बीते दिन बिग बॉस 19 में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए थे जिनमें से सबसे खास गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला थी। आकांक्षा चमोला बिग बॉस के घर अपने पति से मिलने पहुंची थी, ऐसे में गौरव अपनी पत्नी को देख काफी खुश हुए।
भारतीय टेलीविज़न के चहिते स्टार गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में अपने शांत स्वभाव तथा गेम प्लानिंग के लिए काफी फेमस हो रहे है। ऐसे में ऑडियंस तथा दर्शकों द्वारा गौरव को काफी प्यार मिल रहा है। जैसे-जैसे गौरव की पॉपुलारिटी बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे इनकी पत्नी आकांक्षा चमोला को लेकर दर्शकों के बीच दिलचस्पी बढ़ गई है। ऐसे में हर कोई इनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड किया जा रहा है कि आखिरकार सोशल मीडिया पर आकांक्षा चमोला क्यों चर्चा का विषय बनी हुई है? तो आइये जानते है गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला के बारे में डिटेल से।

तीन महीने बाद आकांक्षा की मुलाक़ात गौरव खन्ना से :
बिग बॉस 19 के घर में लगभग तीन महीने बाद गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा से मिले तथा एक-दूसरे से ग्ले मिलते हुए दोनों आपस में खूब सारी बातें की, इस तरह बिग बॉस के घर में इन कप्ल्स ने अपनी रोमांटिक पल को ओर भी यादगार बना दिया।
आकांक्षा चमोला कौन है?(Gaurav Khanna Wife Akanksha)
आकांक्षा चमोला का जन्म 18 जनवरी 1991 को हुआ। वर्तमान में आकांक्षा का उम्र 34 वर्ष है, वहीं गौरव अपनी पत्नी आकांक्षा से उम्र में नौ साल बड़े है। मुंबई से ताल्लुक रखने वाली आकांक्षा कॉमर्स से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

आकांक्षा चमोला एक टीवी एक्ट्रेस है, इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में ‘स्वारिगिनी’ सीरियल से की तथा इस सीरियल से इन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई। उसके बाद आकांक्षा ‘भूति’ और ‘भाग्य लक्ष्मी’ जैसे सीरियल में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आई। इसके अलावा आकांक्षा ‘कैन यू सी मी’ सीरियल में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को काफी एंटरटेन की।
सोशल मीडिया पर आकांक्षा क्यों छाई:
साल 2016 में आकांक्षा चमोला ने गौरव खन्ना के साथ शादी की तथा शादी का यह समारोह गौरव के घर कानपुर में आयोजित किया गया था। करीब नौ साल से दोनों एक-दूसरे के साथ है लेकिन अभी भी ये पैरेंट्स नहीं बने जिसके कारण आज ये सुर्खियों में बने हुए है।

गौरव खन्ना ने बिग बॉस के शो पर अपनी पत्नी के बारे में बताते हुए काफी पर्सनल बातें भी शेयर की है, इनहोने यह कहा कि इनकी पत्नी अभी माँ नहीं बनना चाहती है।
आकांक्षा चमोला से जुड़ी रोचक बातें:
आकांक्षा चमोला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स है तथा अक्सर आकांक्षा अपने पति गौरव के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है, ऐसे में इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्युज आते है।
आकांक्षा चमोला को ट्रेवलिंग करना काफी पसंद है तथा अक्सर आकांक्षा अपने पति के साथ टूर शेयर करती रहती है इसके अलावा आकांक्षा को पालतू जानवर से भी काफी लगाव है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Pati Patni Aur Panga Winner: रूबीना-अभिनव बने विनर, अपने नाम की ‘पति पत्नी और पंगा’ की ट्रॉफी
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

