भारतीय टेलीविजन के पॉप्युलर स्टार रूबीना दिलैक तथा इनके पति अभिनव शुक्ला को पति पत्नी और पंगा(Pati Patni Aur Panga Winner) शो का विनर घोषित किया गया है। इस तरह यह जोड़ी पति पत्नी और पंगा की ट्रॉफी अपने नाम की। विनर के रूप में यह जोड़ी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है और फैंस इन्हें लगातार बधाई दे रहे है।
रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ‘सर्वगुण सम्पन्न जोड़ी’ का अवार्ड पाकर काफ़ी खुश है, क्योंकि यह पहली बार है जब दोनों एक साथ मिलकर किसी रियलिटी शो को जीता है।
फिनाले एपिसोड रहा धमाकेदार: Pati Patni Aur Panga Winner
पति पत्नी और पंगा शो का फिनाले एपिसोड काफ़ी धमाकेदार रहा तथा सभी जोड़ियाँ दूल्हा-दुल्हन के रूप में काफ़ी खूबसूरत दिख रहे थे। ऐसे में पूरे शो के दौरान सभी जोड़ियों ने अपने अनोखे किस्से बयाँ किए जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी, इमोशन तथा रिश्ते में हुए उतार-चढ़ाव को बताते हुए अपनी कहानी शेयर किए जो दर्शकों को बेहद भाया।

देबीना-गुरमीत ने दी टक्कर:
पति पत्नी और पंगा के फिनाले एपिसोड का आख़िरी पढ़ाव रूबीना-अभिनव और देबीना-गुरमीत के बीच हुई थी तथा इन दोनों जोड़ी ने एक-दूसरे को ज़बरदस्त टक्कर दी। अंत में अपनी स्ट्रोंग बॉंडिंग और समझदारी से रूबीना-अभिनव ने यह ट्रॉफी अपने नाम की।
काफ़ी उतार-चढ़ाव रहा रूबीना और अभिनव का रिश्ता:
आपको बता दे कि पति पत्नी और पंगा शो से पहले रूबीना दिलैक तथा उनके पति अभिनव शुक्ला ‘बिग बॉस 14’ में पार्टीसिपेट किए थे तथा इस शो के दौरान इनके बीच काफ़ी मन-मुटाव देखने को मिला, यहाँ तक कि ये दोनों एक-दूसरे से तलाक़ लेने वाले थे। लेकिन आपसी उलझनों को सुलझाते हुए दोनों ने यह फ़ैसला लिया कि वो अलग नहीं होंगे। इस तरह ‘पति पत्नी और पंगा’ शो के दौरान फिर से इन दोनों की बेहतरीन लव स्टोरी देखने को मिली।

वर्तमान में रूबीना दिलैक दो जुड़वा बेटियों के पैरेंट्स है तथा इनकी दोनों बेटी काफ़ी क्यूट है। अक्सर रूबीना अपनी बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर फ़ोटो तथा वीडियोज शेयर करती रहती है।
पति पत्नी और पंगा शो के बारे में:
पति पत्नी और पंगा कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाली सबसे पॉप्युलर रियलिटी शो में से एक है। ऑडियंस द्वारा इस शो को काफ़ी पसंद किया गया, इतना ही नहीं हर हफ़्ते इस शो की टीआरपी अन्य टेलीविजन शो की तुलना में काफ़ी अधिक थी। 02 अगस्त 2025 से इस नए रियलिटी शो की शुरुआत हुई थी तथा बिल्कुल नए अंदाज़ से पेश किया गया यह शो एक नई चुनौतियां, रोमांस तथा ड्रामा से भरपूर थी।
टीआरपी में बढ़ोतरी:
पति-पत्नी और पंगा प्रत्येक शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा था। कलर्स टीवी के साथ-साथ यह शो ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर भी दिखाया गया, इतना ही नहीं इस शो को जियो हॉट स्टार पर भी स्ट्रीम किया गया, जिससे शो की टीआरपी में काफ़ी उछाल देखने को मिला।

पति पत्नी और पंगा शो को सोनाली बंद्रे और मुनववर फ़ारूक़ी ने मिलकर होस्ट किए तथा इस शो की कंटेस्टेंट्स की बात करे तो रूबीना दिलैक तथा उनके पति अभिनव शुक्ला के अलावा हिना खान और रॉकी जैसवाल, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, गीता फोगाट और पवन कुमार, कॉमेडियन सुरेश लहरी और इनकी पत्नी, इशा मालवीय और अभिषेक कुमार, गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी जैसे कई कलाकर इस शो में नज़र आए।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
वाराणसी फिल्म से महेश बाबू का फ़र्स्ट लुक आया सामने(Mahesh Babu Varanasi Teaser Out)
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

