Yuzvendra Chahal’s Net Worth & Lifestyle इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है क्योंकि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक काफी चर्चा का विषय बना हुआ है एवं वर्तमान में अब ये दोनों पति-पत्नी नहीं रहे । तलाक के दौरान चहल ने अपने धन राशि का कुछ हिस्सा धनश्री वर्मा को दिए है जिसके कारण यूज़र्स तथा फैंस युजवेंद्र चहल से सम्बंधित जानकारी तथा इनके नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है जो आपको इस आर्टिकल के द्वारा सूचनाएँ प्रदान की जा रही है।
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। 20 मार्च, 2025 यानी गुरुवार को आधिकारिक रूप से इन दोनों का तलाक हो गया है। वर्तमान में अब ये दोनों पति-पत्नी नहीं रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ युजवेंद्र चहल को धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपय की धन राशि देनी पड़ेगी। जिसके कारण लोग युजवेंद्र चहल की कुल नेटवर्थ जानना चाह रहे है।
युजवेंद्र चहल : भारतीय क्रिकेट का एक जाना-माना नाम
क्रिकेट की दुनिया में युजवेंद्र चहल एक जाना-माना नाम है तथा ये भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन स्पिनर और गेंदबाज़ है। साल 2016 में युजवेंद्र चहल ने ODI के माध्यम से क्रिकेट की दुनिया में डेब्यु किया था। युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा में हुआ था।

युजवेंद्र चहल की नेट वर्थ कितनी है? (Yuzvendra Chahal’s Net Worth & Lifestyle)
युजवेंद्र चहल की नेट वर्थ 45 करोड़ रुपय है तथा इनके इनकम का मुख्य सोर्स बीसीसीआई, आईपीएल, ब्रांड इंडोर्समेंट, विज्ञापन तथा अन्य निवेश के माध्यम से होती है। युजवेंद्र चहल बीसीसीआई क्रिकेट बोर्ड में ग्रेड सी में मौजूद है तथा इन्हें बीसीसीआई बोर्ड के तरफ से सालाना 1 करोड़ रुपय दी जाती है।
वहीं आईपीएल से भी इन्हें अच्छा खासा इनकम प्राप्त होता है। साल 2025 में युजवेंद्र चहल IPL मैच के दौरान पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे तथा इसके लिए पंजाब टीम्स ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपय में ख़रीदा है।

क्रिकेट के अलावा युजवेंद्र चहल विज्ञापनों के ज़रिए भी अच्छा खास इनकम करते है। वहीं युजवेंद्र चहल भिबो, नाइक, बूम 11 तथा फेंटा जैसे ब्रांडस का विज्ञापन करते हुए नज़र आते है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी:
युजवेंद्र चहल और धन श्री वर्मा की शादी आज से लगभग चार साल पहले 22 दिसम्बर 2020 को हुई। शादी का समारोह दिल्ली में धूम-धाम से किया गया था तथा शादी के क़रीब 51 महीने बाद इन दोनों का रिश्ता टूट गया। युजवेंद्र चहल तथा धनश्री वर्मा काफी लम्बे समय से दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफ़ॉलो कर दिया था। जिससे लोगों को यह शंका होने लगी कि दोनों के रिश्ते में मन-मुटाव चल रहा है।

धनश्री वर्मा का फैशन और डांसिंग स्टाइल क्यों है सोशल मीडिया पर वायरल?
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक डांसर, कोरियोग्राफर तथा डेंटिस्ट भी है। धनश्री वर्मा डॉक्टरी की पढ़ाई की हुई है। लेकिन धनश्री वर्मा को बचपन से ही डांस करने का काफी शौक था जिसके कारण इन्होंने अपना करियर एक डांसर के रूप स्थापित की है। धनश्री वर्मा अपने इसी टैलेंट को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने लगी तथा साल 2017 में इन्होंने अपना यूट्यूब चैनेल बनाया जिससे वह धीरे-धीरे फेमस हो गई।
सोशल मीडिया पर धन श्री वर्मा एक जाना-माना नाम है तथा यूट्यूब पर इनके 27 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर है। इनके यूट्यूब पर सबसे पॉप्युलर वीडियो Chogada Tara है जिसमें इनके 7 करोड़ से ज़्यादा व्यूज है।
युजवेंद्र चहल की लाइफ स्टाइल:
वर्तमान में युजवेंद्र चहल काफी लग्जरी लाइफ़ स्टाइल जी रहे है। हरियाणा के गुरुग्राम में इनका एक आलीशान घर है तथा इस घर की कीमत करोड़ों में है इसके अलावा इनके पास काफी लग्जरी तथा दमदार कार है जिनमें से पोर्श तथा मर्सिडीज़ जैसी कार शामिल है।
युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 10 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
टॉप 5 ट्रेंडिंग मूवीज जो नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है, जिन्हें आपको मिस नहीं करनी चाहिए
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।