विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। 10 अक्टूबर के दिन पूरे दुनिया भर के लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। इस दिन पूरी दुनिया में ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाता है जिससे लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो सकें एवं इस संबंध में खुल कर चर्चा कर सके।
2025 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब है?
2025 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर, दिन- शुक्रवार को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस क्यों मनाया जाता है?
मानसिक स्वास्थ्य सही रहने पर ही सबका भला हो सकता है एवं प्रायः लोग मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा न के बराबर करते हैं, जबकि विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार दुनिया में हर 8 में से 1 व्यक्ति मानसिक रोग से पीड़ित हैं। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षित रहने के कारण आज विश्व में लाखों लोग एंजाइटी, बाइपोलर डिसओर्डर, डिप्रेसन, सिज़ोफ्रेनिया जैसे मानसिक बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का थीम
विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विश्व के सभी लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को थीम जारी किया जाता है। वर्ष 2023 की थीम- “Mental health is a universal human right” ( ‘मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है’)
इस थीम में गंभीर मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों जैसे कि तनाव, मानसिक बीमारी, अवसाद, चिंता से संबंधित विषय होते हैं। डब्ल्यूएचओ मानसिक स्वास्थ्य को एक सार्वभौमिक मानव अधिकार मानते है।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का इतिहास
वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों पर संक्षिप्त दृष्टि
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के दिन लोगों को क्या करना चाहिए ?
- इसकी शुरुआत मानसिक स्वास्थ्य के बारे में स्वयं को शिक्षित करके करें।
- मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की गहरी समझ हासिल करने के लिए किताबें पढ़ें, सेमिनार में भाग लें या ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में शामिल हों, खुली बातचीत को प्रोत्साहित करें।
- यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहा है, तो अपना सहयोग दें।
- सेल्फ़ केयर का अभ्यास करके अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें जो आपको खुशी और आराम दें।
- मानसिक स्वास्थ्य देखभाल पहुंच में सुधार के लिए स्थानीय और वैश्विक प्रयासों में भाग लें। मानसिक स्वास्थ्य सुधार की दिशा में काम करने वाले संगठनों से जुड़ें या उनका समर्थन करें।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का महत्व:
रोचक जानकारियाँ-
1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।
3-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।
5-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।