HomeCelebrityयश का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार, नेटवर्थ, घर के बारे में (Biography...

यश का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार, नेटवर्थ, घर के बारे में (Biography of Yash) (2024)

(rocking star yash, rocking star yash real name, toxic movie rocking star yash, rocking star yash photos, rocking star yash birthday, rocking star yash age, rocking star yash wife,rocking star yash upcoming movies, rocking star yash next movie, rocking star yash net worth, rocking star yash height, rocking star yash birthday date, rocking star yash house, when is rocking star yash birthday, rocking star yash date of birth, rocking star yash house location, rocking star yash movies, rocking star yash kgf 2, rocking star yash full name, rocking star yash family, rocking star yash sister, rocking star yash family photos, rocking star yash first movie )

रॉकिंग स्टार यश का जीवन परिचय- कन्नड़ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रॉकिंग स्टार यश आज भारतीय फिल्म सिनेमा के बेहतरीन एक्टर में से एक है तथा KGF फिल्म में अपने अभिनय से यश ने प्रसिद्धि पायी। KGF फिल्म में रॉकी भाई के नाम से प्रसिद्ध यश, का असली नाम नवीन कुमार गौडा है, तथा यश का जन्म 8 जनवरी, 1986 को कर्नाटक में हुआ, तथा यश ने अपना बचपन मैसूर में बितायें और मैसूर में रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी की तथा यश को बचपन से ही एक्टिंग का शोक था।

रॉकिंग स्टार यश का जीवन परिचय (Rocking Star Yash Biography ):

नाम यश
वास्तविक नाम नवीन कुमार गौडा
जन्म 8 जनवरी, 1986
जन्म स्थान हसन, कर्नाटक
शिक्षा 12वीं पास
नागरिकताभारतीय
गृह नगर बैंगलुरु
पेशा अभिनेता
राशि मकर
फिल्म डेब्यु जंबाडा हुडुगी(2007)
hobbies क्रिकेट खेलना, किताबें पढ़ना तथा लिखना
Net Warth 38 करोड़ रुपय

जाने रॉकिंग स्टार यश कितने पढ़े-लिखे हुए है (Rocking Star Yash Qualification):

यश ने अपनी स्कूली शिक्षा मैसूर के महाजन हाई स्कूल से पूरी की, तथा 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने अपने सपने को पूरे करने के लिए एक्टिंग की ओर कदम बढ़ाये, तथा इन्होंने बैंगलुरु के केएलई कॉलेज से एक्टिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी कियें।

यश का हाइट (Yash Ka Height):

यश की हाइट 5’11” यानि 180 सेंटीमीटर है।

यश का जन्मदिन (Rocking Star Yash Birthday):

यश का जन्म 8 जनवरी, 1986 को कर्नाटक में हुआ, तथा ये अपना जन्मदिन अपने परिवार तथा बच्चों के साथ मिलकर मनाते है, तथा साल 2024 में यश का वर्तमान उम्र 38 साल है।

यश की फैमली (Yash Ki Family):

यश के पिता का नाम अरुण कुमार है, जो एक बस ड्राइवर है तथा इनकी माँ का नाम पुष्पा है, जो एक हाउस वाइफ है, तथा इसके अलावा इनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम नंदनी है, तथा नंदनी शादी-शुदा और एक बच्चे की माँ है।

पिता अरुण कुमार गौडा
माता पुष्पा गौडा
बहन नंदनी
पत्नी राधिका पंडित
बच्चे बेटी- आयरा
बेटा- यथर्व

रॉकिंग स्टार यश के पिता (Rocking Star Yash Father):

यश एक मिडिल क्लास परिवार से तालुक रखते है तथा इनके पिता एक बस ड्राइवर है, तथा यश के सुपर स्टार बनने के बावजूद भी इनके पिता को अपना काम करना काफी पसंद है तथा इनके पिता अभि भी एक बस ड्राइवर के रूप में कार्य करते है। इनके पिता का मानना है कि यश ने जो कुछ भी हासिल किया है मेरे इस काम की वजह से ही आज वह एक सुपर स्टार बना है, इसलिए मुझे बस ड्राइवर के रूप में काम करना पसंद है।

यश की पत्नी (Yash Ki Wife):

यश की पत्नी का नाम राधिका पंडित है, तथा राधिका भी कत्रर फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री है तथा इन दोनो की मुलाक़ात ‘नंदागोकुला’ के सेट पर हुई थी तथा इन्होंने कई सीरियल में एक साथ काम किये और उसके बाद साल 2008 में ‘मोगिगना मनसू’ फिल्म में एक साथ नजर आयें तथा इसके बाद इन्होंने कई फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुये नजर आयें, तो इस दौरान इन दोनो की दोस्ती काफी गहरी हुई तथा यह दोस्ती ही प्यार में बदल गई, तथा 9 दिसम्बर 2016 को यश ने राधिका से शादी की।

रॉकिंग स्टार यश का जीवन परिचय
image source instagram

यश के बच्चे का नाम (Rocking Star Yash Children):

रॉकिंग स्टार यश की बेटी का नाम आयरा है तथा आयरा दिखने में काफी क्यूट तथा खूबसूरत है, तथा यश और राधिका के बेटे का नाम यथर्व है तथा यथर्व अपनी बहन से एक साल के छोटे है और अक्सर भाई बहन(आयरा तथा यथर्व) आपस में मस्ती करते हुये नज़र आते है।

यश का फिल्म डेब्यु:

यश ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो के जरिये किये, तथा साल 2004 में यश टेलीविजन सीरियल नंद गोकुला में बलराम की भूमिका निभाते हुये नजर आयें। उसके बाद यश ‘उत्तरायण’ सीरियल में दिखाई दियें, तथा इस दौरान शुरुआती समय में यश को काफी स्ट्रगल करना पड़ा, और साल 2007 में यश ने ‘जंबाडा हुडुगी’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की, तथा इस फिल्म में यश के साथ ‘जय आकाश तथा प्रिया’ मुख्य भूमिका निभाती हुइ नजर आई,

फिल्म जंबाडा हुडुगी
निर्देशक प्रिया हसन
स्टार कास्ट जय आकाश, यश, प्रिया हसन रमेश भट्ट
संगीतकार राजेश रामनाथ
राइटर श्रीनिवास कौशिक
रिलीज डेट 15 जून, 2007

यश का फिल्मी सफर:

  • साल 2008 में यश की ‘मोगिना मनसु’ फिल्म आई, तथा इस फिल्म में यश अपनी ही पत्नी राधिका पंडित के साथ नजर आयें। तथा यह फिल्म हिट हुई, और इस फिल्म के लिए यश को फिल्म फेयर का अवार्ड मिला, तथा इसी साल इनकी रोमांटिक फिल्म ‘रॉकी’ आई, तथा रॉकी फिल्म में यश बियांका देसाई के किरदार में दिखाई दियें,
  • साल 2010 में इनकी कॉमडी फिल्म ‘मोडालासाला’ आई तथा इस फिल्म में यश के साथ भामा मुख्य किरदार में दिखाई दी, तथा इस फिल्म में यश कार्तिक का रोल निभाते हुये नज़र आये और यह फिल्म हिट रही,
  • साल 2011 में क्राइम तथा एक्शन से भरपूर फिल्म राजधानी आई, तथा यह फिल्म दर्शकों को पसंद नही आई, इस तरह यश की यह फिल्म असफल रही।
  • साल 2012 में यश की तीन फिल्म रिलीज हुई, पहली फिल्म ‘लकी’ तथा दूसरा फिल्म ‘जानू’ और तीसरी फ़िल्म ‘ड्रामा’ आई, तथा इस तरह यश एक अभिनेता के रूप में अपने आप को साबित क़िये।

KGF: Chapter 1

साल 2018 में यश की ब्लॉक बस्टर फिल्म KGF: Chapter 1 रिलीज हुई, प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म कत्रर सिनेमा की सबसे मंहगी फिल्म थी, तथा साल 2018 में KGF फिल्म यश को सुपर स्टार बना दिया, तथा यह फिल्म सबसे पहले कत्रर भाषा में रिलीज की गई थी, लेकिन दर्शकों की अधिक लोकप्रियता के कारण इस फिल्म को हिंदी, तमिल, ,मलयालम तथा अन्य कई भाषाओं में डब किया गया।

KGF: Chapter 1 फिल्म हिट होने के बाद फैंस यश को रॉकिंग स्टार नाम से बुलाते है, तथा KGF फिल्म के सक्सेस के बाद इनकी क़िस्मत ही बदल गई, तथा यह एक अभिनेता से भारत के सुपर स्टार बन गये तथा लोग बेशब्री से इनके दूसरे पार्ट का इंतेजार क़िये।

KGF: Chapter 2

यश के फैंस तथा दर्शक KGF: 2 का बेशब्री से इंतज़ार कर रहे थे, तथा KGF: Chapter 2 14 अप्रेल 2022 को रिलीज हुई, तथा इस फिल्म में यश के साथ संजय दत्त तथा रवीना टंडन भी अहम भूमिका निभाते हुये नजर आयें, KGF: Chapter 2 फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई करने लगी, तथा पूरे वर्ल्ड वाइड में 10 बिलियन का कलेक्शन किया गया, तथा इस फिल्म के बाद से यश को रॉकी भाई के नाम से लोग जानने लगे, तथा KGF: Chapter 2 फिल्म के डायलॉग काफी फेमस हुये थे, और अब वर्तमान में दर्शकों को KGF: Chapter 3 फिल्म का इंतेजार बेशब्री से कर रहे है। केजीफ 2 फिल्म के कुछ डायलोग :

यश की Toxic Movie:

KGF फिल्म की ज़बरदस्त सफलता के बाद इनकी अगली फिल्म ‘टॉक्सिक'(Toxic) आने वाली है, तथा टॉक्सिक फिल्म के निर्देशक गीतू मोहन दास है, तथा साई पल्लवी इस फिल्म में लीड रोल निभाते हुये नज़र आयेगी, तथा Toxic फिल्म का टीज़र यश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर क़िये थे।

यश की शानदार मूवी (Yash Ki Movies):

रिलीज डेटफिल्म का नामस्टार कास्ट
2007 Janbaada Hudugi Priya Hassan, Jai Akash
2008Mogina Mansu Radhika Pandit, Shuba Punja
2010LuckyDivya Spandana, Sharan
2011 RaajadhaaniPrakash Raj, Chetan Chandra
2011KiraathakaOviya, Sanketh kashi
2012Jaanu Deepa Sannidhi, Ravi Verma
2012ModalasalaBhama Kurup, Tara
2012DramaRadhika Pandit,
2013Googly Kriti Kharbanda, Pawan Wadeyar
2013Raja HuliMeghana Raj
2014GajakesariAmulya, Anant Nag
2014Mr. And Mrs. RamchariRadhika Pandit, Achyuth kumar
2015Masterpiece Shanvi Srivastava, Suhasini
2016Santhu Straight ForwardRadhika Pandit
2018K.G.F: Chapter 1Srinidhi Shetty, Anant Nag
2022K.G.F: Chapter 2Sanjay Dutt, Raveena Tandon

यश की आने वाली मूवी (Yash Ki Upcoming Movies):

फिल्म का नाम रिलीज डेट डायरेक्टर
Toxic December, 2024Geethu Mohandas
KGF Chapter 3 2025prasanth Neel
Ramayan 2025Nitesh Tiwari
Googly 22026Pawan Wadeyar

जाने रॉकिंग स्टार यश से जुड़ी दिलचस्प बातें:

  • यश को बचपन से ही एक एक्टर बनने का शौक था, तथा इन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान ही एक्टिंग सीखी तथा इस एक्टिंग के जरिये ही आज यश एक सुपर स्टार बन गया तथा इसके अलावा स्कूल में पढ़ाई के दौरान यश डिलीवरी बॉय का काम किया करता था,
  • यश काफी भले तथा परोपकारी इंसान है, तथा इन्होंने लोगों की स्वास्थ्य तथा पशु की कल्याण के लिए एक फ़ाउंडेशन खोला है, जिसका नम्म ‘यश मार्ग फ़ाउंडेशन’ है, तथा इस फ़ाउंडेशन के जरिये जरुरत मंदो लोगों की मदद की जाती है।
  • यश और राधिका ने एक साथ क़रीब तीन फ़िल्मों में एक साथ काम कियें।
  • यश को गाने का काफी शौक है तथा इन्होंने कई कत्रर फ़िल्मों में अपनी आवाज़ भी दियें।

यश का इंस्टाग्राम (Rocking Star Yash Instagram):

यश एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा ये अपने फैमली तथा बच्चों के साथ इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर करते रहते है और इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्यूज होते है तथा इनके इंस्टाग्राम अकांउट पर 13 मिलियन से ज़्यादा फ़ालोअरर्स है।

यश का सोशल नेट्वर्क (Yash Ka Social Network):

Instagram @thenameisyash
Twitter @TheNameIsYash
Facebook Yash

यश का घर:

यश का घर बेंगलुरु के पॉश इलाके में स्थित है, तथा साल 2021 में इन्होंने अपना एक नया घर लिया तथा इनका यह घर काफी आलीशान है, इनके घर की बालकनी काफी खूबसूरत है, और इनकी बालकनी से बेंगलुरु शहर का व्यू काफी खूबसूरत दिखता है, इसके अलावा यश तथा इनकी पत्नी राधिका को भगवान पर काफी आस्था है, तथा इनके घर में मंदिर तथा पूजा स्थान अलग से बना हुआ है, तथा त्योहार के दौरान अक्सर ये अपने घरों में भगवान के सामने शीश झुकाते हुए नजर आते है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ यश के घर की कीमत 6 करोड़ रुपय है,

यश का नेट वर्थ (Yash Ka Net Warth):

यश एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ कई विज्ञापन भी करते हुये नज़र आये तथा इस विज्ञापन के जरिये भी अछी खाशी कमाई करते है इसके अलावा यश के पास काफी खूबसूरत गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें से रेंज रोवर, ऑडी क्यू 7, मर्सिडीज़ गाड़ी शामिल है, तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ यश का नेट वर्थ 38 करोड़ रुपय है।

यश को मिले

अवार्ड:

  • साल 2009 में ‘मोगिना मनसु’ फिल्म के लिये सर्व्श्रेस्ठ अभिनेता के रूप में यश को दक्षिण फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया।
  • 2015 में ‘मिस्टर एंड मिसेज रामचारी’ फिल्म के लिए यश को फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया तथा इसी साल यश ने SIIMA अवार्ड अपने नाम कियें।
  • 2016 में यश को ‘जी कत्रर दशकदा संभ्रम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
  • 2019 में KGF Chapter 1 के लिए यश को SIIMA पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

आशा है कि आने वाले समय में यश और अच्छा काम करेंगे एवं आने वाले फ़िल्मों के लिए Rocking Star Yash को हार्दिक शुभकामनाएँ।

इसे भी जानें :

1-Ranveer Singh: रणवीर सिंह की सुपरहिट फ़िल्में, नेटवर्थ, हाईट, जीवनी एवं परिवार के बारें में।

2-Durga Puja 2024: जानें दुर्गा पूजा की पौराणिक कथा, तिथि, महत्व, दुर्गा पूजा पर निबंध एवं कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा के बारे में।

3-अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय : IRS अधिकारी से दिल्ली के मुख्यमंत्री तक का सफर।

4-कारक किसे कहते हैं, जानें कारक की परिभाषा, शुद्ध प्रयोग, चिन्ह, भेद, उदाहरण, प्रकार की सम्पूर्ण जानकारी। (karak kise kahate hain aur uske bhed)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments