More

    जाने विक्रांत मैसी का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, परिवार, फिल्में तथा नेटवर्थ के बारे में।(Vikrant Massey Biography In Hindi)

    Share

    Vikrant Massey Biography In Hindi: विक्रांत मैसी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर है तथा 12th फैल फिल्म से लोकप्रियता हासिल करने वाले विक्रांत मैसी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता में से एक है। विक्रांत मैसी अपने किरदार तथा अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाए है तथा विक्रांत मैसी फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी अपना जलवा दिखा चुके है।

    विक्रांत मैसी का जीवन परिचय: (Vikrant Massey Biography In Hindi)

    विक्रांत मैसी का जन्म 3 अप्रैल 1987 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ और इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सेंट एंथनी हाई स्कूल से की। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई के बांद्रा में स्थित आर डी नेशनल कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। विक्रांत मैसी को बचपन से ही एक्टिंग तथा डांसिंग का बेहद शौक था इसलिए इन्होंने अपना करियर एक एक्टर के रूप में चुना।

    जन्म3 अप्रैल 1987
    जन्म स्थानमुंबई
    व्यवसायअभिनेता
    शिक्षाग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री
    राशिमेष
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्मईसाई
    फिल्म डेब्युलुटेरा(2013)
    अभिरुचिट्रेवलिंग करना, क्रिकेट खेलना तथा वीडियो गेम खेलना

    विक्रांत मैसी का उम्र: (Vikrant Massey age)

    2024 में विक्रांत मैसी का वर्तमान उम्र 37 साल है।

    Vikrant Massey Biography In Hindi

    विक्रांत मैसी का परिवार: (Vikrant Massey religion)

    विक्रांत मैसी के पिता का नाम जॉली मैसी है और ये ईसाई धर्म को फ़ॉलो करते है और इनके माँ का नाम आमना मैसी है और ये सिख धर्म को फ़ॉलो करती है, इस तरह विक्रांत मैसी तथा इनका पूरा परिवार ईसाई धर्म को फ़ॉलो करते है। विक्रांत मैसी हर त्योहार को बड़े धूम-धाम और जश्न के साथ मनाते है।

    Vikrant Massey Biography In Hindi

    विक्रांत मैसी का भाई: (Vikrant Massey Ka Brother)

    विक्रांत मैसी का एक बड़ा भाई है और इनके भाई का नाम मोहसीन मैसी है और इन्होंने 17 साल के उम्र में इस्लाम धर्म को अपनाया था, इस तरह विक्रांत मैसी का भाई मोहसीन मैसी इस्लाम धर्म को मानते है।

    विक्रांत मैसी की पत्नी: (Vikrant Massey Ki Wife)

    विक्रांत मैसी की पत्नी का नाम शीतल ठाकुर है। शीतल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक अभिनेत्री है और ये ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ वेब सीरिज़ में अपना जलवा दिखा चुकी है।

    Vikrant Massey Biography In Hindi

    18 फरवरी 2022 को विक्रांत मैसी, शीतल ठाकुर के साथ शादी के बंधन में बंधे। विक्रांत अपनी पत्नी शीतल का काफी सम्मान तथा रेस्पेक्ट करते है। करवा चौथ के दौरान शीतल ठाकुर अपने पति विक्रांत मैसी के लिए व्रत रखी थी तो इस दौरान विक्रांत अपनी पत्नी का पैर छूते हुए नजर आए।

    Vikrant Massey Biography In Hindi

    विक्रांत मैसी का बेटा (Vikrant Massey Ki Kid)

    विक्रांत मैसी का एक बेटा है और इनके बेटे का जन्म 7 फरवरी 2024 को हुआ। विक्रांत मैसी के बेटे का नाम वरदान मैसी है और वरदान दिखने में काफी क्यूट तथा खूबसूरत है।

    Vikrant Massey Biography In Hindi

    विक्रांत मैसी का शुरुआती करियर: (Vikrant Massey)

    विक्रांत मैसी फ़िल्मों में आने से पहले कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके है तथा इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘धूम मचाओ धूम’ सीरियल से की और इस सीरियल में विक्रांत मैसी ने आमिर हसन का किरदार निभाए थे।

    Vikrant Massey Biography In Hindi

    साल 2009 में विक्रांत मैसी टेलीविज़न का सबसे पॉप्युलर शो ‘बालिका वधू’ में दिखाए दिये। ‘बालिका वधू’ सीरियल में विक्रांत मैसी, विभा आनंद के पति के रूप में श्याम सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आए। कलर्स टीवी पर प्रसारित यह शो दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो में से एक था।

    Vikrant Massey Biography In Hindi

    साल 2010 में विक्रांत मैसी ‘बाबा ऐसो वर ढूँढो’ सीरियल में दिखाई दिए। एनडीटीवी पर प्रसारित इस सीरियल में इन्होंने अपने से छोटे क़द (बौने) वाले लड़की से शादी कर उनके पति का किरदार निभाते हुए नज़र आए। ‘बाबा ऐसो वर ढूँढो’ सीरियल काफी फेमस तथा लोकप्रिय हुआ। मुरली लाल के किरदार में विक्रांत मैसी अपनी बेहतरीन एक्टिंग तथा किरदार से दर्शकों के दिलों में एक अमिट पहचान बनाए।

    Vikrant Massey Biography In Hindi

    Vikrant Massey TV Show:

    रिलीज डेट सीरियल का नामकिरदार
    2007धूम मचाओ धूमआमिर हसन
    2008धरम वीरधर्म
    2009बालिका वधूश्याम सिंह
    2010बाबा ऐसो वर ढूँढोमुरली लाल
    2012गुमराह: एंड ऑफ़ इनोसेंसशोहबित
    2013कुबूल हैअयान अहमद खान
    2014अजब गजब घर जमाईराजेश्वर

    विक्रांत मैसी की पहली फिल्म: (Vikrant Massey First Movie)

    विक्रांत मैसी की पहली फिल्म ‘लुटेरा’ है जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। आदित्य के किरदार में विक्रांत मैसी ‘लुटेरा’ फिल्म में काफी अच्छा प्रदर्शन किए तथा इस फिल्म में विक्रांत मैसी, सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह के साथ काम करते हुए नज़र आए। विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लुटेरा’ दर्शकों को पसंद आई और ‘लुटेरा’ फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स कंपनी द्वारा रिलीज किया गया।

    Vikrant Massey Biography In Hindi

    विक्रांत मैसी की फिल्में:

    दिल धड़कने दो:

    साल 2015 में विक्रांत मैसी की पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ रिलीज हुई, इस फिल्म के निर्देशक जोया अख्तर है। दिल धड़कने दो फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा अनिल कपूर, शेफाली शाह, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, राहुल बोस, मनोज पहवा, प्रियंका चोपड़ा तथा फरहान अख्तर अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    12th फेल:

    उसके बाद विक्रांत मैसी साल 2023 में आईपीएस(IPS) ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित ’12th फेल’ फिल्म में दिखाई दिए तथा इस फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को फिल्म फेयर पुरस्कार से स्म्मानित किया गया। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ’12th फेल’ काफी हिट हुई और शानदार कमाई की थी।

    12th फेल फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा विकाश दिव्यकीर्ति, अनंत वी जोशी, मेधा शंकर तथा सरिता जोशी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए। यह फिल्म विक्रांत मैसी की करियर की टर्निंग पॉइंट थी तथा ’12th फेल’ फिल्म के दौरान विक्रांत मैसी को काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई।

    सेक्टर 36:

    अभी हाल ही में तथा साल 2024 में विक्रांत मैसी ‘सेक्टर 36’ फिल्म में दिखाई दिए। ‘सेक्टर 36’ एक थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक साइको किलर के रूप में बच्चों का अपहरण कर मौत के घाट उतारते थे। आदित्य निंबालकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सेक्टर 36’ एक सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है।

    इसके अलावा विक्रांत मैसी ‘मिर्ज़ापुर’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ तथा ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ जैसे वेब सीरिज़ में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Vikrant Massey Ki Movies List:

    रिलीज डेट फिल्म का नाम
    2013लुटेरा
    2015दिल धड़कने दो
    2017हाफ गर्लफ्रेंड
    2020छपाक
    2021हसीन दिलरुबा
    2021राम प्रसाद की तेरहवी
    202312 वीं फैल
    2023फिर आई हसीन दिलरुबा

    Vikrant Massey Ki New Movie:

    विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ है तथा इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगे। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साल 2002 में हुए गोधार ट्रेन घटना पर आधारित है। तथा इस फिल्म को धीरज सरना ने निर्देश किया है और यह फिल्म 15 नवंबर को सभी सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना तथा डोगरा अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगे।

    Vikrant Massey Biography In Hindi

    Vikrant Massey Ki Web Series:

    रिलीज डेट वेब सीरीज का नाम
    2018मिर्जापुर
    2019मेड इन हेवन
    2019क्रीमनल जस्टिस
    2021ब्रोकन बट ब्यूटीफुल
    2022लव हॉस्टल

    विक्रांत मैसी का घर कहाँ है? (Vikrant Massey Ka Ghar Kahan Hai?)

    विक्रांत मैसी का घर मुंबई के मड आइलैंड में स्थित है तथा इनके घर से अरब सागर का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है। साल 2021 में विक्रांत मैसी अपने इस नए घर में गृह प्रवेश किए थे तथा इनके घर का बालकनी काफी शानदार और आराम दायक है और अक्सर विक्रांत मैसी इस बालकनी में अपने बेटे के साथ टाईम स्पेंड करते हुए नज़र आते है। विक्रांत मैसी अपने इस नए घर पर वाइट पेंट करवाए है जिससे इनके घर की ख़ूबसूरती ओर भी बढ़ जाती है।

    विक्रांत मैसी का इंस्टाग्राम (Vikrant Massey Ka Instagram)

    विक्रांत मैसी इंस्टाग्राम पेज पर vikrantmassey नाम से प्रोफाइल बनाए हुए है और इनके इस पेज पर 25 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है तथा विक्रांत मैसी अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडियो शेयर करते रहते है।

    Vikrant Massey Ka Net Worth (विक्रांत मैसी का कुल सम्पत्ति)

    विक्रांत मैसी फ़िल्मों में काम करने के लिए एक से डेढ़ करोड़ रुपय का फीस चार्ज करते है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ विक्रांत मैसी का नेट वर्थ 20 से 26 करोड़ रुपय के क़रीब है। विक्रांत मैसी फ़िल्मों में अभिनय के अलावा ब्रांड प्रमोशन के जरिये भी अच्छी ख़ासी इनकम करते है।

    इसे भी पढ़े:

    1. जानें समान नागरिक संहिता क्या है?(Uniform Civil Code In Hindi)

    2. परिणीति चोपड़ा का जीवन परिचय, उम्र, पति, फिल्में तथा नेट वर्थ के बारे में। (Parineeti Chopra Biography)

    3. रूपाली गांगुली की जीवनी, परिवार, टॉप 13 टीवी सीरियल, फिल्में, रियलिटी शो आदि (Rupali Ganguly)

    4. जाने नोरा फतेही के बारे में: जीवन परिचय, उम्र, फिल्में, लोकप्रिय गाने, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(Nora Fatehi Biography)

    5. Bhool Bhulaiyaa 3 Film Review: हॉरर कॉमेडी से भरपूर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post