Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review: जानें ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का फिल्म रिव्यू, कहानी, गानों के बारे में (2024)

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review: राज कुमार राव की रोमांस तथा कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म की संक्षिप्त जानकारी:

फिल्मVicky Vidya Ka Woh Wala Video (विक्की विद्या का वो वाला वीडियो)
निर्देशकराज शांडिल्य
राइटरराज शांडिल्य
संगीतकारसचिन-जिगर
प्रोडक्शन कम्पनीटी सीरीज़ फिल्मस
स्टार कास्टतृप्ति डिमरी, राज कुमार राव, मलिका शेरावत
रिलीज डेट11 अक्टूबर, 2024

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review: जानें ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का फिल्म रिव्यू, कहानी, गानों के बारे में (2024)

इस फिल्म में नवविवाहित जोड़े के रिश्तों के बारे में दिखाया जाता है तथा यह जोड़ा अपने बेहतरीन पल को एक सीडी में क़ैद करते है, लेकिन एक दिन अचानक इनकी सीडी चोरी हो जाती है और इन सीडी को पाने के लिए राज कुमार राव को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म में 90 के दशक की कहानी को दिखाया गया है तथा इस दौरान राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी की जोड़ी काफी ज़बरदस्त दिख रही है तथा दर्शकों द्वारा इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है-

कैसी है -फिल्म की कहानी?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म की कहानी में विक्की(राज कुमार राव) तथा विद्या(तृप्ति डिमरी) दोनो बचपन के दोस्त होते है तथा कुछ दिनों के बाद इन दोनों की शादी हो जाती है तथा अब ये दोनों पति-पत्नी के रिश्तों में बंध जाते है ।

शादी के बाद इनके परिवार वाले इन दोनों को वैष्णो देवी जाने को कहते है ताकि नए जोड़े को माता रानी का आशीर्वाद मिले, लेकिन विक्की अपनी पत्नी को हनीमून के लिए गोवा ले जाता है तथा गोवा में ही ये दोनों अपना हनीमून मनाते है, इस दौरान विक्की को एक आइडिया आता है और अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए वो इस रात का वीडियो बना लेते है।

इस तरह इनका सबसे यादगार पल एक वीडियो में क़ैद हो जाती है उसके बाद ये दोनों कपल घर वापस आते है। विक्की अपनी पत्नी के साथ बिताए हुए पल को वीडियो प्लेयर में देखते है तथा अपनी हनीमून की वीडियो देखते समय ये दोनों काफी खुश होते है, लेकिन उसी रात इनके घर में चोरी हो जाती है तथा इस दौरान इनका सीडी प्लेयर, टीवी तथा रिमोट सब कुछ ग़ायब हो जाता है। विक्की यह बात अपनी पत्नी विद्या को नहीं बताता है क्योंकि विक्की को यह लगता है कि जब विधा को यह बात पता चलेगी तो वह उसे छोड़ देगी।

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review

उसके बाद फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगना शुरू होता है जो आपको इस फिल्म में हर एक किरदार हंसाने वाले है तथा कई सालो बाद मलिक्का शेरावत भी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है जो विक्की का बहन के किरदार में दिखाई दे रही है।

इस तरह विक्की अपनी पत्नी विद्या के लिए क्या वीडियो प्लेयर दूँढ पाएगा? यह सस्पेंस अभी भी बरकरार है तथा इस सस्पेंस से पर्दा उठाने के लिए आपको यह फिल्म सिनेमा घरों में जाकर देखनी होगी।

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review: (फिल्म का डायरेक्शन)

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य है तथा इस फिल्म में इन्होंने 90 के दशक का दृश्य प्रस्तुत किए है और इन्होंने इस फिल्म के जरिए हर एक किरदार को बेख़ूबी निखारा है। फिल्म कॉमेडी से भरपूर है तथा आप इस फिल्म के हर एक सिन को देखने के बाद काफी हंसने वाले है।

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म के गाने:

  • विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म का सबसे लोकप्रिय गाना ‘तुम जो मिले हो’ है तथा यह गाना दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इस गाने पर 4.6 करोड़ व्यूज है।
  • इसके अलावा इस फिल्म का एक ओर गाना Mere Mehboob है तथा इस सोंग को 24 सितंबर को रिलीज़ किया गया।
  • विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म में शहनाज़ गिल एक आइटम सोंग करती हुई नज़र आ रही है तथा यह सोंग ‘सजना वे सजना’ है इसके अलावा भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार पवन सिंह ने एक गाने में अपनी आवाज दी है तथा इस गाने की बोल ‘चुम्मा’ है।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म से पहले राज कुमार राव की श्रद्धा कपूर के साथ ‘स्त्री 2’ फिल्म रिलीज हुई थी। कॉमेडी से भरपूर फिल्म स्त्री 2 सुपर डुपर हिट रही और बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी।

फिल्म देखे या न देखे?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो काफी मनोरंजक फ़िल्म है तथा इस फिल्म को देखने के बाद आप काफी हंसने वाले है यदि आप कॉमेडी से भरपूर फिल्म देखना पसंद करते है तो ये फिल्म आपके लिए है।

आपको बता दे की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म के साथ सिनेमा घरों में एक ओर फिल्म रिलीज़ हो रही है। आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा जो 11 अक्टूबर को सिनेमा घरों में दस्तक दे रही है अब देखना यह है कि इस दशहरे पर किसकी फिल्म दर्शकों को सबसे ज़्यादा पसंद आती है।

रोचक जानकारियाँ:

Jigra Film Review : जानें आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म जिगरा कैसी है?

Vettaiyan Movie Review: जानें कैसी है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म वेट्टियान(2024)

National Film Awards 2024: जाने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट।

Navratri 8th Day 2024: जाने नवरात्री के आठवें दिन माता का स्वरूप तथा दुर्गा अष्टमी से जुड़ी कथा एवं शुभ मुहूर्त।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

Bhumi Pednekar Net Worth

Bhumi Pednekar Net Worth: ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म की एक्ट्रेस...

0
Bhumi Pednekar Net Worth: मीडिया में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ भूमि पेडणेकर की कुल आमदनी 15 करोड़ रुपय के क़रीब है। जो इन्होंने फ़िल्मों...