कौन है रोशनी वालिया? जो सुपर स्टार अजय देवगन की फिल्म से कर रही बॉलीवुड में एंट्री।

सन ऑफ़ सरदार 2 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली रोशनी वालिया इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है, इस तरह ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ फिल्म से रोशिनी वालिया बॉलीवुड में डेब्यु करने जा रही है। फैंस तथा यूज़र्स रोशिनी वालिया से सम्बंधित जानकारी तथा इनके बारे में डीटेल से जानना चाह रहे है जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड किया जा रहा है।

रोशनी वालिया कौन है?

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने वाली रोशनी वालिया अब बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने को तैयार है तथा सुपर स्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ से रोशनी वालिया एंट्री करने जा रही है। रोशिनी वालिया का जन्म 20 सितंबर 2001 को हुआ। वर्तमान में रोशिनी वालिया का उम्र 23 वर्ष है तथा इतनी कम उम्र में ही रोशनी एक बड़ी मुकाम हासिल कर रही है, जो इनके करियर की पत्थर की लकीर साबित होने जा रही है।

कौन है रोशनी वालिया

रोशनी वालिया- करियर की शुरुआत:

मात्र 7 साल के उम्र में ही रोशिनी वालिया ने अपने करियर की शुरुआत की थी तथा इतनी छोटी उम्र में रोशनी एडवरटाइजमेंट करती हुई नज़र आई थी। साल 2012 में रोशनी ‘मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की’ सीरियल में दिखाई दी, उसके बाद ‘माई फ़्रेंड गणेशा 4’ में दिखाई दी।

रोशिनी वालिया ‘वालिका वधू’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘महाराणा प्रताप’ तथा ‘ये वादा रहा’ जैसे कई पॉप्युलर शोज़ में काम कर चुकी है। इसके अलावा रोशनी कई टीवी सीरियल्स तथा वेब सीरिज़ में भी अपनी जलवा बिखेर चुकी है और अब ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है।

रोशनी वालिया ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ से करेगी एंट्री:

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ रोशिनी वालिया की पहली फिल्म है तथा इस फिल्म को लेकर रोशनी काफी एक्साइटेड है। ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉंच इवेंट के दौरान रोशिनी इमोशनल होती हुई नज़र आई तथा इस दौरान वह यह कही कि इतने बड़े स्टार्स के साथ मुझे पहली बार काम करने का मौका मिला है तथा यह मेरे लिए सपने का सच होने जैसा है। अब देखना यह है कि रोशिनी वालिया अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना पाती है या नहीं।

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ साल 2012 में आई फ़िल्म ‘सन ऑफ़ सरदार’ का सिक्वल है। ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में अजय देवगन तथा रोशिनी वालिया के अलावा मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा तथा रवि किशन जैसे कई बड़े स्टार्स शामिल है। ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ कॉमेडी, एक्शन तथा फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म है।

सोशल मीडिया पर रोशिनी वालिया की पॉप्युलैरिटी:

रोशिनी वालिया भारतीय टेलिविज़न की जानी मानी एक्ट्रेस है तथा सोशल मीडिया पर रोशिनी वालिया के कई चाहने वाले है। सोशल मीडिया पर रोशिनी वालिया काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 3 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा यूज़र्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फ़ॉलो करते है। युवाओं के बीच रोशिनी वालिया काफी पॉप्युलर क्रीएटर में से एक है।

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ कब होगी रिलीज:

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा किए है तथा फिल्म का डायरेक्शन अजय देवगन के प्रोडक्शन के तहत किया गया है। ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। अब देखना यह है कि ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ फिल्म दर्शकों को कितनी भाँति है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही है ताबड़ तोड़ कमाई।

“अभिनेता से सांसद तक: रवि किशन की जिंदगी का दिलचस्प फिल्मी सफरनामा”

काजोल: बॉलीवुड की सिंपल और सुपरहिट क्वीन।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

pati patni aur panga

Pati Patni Aur Panga: पति पत्नी और पंगा शो में कपल्स...

0
कलर्स टीवी पर दस्तक देने वाली एक नई रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा एक अलग केमिस्ट्री और मजेदार खेल के साथ टेलीकास्ट किया जा...