War 2 Trailer Out: ऋतिक रोशन तथा जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 25 जुलाई 2025 यानि आज ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में दो सुपर स्टार आपस में एक-दूसरे के साथ भिड़ते हुए नज़र आ रहे है। वॉर 2 का ट्रेलर 2 मिनट 39 सेकेंड का है तथा ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन की आवाज से होती है। जो अपना काम और अपना पहचान छोड़ एक नए मिशन की शुरुआत में जाते है।

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर का सिक्वल है ‘वॉर 2’। फिल्म के पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ तथा ऋतिक रोशन एक-दूसरे के साथ भिड़ते हुए नज़र आए थे। वॉर साल 2019 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक थी। जिसमें कबीर के रूप में ऋतिक रोशन के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।
वॉर 2 फिल्म का डायरेक्शन:
यशराज फिल्मस के बैनर तले निर्माण किया गया फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। ट्रेलर में हाई लेवल के एक्शन सीन, VFX और शानदार रोमांस देखने को मिल रहा है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर खतरनाक स्टंट करते हुए एक-दूसरे के साथ भिड़ते हुए नज़र आ रहे है। वहीं कियारा अडवाणी एक ऑफिसर के रूप में ऋतिक रोशन के साथ फ़ाइट करती हुई नज़र आ रही है।
आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऋतिक रोशन के करियर का 25 साल हो जाएगा तो इस खुशी के मौक़े पर डायरेक्टर ने ‘वॉर 2’ का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज करने का फैसला लिया। वॉर 2 का ट्रेलर यूट्यूब के ऑफ़िशियल साइड पर सुबह 10 बजे के लगभग रिलीज कर दिया गया है।
तीन भाषाओं में रिलीज होगी वॉर 2:
वॉर 2 ट्रेलर में ऋतिक रोशन फूल एक्शन में नजर आ रहे है और साथ ही साथ कियारा आडवाणी के साथ रोमांस भी करते हुए दिख रहे है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 की कहानी आदित्य चोपड़ा ने लिखी है। ‘वॉर 2’ फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमा घरों में दस्तक देगी, ऐसे में इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। यह फिल्म सिनेमा घरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। अब देखना यह है कि ‘वॉर’ फिल्म की तरह ‘वॉर 2’ दर्शकों के दिलों में जगह बना पाती है या नहीं।
वॉर 2 में आलिया भट्ट की उपस्थिति:
आपको बता दे कि वॉर 2 में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर तथा कियारा अडवाणी के अलावा आलिया भट्ट कैमियों रोल में नज़र आने वाली है। आलिया भट्ट के अलावा शर्वरी तथा अनिल कपूर भी इस फिल्म में अपनी उपस्थिति देंगे।
सिनेमाघरों में ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ एकसाथ:
सिनेमा घरों में ‘वॉर 2’ फिल्म का टक्कर रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से होने वाली है। ये दोनों फिल्म एक साथ सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। अब देखना यह है कि कौन सी फिल्म दर्शकों को कितना भाँति है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।