Vidya Balan Movie Pareneeta Re-release: 20 साल बाद विधा बालन की फिल्म परिणीता फिर से सिनेमाघरों में दे रही है दस्तक।

भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई ऐसी फ़िल्में हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्हीं में से एक है “परिणीता” (2005), जो न केवल अपनी खूबसूरत कहानी और संगीत के लिए जानी जाती है, बल्कि हिंदी फिल्म सिनेमा में एक अद्भुत अभिनेत्री विद्या बालन से भी परिचित करवाती है। परिणीता फिल्म के माध्यम से साहित्य, संगीत और भावनाओं को मिलाकर एक ऐसा सिनेमाई अनुभव को प्रस्तुत किया गया है, जिसे दर्शक आज भी इस फिल्म को देखना पसंद कर रहे है।

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म परिणीता फिर से सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। जिसका प्रीमियर हाल ही में हुआ तथा इस दौरान विधा बालन, रेखा, श्रेया घोषाल और अन्य कई सितारे शिरकत करते हुए नज़र आए।।

विधा बालन की पहली फिल्म- परिणीता

“परिणीता” विद्या बालन की पहली हिंदी फिल्म थी। इससे पहले विद्या बालन दक्षिण भारतीय फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुकी थीं, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में परिणीता फिल्म से विधा बालन की भव्य शुरुआत मानी जाती है। निर्देशक प्रदीप सरकार द्वारा परिणीता फिल्म की बारीकियों और सौंदर्य को इस तरह से पेश किया गया जिससे कहानी ओर भी प्रभावशाली बना गया।

परिणीता फिल्म में पुरानी हवेली, ट्राम, संगीत और बंगाली संस्कृति की झलक को इतनी बारीकी से दिखाया गया, कि ऑडियंस आज भी इस फिल्म को देखना पसंद कर रहे है। नटराज सुब्रमणियम की सिनेमाटोग्राफी ने फिल्म को दृश्यात्मक रूप से और भी खूबसूरत बना दिया, मानो हर एक दृश्य पेंटिंग जैसा प्रतीत हो रहा है।

सिनेमा घरों में परिणीता फिल्म की वापसी:(Vidya Balan Movie Pareneeta Re-release)

बॉलीवुड अभिनेत्री विधा बालन की फिल्म परिणीता फिर से सिनेमा घरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा यह फिल्म लगभग 20 साल बाद फिर से सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है। इस खुशी में परिणीता फिल्म के लिए प्रीमियर इवेंट रखा गया था तथा इवेंट में विधा बालन समेत दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी शामिल हुई थी।

विधा बालन ने बिखेरा जलवा:

इवेंट में विधा बालन लाल साड़ी पहन काफी खूबसूरत लग रही थी और साथ ही साथ इस इवेंट पर काफी ज़बरदस्त डांस करती हुई भी नज़र आई। सोशल मीडिया पर इनका यह डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं रेखा भी इस इवेंट में शामिल हुई तथा रेखा क्रीम कलर की साड़ी और अपनी ग्लैमरस लूक से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित की। श्रेया घोषाल भी इस इवेंट में शामिल हुई तथा श्रेया ने पिया बोले गाने से पुराने दिनों को फिर से ताज़ा कर दी।

Vidya Balan Movie Pareneeta Re-release

परिणीता फिल्म के बारे में:

साल 2005 में परिणीता फिल्म रिलीज हुई थी और अब लगभग 20 साल बाद फिर से सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है। परिणीता फिल्म की कहानी ललिता (विद्या बालन) और शेखर (सैफ अली खान) के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों बचपन के दोस्त होते हैं और धीरे-धीरे उनके बीच प्यार होता है। ललिता एक अनाथ लड़की है, जो अपने चाचा के घर रहती है, जबकि शेखर एक धनी कारोबारी नवाब का संतान होता है।

कहानी में मोड़ तब आता है जब गिरिन (संजय दत्त) नामक एक समझदार और दयालु व्यक्ति ललिता की ज़िंदगी में प्रवेश करता है। उसके बाद ललिता और शेखर का संबंध कठिन दौर से गुजरता है, इस तरह परिणीता फिल्म भावनाओं से भरपूर है तथा फिल्म में दिखाया गया प्यार, त्याग और रिश्तों की सच्चाई दर्शकों को गहराई से छू जाती है।

परिणीता फिल्म के लिए विधा बालन को मिला पुरस्कार:

विद्या ने ललिता के किरदार को इतनी सहजता और भावुकता के साथ निभाया कि दर्शक उनकी अदाकारी के दीवाने हो गए। फिल्म में उनकी सादगी, संवाद और अभिव्यक्ति दर्शकों को बेहद भाया। परिणीता फिल्म के लिए विद्या बालन को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला तथा विद्या बालन ने इस फिल्म से न केवल अपने करियर की शुरुआत की, बल्कि दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।

Vidya Balan Movie Pareneeta Re-release

संगीत : जो दिल को छू जाती है

“परिणीता” का संगीत इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। संगीतकार शांतनु मोइत्रा ने फिल्म के हर गीत को काफी बारीकी से संजोया है। इसके अलावा श्रेया घोषाल और सोनू निगम की आवाज़ में गाए गए गाना ‘पिया बोले’- जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है।

परिणीता कब होगी रिलीज:

परिणीता फिल्म फिर से सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है तथा यह फिल्म 29 अगस्त को दोबारा से बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। मेकर्स द्वारा फिल्म की क्वालिटी को 8K में बढ़ाकर बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा, जो पहले की तुलना में काफी दिलचस्प होने वाला है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Thama First Look Out: थामा फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दकी का धमाकेदार लुक हुआ जारी।

Aryan Khan Net Worth: शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान कुल कितने सम्पत्ति के मालिक है?

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है। पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

ganesh sthapana 2025

Ganesh Sthapana 2025: जानें इस बार कब है बप्पा के आगमन...

0
Ganesh Sthapana 2025: गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल...