Visfot Film Review In Hindi- फ़रदीन खान तथा रितेश देशमुख की फिल्म ‘विस्फोट’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। क्राइम तथा थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है तथा इस फिल्म में सस्पेंस के साथ-साथ रोमांस का भी तड़का देखने को मिल रहा है। इस तरह ‘विस्फोट’ फिल्म दर्शकों के लिए काफी धमाकेदार साबित हो रही है।
‘हे बेबी’ फिल्म के बाद फ़रदीन खान तथा रितेश देशमुख की जोड़ी फिर से विस्फोट फिल्म के ज़रिए एक साथ दिखाई देने वाली है। फिल्म में दो अलग-अलग बैकग्राउंड के व्यक्ति होते है तथा इनके रास्ते भी अलग होते है, लेकिन इन दोनों के जीवन में ऐसी घटनायें घटती है जो विस्फोट कि ओर ले जाती है। इस तरह ‘विस्फोट’ फिल्म में कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है।
विस्फोट फिल्म की समीक्षा: Visfot Film Review In Hindi
फिल्म | Visfot/विस्फोट |
निर्देशक | कूकी गुलाटी |
प्रोड्यूसर | अनुराधा लेखी गुप्ता तथा संजय राजप्रकाश गुप्ता |
राइटर | अब्बास दलाल |
कलाकार | रितेश देशमुख, फ़रदीन खान, रिद्धि डोगरा, क्रिस्टल डिसूज़ा, महेश मांजरेकर, ज़िशु सेनगुप्ता, शिबा चड्डा, रोहित रॉय, अर्जुन अनेजा तथा पार्थ सिद्धपुरा |
स्ट्रीम ऑन | jio cinema/ जियो सिनेमा |
रिलीज डेट | 06 सितंबर 2024 |
‘विस्फोट’ फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘रॉक, पेपर, सीजर्स’ फिल्म का रिमेक है तथा इस फिल्म को देखने के लिए अब आपको सिनेमा घरों में जाने की जरुरत नहीं है बलकी आप घर बैठे इस फिल्म का लुफ़्त उठा सकते है। ‘विस्फोट’ फिल्म 06 सितंबर 2024 को, जियो सिनेमा में स्ट्रीम किया जा रहा है।
विस्फोट फिल्म का ट्रेलर: Visfot Film Trailer
विस्फोट फिल्म का ट्रेलर 3 सितम्बर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया तथा अब तक इस ट्रेलर पर 20 लाख से ज़्यादा व्यूज है तथा फिल्म का ट्रेलर से यह पता चलता है कि किस प्रकार दो अलग-अलग लोगों की जिंदगी आपस में उलझ जाती है और अंत में इनके रास्ते एक हो जाते है।
विस्फोट फिल्म की कहानी (Visfot Film Story)
‘विस्फोट’ फिल्म की कहानी दो अलग-अलग किरदारों से शुरू होती है। जहां एक तरफ़ शोएब नाम का लड़का है जो डोंगरी में टैक्सी चलाता है तथा अपनी माँ के साथ अपना जीवन यापन करता है तथा एक झोपड़ी में रहता है, लेकिन शोएब का बिता हुआ अतीत बहुत ही दैयनीय है जिसे वह भविष्य में नहीं दोहराना चाहता है।
वहीं दूसरी तरफ़ आकाश(रितेश देशमुख) जो एक पायलट है तथा आकाश शादी-शुदा और एक बच्चे का पिता भी है। आकाश अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एक आलीशान फ़्लैट में रहता है। आकाश कि पत्नी(प्रिया बापट) आकाश को धोखा देती है और इनकी पत्नी का अफ़ेयर किसी दूसरे लड़के के साथ होता है, इस सच्चाई को जानते ही आकाश की जिंदगी उथल-पुथल हो जाती है।
तथा एक समय ऐसा आता है कि अचानक आकाश के बेटे की किडनैप हो जाता है और किडनैपर शोएब होता है तथा अपने बेटे की बचाव के लिए आकाश गलत रास्ते अपना लेते है। इस तरह आकाश और शोएब दोनों एक दूसरे से आपस में टकराते है और इनके जिंदगी में बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न आते है।
विस्फोट फिल्म का डायरेक्शन:
विस्फोट फिल्म के डायरेक्टर कूकी गुलाटी है तथा इन्होंने फिल्म की कहानी को बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। विस्फोट फिल्म को प्रोड्यूस अनुराधा गुप्ता और संजय राज प्रकाश गुप्ता ने किए है और इन्होंने इस फिल्म के हर एक क्लाईमेक्स को काफी बेहतर बनाए है।
कलाकारों की एक्टिंग:
‘विस्फोट’ फिल्म में फ़रदीन खान की एक्टिंग काफी ज़बरदस्त है तथा इस फिल्म में इनका एक्शन अवतार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शोएब के रूप में इन्होंने नेगेटिव किरदार को काफी बेहतरीन तरीक़े से निभाए है। आपको बता दे कि ‘विस्फोट’ फिल्म से पहले फ़रदीन खान ‘हीरामंडी’ तथा ‘खेल-खेल में’ जैसे फ़िल्मों में दिखाई दे चुके है।
रितेश देशमुख विस्फोट फिल्म के जरिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किए है तथा इसके अलावा विस्फोट फिल्म में कई कलाकार एक साथ दिखाई दे रहे है। क्रिस्टल डी सूजा लीड रोल में है तथा प्रिया बापट की एक्टिंग भी क़ाबिले तारीफ़ है।
विस्फोट फिल्म देखनी चाहिए या नहीं:
‘विस्फोट’ काफी ज़बरदस्त तथा शानदार फिल्म है तथा फिल्म में काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। सबसे खास बात यह है कि विस्फोट फिल्म को एंजॉय आप घर बैठे कर सकते है।
2-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।
3-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)
4-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)