वॉर 2 का दूसरा गाना “जनाब-ए-आली” का टीजर हुआ रिलीज, ऋतिक और एनटीआर की शुरू हुई डांस वॉर।(Janaab e Aali Song)

Janaab e Aali Song: इन दिनों ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है, ऐसे में वॉर 2 फिल्म का दूसरा सॉन्ग ‘जनाब ए अली’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। इस टीज़र में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का डांस काफी धमाकेदार नजर आ रहा है।

जनाब-ए-आली सॉन्ग में दोनों के बीच डांस बैटल फैंस की धड़कनों को ओर भी तेज कर दिया है। वॉर 2 फिल्म में ऋतिक और एनटीआर ना सिर्फ़ एक-दूसरे से जंग लड़ेंगे बल्कि इन दोनों के बीच डांसिंग वार भी होने वाला है, जो काफी मजेदार प्रतीत हो रहा है। नए स्ट्रेटेजी के साथ इस गाने को ऑन लाइन रिलीज नहीं किया जाएगा, बल्की इस गाने की पूरी झलक सिनेमा घरों में ही प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि ऑडियंस जनाब-ए-आली गानें का भरपूर मज़ा ले सके।

जनाब-ए-आली सॉन्ग सोशल मीडिया पर मचा रही खलबली: (Janaab e Aali Song)

अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा गाए गए यह गाना सोशल मीडिया पर खलबली मचा रही है। फूल एनर्जी के साथ दोनों सुपर स्टार डांस करते हुए नज़र आ रहे है और साथ ही साथ दोनों अपने स्टाइलिश लुक में काफ़ी हैंडसम भी दिखाई दे रहे है। जनाब-ए-आली सॉन्ग का म्यूज़िक प्रीतम ने दिए है। वहीं सचेत टंडन और साज भट्ट ने इस गाने को काफी बेहतरीन तरीक़े से गाए है। जनाब-ए-आली सॉन्ग के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है तथा सॉन्ग का कोरियोग्राफ़ बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने की है।

Janaab e Aali Song

जनाब-ए-आली से पहले वॉर 2 फिल्म का पहला गाना आवन-जावन रिलीज किया गया था तथा इस गानें में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के बीच रोमांस से भरपूर कैमिस्ट्री देखने को मिली थी।

जनाब-ए-आली सॉन्ग के लिए अपनाई गई स्ट्रेटेजी:

डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने जनाब-ए-आली सॉन्ग के लिए एक बढ़िया पैंतरा अपनाया है। उन्होंने यह फैसला किया है कि जनाब-ए-आली का पूरा गीत ऑनलाइन रिलीज नहीं किया जाएगा बल्कि इस गानें को सिनेमा हॉल में ही पूरा वर्जन दिखाया जाएगा, ताकि सिनेमा प्रेमी सिनेमा घर जाकर इस गानें का लुफ़्त उठा सके, आपको बता दे कि इससे पहले भी आदित्य चोपड़ा ने ऐसा पैंतरा अपना चुके है। जिनमें से (बंटी और बबली) फिल्म का कजरा रे सॉन्ग, (धूम 3) फिल्म का कमली सॉन्ग भी सिनेमा घर में डायरेक्ट रिलीज किया गया था।

वॉर 2 फिल्म के बारे में:

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर का सिक्वल ‘वॉर 2’ है। फिल्म का पहला पार्ट सुपर डुपर हिट हुआ था और बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी और अब सवंत्रता दिवस के मौक़े पर वॉर 2 रिलीज होने जा रहा है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वॉर 2‘ 14 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी तथा वॉर 2 फिल्म का निर्माण यश राज फिल्मस के बैनर तले किया गया है। ‘वॉर 2‘ में कियारा आडवाणी, ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर तथा आशुतोष राणा जैसे बेहतरीन कलाकार नज़र आने वाले है।

आपको बता दे कि सिनेमाघर में वॉर 2 फिल्म के साथ साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। इस तरह बॉक्स ऑफ़िस पर ये दोनों फ़िल्में एक-दूसरे से टकराने वाली है। अब देखना यह है कि कौन सी फिल्म सिनेमा घरों में तहलका मचाती है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षा बंधन पर ट्राई करें ये नई और आकर्षक मेहंदी डिजाइन्स.

War 2 Trailer Out: वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, जिसमें दो सुपर स्टार आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे है।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है। पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

ganesh sthapana 2025

Ganesh Sthapana 2025: जानें इस बार कब है बप्पा के आगमन...

0
Ganesh Sthapana 2025: गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल...