टॉप 5 ट्रेंडिंग मूवीज जो नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है, जिन्हें आपको मिस नहीं करनी चाहिए

आज के इस आधुनिक दौर में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म दर्शकों के लिए बेहद ही खास तथा मजेदार बनता जा रहा है क्योंकि यहाँ पर मनोरंजन के लिए एक नहीं बलकी कई सारे फ़िल्में दस्तक दी है, जिसे आप घर बैठे इस फिल्म का लुफ़्त उठा सकते है। यूज़र्स तथा दर्शकों को ओटीटी पर रिलीज होने वाली फ़िल्मों का बड़ी बेशब्री से इंतेजार रहता है।

नेटफ्लिक्स एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहां आप फ़िल्मों के साथ-साथ वेब सीरिज़ भी आसानी से देख सकते है। इसके लिए आपको कहीं बहार जाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। वीकेंड पर आप अपने पूरे परिवार तथा बच्चों के साथ फिल्म का मज़ा ले सकते है। तो आइए जानते है कि नेटफ्लिक्स पर अभी कौन सी फिल्म ट्रेंड कर रही है।

Netflix Top 5 Trending Movies:

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म का नाम रिलीज डेट
Emergency (इमरजेंसी)17 मार्च, 2025
Nadaaniyaan (नादानियाँ)07 मार्च, 2025
Azaad(आज़ाद)14 मार्च, 2025
Thandel (थंडेल)07 मार्च, 2025
Pushpa 2 (पुष्पा 2)30 जनवरी, 2025

Emergency(इमरजेंसी):

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मूवी इमरजेंसी है। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इसी साल सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। हालाँकि यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ओटीटी पर रिलीज होते ही इमरजेंसी फिल्म दर्शकों को बेहद भा रही है।

टॉप 5 ट्रेंडिंग मूवीज जो नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है

पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित फिल्म इमरजेंसी को सिनेमा घरों में रिलीज कराने कर लिए कंगना रनौत को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। लंबे समय तक कंट्रोवर्सी में रहने के बाद इमरजेंसी फिल्म बड़े पर्दे पर आई और यह फ़्लॉप साबित हुई।

बड़े पर्दे पर रिलीज के ठीक दो महीने बाद ही इमरजेंसी फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 17 मार्च को स्ट्रीम किया गया। यह एक मल्टी स्टारर मूवी है जिसमें कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े तथा अन्य बेहतरीन कलाकार अपने किरदार को निभाते हुए नज़र आते है। इंदिरा गांधी के रूप में कंगना रनौत का किरदार काफी कमाल का है तथा इस फिल्म के डायरेक्टर खुद कंगना रनौत ही है। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 60 करोड़ रुपय में बनकर तैयार हुई थी।

Nadaaniyaan(नादानियाँ):

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई दूसरी फिल्म नादानियाँ है तथा इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की जोड़ी देखने को मिल रही है। नादानियाँ इब्राहिम अली खान की डेब्यु फिल्म है और इसे सिनेमा हॉल के बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज किया गया है।

टॉप 5 ट्रेंडिंग मूवीज जो नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है

कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र तथा स्टूडेंट लाइफ से जुड़ी फिल्म नादानियाँ को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। नादानियाँ फिल्म दर्शकों को थोड़ी फीकी लग रही है क्योंकि इस फिल्म में ‘कुछ-कुछ होता है’ का कुछ सीन्स दोबारा से रिजनरेट किया गया है। नादानियाँ फिल्म में सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दिया मिर्ज़ा तथा जुगल हंसराज अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे है।

Azaad(आज़ाद):

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आज़ाद फिल्म में लीड रोल में नज़र आ रही है इसके अलावा इस फिल्म में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन है। आज़ाद फिल्म साल 2025 में जनवरी को रिलीज हुई थी तथा यह फिल्म दोनों ही स्टार के लिए डेब्यु फिल्म है जो अब ओटीटी पर धमाल मचा रही है।

टॉप 5 ट्रेंडिंग मूवीज जो नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है

आज़ाद फिल्म की कहानी 1920 के दशक से जुड़ी हुई है। जहां अंग्रेज एक लालची ज़मींदार के साथ मिलकर गरीब जनता पर जुल्म करता है। आज़ाद फिल्म का पॉप्युलर गाना उई अम्मा काफी ट्रेंडिंग हुआ था तथा इस गाने पर कई रील्स भी बने थे। आज़ाद फिल्म को 14 मार्च को ऑनलाइन यानि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया।

Thandel(थंडेल):

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म थंडेल एक साउथ मूवी है तथा इस फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी लीड रोल निभाते हुए नज़र आ रहे है। थंडेल फिल्म में रोमांस के साथ-साथ फिल्म में शानदार एक्शन भी देखने को मिल रही है। थंडेल मछुआरे से जुड़ी एक सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। राजू(नागा चैतन्य) और सत्या(साई पल्लवी) का रोमांस थंडेल फिल्म में दर्शकों को बेहद भा रही है।

टॉप 5 ट्रेंडिंग मूवीज जो नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है

Pushpa 2(पुष्पा 2):

रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ओटीटी पर धमाल मचा रही है। सिनेमा हॉल में पुष्पा 2 फ़िल्मों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन था और अब ओटीटी पर भी यह दर्शकों को बेहद भा रही है। ‘पुष्पा 2 फिल्म में अल्लू अर्जुन का किरदार एक्शन से भरपूर है जिसके कारण सिनेमा हॉल में यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और अब नेटफ्लिक्स पर भी धमाल मचाती हुई नज़र आ रही है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

अक्षय कुमार की स्काई फ़ोर्स ओटीटी पर कब आएगी? जानें इसकी रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म(Sky Force OTT Release Date)

सिंगल फादर के रूप में अभिषेक बच्चन ‘बी हैप्पी’ फिल्म में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किए है. जाने ‘बी हैप्पी’ फिल्म की कहानी, कलाकार एवं…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

विक्रम चियान

Veera Dheera Sooran 2 OTT Release Date 2025: चियान विक्रम की...

0
Veera Dheera Sooran 2 OTT Release Date 2025: वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो तमिल के साथ-साथ हिंदी, मलयालम,...