Coolie Box Office Collection Day 3: रजनीकांत की फ़िल्म कुली भारत में काफी बेहतरीन परफोर्मेंस करने के साथ-साथ विदेशों में भी तहलका मचाती हुई नज़र आ रही है। कुली फिल्म का जादू मानो दर्शकों के ऊपर सर चढ़ कर बोल रहा हैं तथा यह जादू दर्शकों के ऊपर इस कदर चढ़ गया है कि सुबह साढ़े सात बजे ही यानि मॉर्निंग शो में ही थिएटर हाउस फूल है, इस तरह रजनीकांत पूरे स्वैग के साथ कुली फिल्म में नजर आ रहे है.
देवा के रूप में रजनीकांत की एक्टिंग कुली फिल्म में दर्शकों को बेहद भा रही है और साथ ही साथ कुली बॉक्स ऑफ़िस पर एक नई रिकोर्ड क़ायम करती हुई नज़र आ रही है। तो आइए जानते है रजनीकांत की फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया है??
तीसरे दिन भी कुली ने की जबरदस्त कमाई:(Coolie Box Office Collection Day 3)
कुली अपनी ओपनिंग डे से ही सिनेमा घरों में रौध जमाए हुए है. सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन ही कुली ने 65 करोड़ रूपए के साथ शानदार ओपनिंग की है. वहीँ दुसरे दिन यानी शुक्रवार को 54.75 करोड़ रूपए का शानदार कलेक्शन किया है. तीसरे दिन भी कुली की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38.6 रूपए रही है, यानी तीनों दिन मिलाकर कुली ने 158.35 करोड़ रूपए का कारोबार किया है.
विदेशों में कुली का बेहतरीन प्रदर्शन:
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म कुली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रिकोर्ड तोड़ कमाई कर रही है. मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेशों में कुली फिल्म 100 करोड़ रूपए का शानदार कलेक्शन पार कर चुका है. ऐसे में सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत की फिल्म मात्र तीन दिन में ही तथा पूरे वर्ल्ड वाइड में 300 करोड़ रूपए का बिजनेस कर चुका है. इस तरह सिनेमा घरों में कुली सुपर डुपर हिट फिल्म साबित हुई है.

14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई फिल्म कुली की कुल बजट 375 करोड़ रूपए के करीब है तथा कुली फिल्म ने मात्र तीन दिन में ही पूरे वर्ल्ड वाइड में 300 करोड़ रूपए का शानदार आकड़ा पार कर चुका है.
कुली फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:(Coolie Box Office Collection Day by Day)
Day 1 | 65 करोड़ रूपए |
Day 2 | 54.75 करोड़ रूपए |
Day 3 | 38.6 करोड़ रूपए |
Total Collection | 158.35 करोड़ रूपए |
कुली फिल्म का शानदार डायरेक्शन:
कुली फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है तथा कुली फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सोबिन शाइर, श्रुति हासन और आमिर खान अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को दिलों में एक ख़ास जगह बनाए है. AI के इस्तेमाल से कुली फिल्म में रजनीकांत सर एक बार फिर जवान तथा हैंडसम नजर आ रहे है. कुली फिल्म में गीरीश गंगाधरण की सिनेमैटोग्राफी कमाल का है और इनता ही नहीं फिल्म में रजनीकांत सर की एक्टिंग हमारे रोंगटे खड़े कर देते है. साथ ही साथ कुली फिल्म में अनिरुद्ध्र ने अपने संगीत से फिल्म में चार चाँद लगा दिए.
बॉक्स ऑफिस पर कुली फिल्म का टक्कर:
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कुली फिल्म के साथ ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ सिनेमा घरों में दस्तक दी है. ‘वॉर 2’ फिल्म में पहली बार कियारा अडवानी और ऋतिक रोशन एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे है. एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और कियारा अडवानी के आलावा साउथ के सुपर स्टार जुनिएर एनटीआर भी अपनी प्रस्तुति दी है. ‘वॉर 2’ एक्शन से भरपूर फिल्म है. इस तरह सिनमा घरों में ‘कुली’ तथा ‘वॉर 2’ दोनों फ़िल्में एक साथ रिलीज हुई है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर थलाइवा स्टार रजनीकांत की फिल्म कुली, ‘वॉर 2’ से भी आगे निकलती हुई नजर आ रही है.
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Border 2 Release Date Out: देशभक्ति की भावना से जुड़ी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल होगी रिलीज।
“श्रीदेवी की 5 ऐसी फिल्में जो आज भी ऑडियंस के दिलों पर राज करतीं है”
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।