War 2 Box Office Collection Day 4: ऋतिक रोशन और जुनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है। 14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म वॉर 2 ने सिनेमा घरों में कई रिकोर्ड क़ायम करती हुई नज़र आ रही है। इतना ही नहीं ऑडियंस के बीच वॉर 2 फिल्म के प्रति क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में सिनेमा प्रेमी इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड भी दिख रहे है।

सैयारा की ज़बरदस्त कमाई के बाद अब सभी की नज़रें वॉर 2 पर है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म वॉर 2 एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस दौरान वॉर 2 फिल्म को सिनेमा घरों में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है तथा उम्मीद लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित होगी। तो आइए जानते है वॉर 2 फिल्म की चौथे दिन की कमाई कितनी रही??
जन्माष्टमी पर वॉर 2 का कलेक्शन:
जन्माष्टमी जैसे शुभ अवसर पर भी वॉर 2 फिल्म की कमाई में कोई फ़र्क़ नज़र नहीं आया, बल्की फिल्म के रिलीज हुए तीसरे दिन यानि जन्माष्टमी पर भी वॉर 2 ने 33.25 करोड़ रुपय का बिजनेस किया है। वॉर 2 फिल्म के एक्शन, लोकेशन्स, क्लाईमेक्स तथा हाई वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को सिनेमा घरों तक खिचने में काफी कारगार साबित हो रही है।
War 2 Box Office Collection Day 4:
ओपनिंग डे पर ही वॉर 2 ने 52 करोड़ रुपय की शानदार कलेक्शन के साथ धमाकेदार ओपनिंग की है तथा दूसरे दिन 57.35 करोड़ रुपय की कमाई कर, वॉर 2 फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर एक रिकोर्ड क़ायम की, तीसरे दिन यानि शनिवार को 33.25 करोड़ रुपय का कलेक्शन की। रविवार यानी चौथे दिन वॉर 2 मूवी ने 24.37 करोड़ रुपय की कमाई की है। मात्र चार दिन में ही वॉर 2 मूवी ने 170 करोड़ रुपय का नेट कलेक्शन कर चुकी है।
वॉर 2 का कलेक्शन:
Day 1 | 52 करोड़ रुपय |
Day 2 | 57.35 करोड़ रुपय |
Day 3 | 33.25 करोड़ रुपय |
Day 4 | 24.37 करोड़ रुपय |
Total Earning | 170 करोड़ रुपय |
वॉर 2 की बेहतरीन डायरेक्शन:
स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म वॉर 2 है तथा इससे पहले स्पाई यूनिवर्स ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया जा चुका है तथा सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी और अब वॉर 2 फिल्म की बारी है। 400 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म वॉर 2 पूरे वर्ल्ड वाइड में 215 करोड़ रुपय का कलेक्शन कर चुकी है तथा पहले ही वीकेंड पर वॉर 2 फिल्म ने अपनी कमाई का 62 प्रतिशत पूरा कर चुकी है।

वॉर 2 फिल्म की खासियत दो सुपर स्टारों का एक साथ मिलन है तथा इन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए ऑडियंस के बीच ज़बरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जुनियर एनटीआर एक-दूसरे के साथ भिड़ते हुए नज़र आ रहे है। जो पब्लिक को पसंद आ रही है। इस तरह बॉक्स ऑफ़िस पर वॉर 2 फिल्म की दीवानगी अब भी बनी हुई है। साथ ही साथ वॉर 2 में ऋतिक रोशन और कियारा अडवाणी की रोमांस भी देखने को मिल रही है जो पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे है।
वॉर 2 फिल्म की टक्कर:
सिनेमा घरों में वॉर 2 फिल्म की टक्कर साउथ के थलाइवा कहे जाने वाले रजनीकांत की फिल्म कुली से हो रही है तथा ये दोनों फ़िल्में एक साथ सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। इस तरह सिनेमा घरों में इन दोनों मूवी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। अब देखना यह है कि कौन सी फिल्म दर्शकों को कितना भाँति है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
“बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ की धुआंधार ओपनिंग: सुपरहिट या फ्लॉप?”(Coolie Box Office Collection Day 3)
Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।
Shardiya Navratri 2025 Start Date: कब से शुरू होगी शारदीय नवरात्री, जाने शुभ मुहूर्त कब है??
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।