज कौर संधू ‘बागी 4’ फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है तथा हरनाज अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही है।

बागी फ़्रेंचाइजी की शुरुआत:

बागी फ़्रेंचाइजी की शुरुआत आज से लगभग 10 साल पहले यानि साल 2016 में फिल्म ‘बागी’ से हुई थी। इसके बाद साल 2018 में ‘बागी 2’ रिलीज हुई और साल 2020 में इसी फ़्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट ‘बागी 3’ सिनेमा घरों में दस्तक दी। अब क़रीब चार साल बाद टाइगर श्रॉफ ‘बागी 4’ फिल्म के माध्यम से बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बागी 4 के टीज़र में टाइगर श्रॉफ का खूंखार अंदाज़ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है तथा अब दर्शकों को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतेजार है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

War 2 Box Office Collection Day 4: वॉर 2 की धांसू कमाई, चौथे दिन भी ऋतिक रोशन और जुनियर एनटीआर की बॉक्स ऑफिस पर…

Border 2 Release Date Out: देशभक्ति की भावना से जुड़ी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल होगी रिलीज।

Haritalika Teej 2025: हरतालिका तीज के दिन सुहागन महिला क्यों करती है निर्जला व्रत, जाने इस व्रत को करने से क्यों होती है पति…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

हेयर फ़ॉल से निजात दिलाएगा अंडे से बना यह हेयर मास्क

हेयर फ़ॉल से निजात दिलाएगा अंडे से बना यह हेयर मास्क,...

0
Natural Hair Care Remedy: हर लड़की का यह सपना होता है कि उनके बाल घने, मज़बूत और शाइन हो। लेकिन आज-कल बिजी लाइफ़ स्टाइल...