Latest Posts

Ananya Pandey Net Worth: अनन्या पांडे कम उम्र में बनी करोड़ों की मालकिन, कितनी है इनकी कुल संपत्ति

Ananya Pandey Net Worth: बॉलीवुड फिल्म स्टार अनन्या पांडे अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है, ऐसे में अनन्या की छोटी बहन रायसा पांडे तथा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और करण जौहर भी अनन्या को जन्मदिन की शुभ कामनाएँ देते हुए और साथ ही अनन्या के संग बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आए।

Ananya Pandey Net Worth

अनन्या पांडे बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक है तथा इनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘गहराइयाँ’, ‘खो गए हम कहाँ’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों में अपनी धमाकेदार किरदार के साथ फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई। ऐसे में फैंस तथा ऑडियंस अनन्या पांडे से संबन्धित जानकारी तथा उनके नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते है कि आखिरकार अनन्या पांडे के पास कुल कितनी संपत्ति है??

Ananya Pandey(अनन्या पांडे):

अनन्या पांडे का जन्म 30 अक्टूबर 1998 को मुंबई में हुआ। अनन्या पांडे बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी तथा स्कूल में एनुअल फंक्शन के दौरान अनन्या स्टेज पर एक्टिंग किया करती थी।

अनन्या पांडे हिंदी फिल्म सिनेमा के जाने-माने अभिनेता चंकी पांडे की बेटी है। अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ फिल्म से की तथा ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ फिल्म के लिए अनन्या पांडे को फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया तथा इस दौरान अनन्या मात्र 20 साल की थी।

Ananya Pandey Net Worth(अनन्या पांडे का नेट वर्थ):

मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार अनन्या पांडे की कुल संपत्ति 74 करोड़ रूपय है। वहीं एक फिल्म के लिए अनन्या 3 से 4 करोड़ रुपय तक का फीस चार्ज करती है। इस तरह इनकी वार्षिक आमदनी 7 करोड़ रुपय के करीब है। इतना ही नहीं अनन्या आज से लगभग दो साल पहले मुंबई में अपना खुद का अपार्टमेंट खरीदी, जो काफी आलीशान है तथा इनके घर का इंटीरियर गौरी खान ने डिजाइन किया था। अनन्या के इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपय बताई जा रही है।

Ananya Pandey Net Worth

अनन्या पांडे का इनकम सोर्स क्या है?

फिल्मों के अलावा अनन्या कई बड़े ब्रांड की ब्रांड अम्बेस्डर है तथा इन ब्रांडस के लिए मॉडलिंग और विज्ञापन करती हुई नजर आती है। विज्ञापन के दौरान अनन्या 50 से 60 लाख रुपय तक का फीस चार्ज करती है। एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अनन्या पांडे सोशल मीडिया स्टार है तथा इन सबके अलावा अनन्या सोशल मीडिया से भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है।

अनन्या पांडे का कार कलेक्शन: (Ananya Pandey Car Collection)

वर्तमान में अनन्या काफी लगजरी लाइफ जी रही है। अनन्या पांडे को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास 1 करोड़ रुपय की रेंज रोवर कार है। इसके अलावा इनके पास 70 लाख रुपय की BMW, मर्सिडीज़ बेंज़, ऑडी A8 कार और स्कोडा कोडिंग जैसी कार शामिल है।

Ananya Pandey Net Worth

इंस्टाग्राम पर अनन्या की फैन फॉलोईंग:

अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर एक पॉपुलर स्टार है तथा इनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 26 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है तथा अनन्या इंस्टाग्राम पर अपने निजी जीवन से संबन्धित पोस्ट और वीडियोज़ शेयर करती रहती है और इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्युज होते है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

कार्तिक मास की देव उठनी एकादशी: भगवान विष्णु के जागरण से शुरू होता है शुभ समय(Dev Uthani Ekadashi 2025)

Aditi Rao Hydari Top Films: बॉलीवुड की ग्रेसफुल अदाकारा अदिति राव हैदरी की 5 शानदार फिल्में

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss