More

    Vicky Kaushal Biography in Hindi : विक्की कौशल की जीवनी

    Share

    (विक्की कौशल का जीवन परिचय, विक्की कौशल का शिक्षा, विक्की कौशल का उम्र, हाइट, बर्थडे, परिवार, भाई, पत्नी, पहली फिल्म, फिल्मी करियर, मूवीज लिस्ट, नेट वर्थ, पुरस्कार, Vicky Kaushal Biography, Education, age, Height, Birthday, Family, Wife, First Movie, Net Worth, Award)

    Vicky Kaushal Biography in Hindi : विक्की कौशल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित तथा उभरे सितारों में से एक है, विक्की कौशल का जन्म एक पंजाबी परिवार में 16 मई 1988 को मुंबई में हुआ, इनका परिवार पहले मुंबई के चाल(chawl) में रहा करते थे। तथा इन्हें बचपन से ही एक अभिनेता बनना था, और अपने सपने को पूरा करने के लिये इन्हें काफी मेहनत तथा स्ट्रगल करना पड़ा। शुरुआत में एक आईटी कम्पनी में कार्य करते थे, पर वहाँ उनका मन नहीं लगा। वे अपने रुचि के अनुरूप फ़िल्मों की ओर रुख करने लगे।

    विक्की कौशल का जीवन परिचय (Vicky Kaushal Biography in Hindi )

    नामविक्की कौशल
    जन्म16 मई 1988
    जन्म स्थानमहाराष्ट्र
    माता-पितापिता श्याम कौशल एवं माता वीणा कौशल
    भाई का नामसनी कौशल
    व्यवसायअभिनेता
    राष्ट्रीयताभारतीय
    राशिवृषभ
    शिक्षाइंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल क़िए
    फिल्म डेब्युमसान(2015)
    hobbiesडांस करना तथा बुक्स पढ़ना
    नेट वर्थ41 करोड़ रुपए
    धर्म पत्नी का नामप्रसिद्ध अभिनेत्री कैटरीना कैफ़

    विक्की कौशल की क्वालिफ़िकेशन (Vicky Kaushal Education):

    विक्की को पढ़ाई-लिखाई में काफी रुचि था तथा पढ़ाई के दौरान विक्की काफी इंटेलीजेंट छात्र थे, इसके अलावा इन्हें एक एक्टर बनने का भी शौक़ था, विक्की कौशल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के शेठ चुनीलाल दामोदरदास हाइ स्कूल से कंपलिट किए तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने मुंबई के राजीव गांधी कॉलेज से इलेक्ट्रोनिक ऑफ़ टेली कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किया, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद विक्की किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल से अभिनय सिखा।

    विक्की कौशल का उम्र (Vicky Kaushal age):

    विक्की कौशल वर्तमान में 36 साल के हो गए है तथा फ़िल्मों के दौरान विक्की कौशल काफी एनर्जेटिक और हैंडसम दिखते है।

    विक्की कौशल का लूक (Vicky Kaushal Looks):

    हाइट6’1″
    वजन75 किलो
    आँखो का रंगभूरा
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 40
    कमर- 34
    बाइसेप्स- 14

    विक्की कौशल का भाई कौन है? (Vicky Kaushal Brother):

    विक्की कौशल के छोटे भाई का नाम सनी कौशल है तथा सनी भारतीय हिंदी फिल्म के अभिनेता है, और इन्होंने ‘माई फ़्रेंड पिंटो’ तथा ‘गुंडे’ फिल्म में एक डायरेक्टर के रूप में साह-निर्देशक में दिखाई दिए, इसके अलावा साल 2018 में आई फिल्म ‘गोल्ड’ में सहायक भूमिका का रोल करते हुए नजर आए, इन्होंने कई वेब सीरिज़ में भी अभिनय किया है।

    विक्की कौशल की शादी कब हुई? (Vicky Kaushal Wedding)

    विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 को कैटरीना कैफ़ के साथ हुई, तथा शादी का यह फंक्शन उदयपुर के एक होटल में रखा गया था, तथा शादी के दौरान इनके रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही मौजूद थे, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ़ दोनो दर्शकों के सबसे चहिते कपल्स में से एक है।

    विक्की कौशल की पत्नी(Vicky Kaushal Wife):

    विक्की कौशल की पत्नी का नाम कैटरीना कैफ है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत तथा बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है, तथा कैटरीना कैफ़ कई शानदार फ़िल्मों में अभिनय कर चुकी है जिनमें से ‘नमस्ते लंदन’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘वेलकम’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, धूम 3 जैसी बेहतरीन फ़िल्मों से दर्शकों का दिलो मे जगह बनाई है।

    Vicky Kaushal Biography in Hindi
    image source instagram

    विक्की कौशल का हाइट कितनी है? (Vicky Kaushal Height):

    विक्की कौशल की हाइट 6’1″ यानि 185 सेंटीमीटर इनकी हाइट है।

    विक्की कौशल का जन्मदिन कब है (Vicky Kaushal Birthday):

    विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को हुआ तथा ये अपना जन्मदिन अपने परिवार तथा पत्नी के साथ मनाते है, साल 2024 मे विक्की कौशल अपना बर्थडे कैटरीना कैफ के साथ लंदन मे मनाते हुए दिखाई दिया, तथा बर्थडे सेलिब्रेट के दौरान इनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

    विक्की कौशल की पहली फिल्म- मसान (Vicky Kaushal First Film):

    साल 2015 में विक्की कौशल ने मसान फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की, तथा मसान फिल्म के निर्देशक नीरज घेवन ने किया था। मसान फिल्म में विक्की कौशल दीपक के रोल में एक वाराणसी युवक के किरदार में दिखाई दियें, तथा इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ ऋचा चड्डा, संजय मिश्रा और श्वेता त्रिपाठी भी नजर आए।

    मसान फिल्म मे दीपक एक निम्न जाति का लड़का होता है जिसे उच्ची विरादरी वाली लड़की से प्रेम हो जाता है तथा इनके किरदार को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया, तथा विक्की कौशल अपनी शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब हुए तथा फिल्म मसान के लिए विक्की कौशल को बेस्ट मेल डेब्यु के रूप मे फिल्म फेयर का पुरस्कार मिला और इस फिल्म के लिए विक्की को वाराणसी जाना पड़ा तथा वंहा के रहन-सहन और भाषा को जानने के लिए विक्की कुछ दिन वाराणसी मे बितायें थे।

    विक्की कौशल का करियर:

    • विक्की कौशल पढ़ाई मे इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद आईटी कम्पनी में नौकरी करना शुरू क़िये, तथा उन्हे यह जॉब करना पसंद नही आया जिससे वह अपना करियर फ़िल्मों में बनाना चाहते थे, और अपने पिता के साथ फिल्मों के सेट पर जाना शुरू कियें, तथा कुछ समय काम करने के बाद विक्की नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप का हिस्सा बने, साल 2012 में विक्की कौशल गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म मे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू किया तो इस तरह विक्की को फिल्मों मे एक एक्टर के रूप मे काम मिला
    • विक्की कौशल अपनी पहली फिल्म ‘मसान’ मे काम करने के बाद इसके अगले साल ही अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राघव 2.0’ में नजर आए तथा यह एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है, पुलिस वाले के किरदार में विक्की काफी शानदार अभिनय किए थे, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी भी अहम भूमिका निभाते है।
    • विक्की कौशल आलिया भट्ट के साथ ‘राजी’ फिल्म में एक पाकिस्तानी आर्मी के रूप में इक़बाल की भूमिका निभाते हुए नज़र आए तथा इस फिल्म मे 1971 में भारत- पाकिस्तान के कश्मीर युद्ध के दौरान समय को दिखाया गया है, और इकबाल को भारतीय लड़की सहमत(आलिया) से प्यार हो जाता है, जो एक जासूस होती है, इस फिल्म में इनके किरदार को काफी पसंद किया गया था,
    • उसके बाद विक्की कौशल उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, संजु, मनमरजियां, भूत, जरा हटके जरा बचके, द ग्रेट इंडियन फैमली, डंकी तथा शाम बहादुर जैसी फिल्मों मे नजर आयें।

    विक्की कौशल की प्रसिद्ध फिल्में:

    उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक:

    विक्की कौशल की सबसे बेस्ट तथा बेहतरीन फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ है, जो देश भक्ति पर आधारित फिल्म है, तथा इस फिल्म में विक्की मेजर विहान सिंह शेरगिल के किरदार में नजर आए थे तथा इस फिल्म में विक्की का अभिनय बहुत ही प्रभावशाली था, फिल्म में दर्शकों ने इनके किरदार को खूब सराहा।

    उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म काफी हिट हुई, और बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ से भी ज़्यादा का कलेक्शन किया तथा इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर के रूप में नेशनल अवार्ड मिला। उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म ने विक्की की कामयाबी को ऊँचाई तक पहुँचा दिया। विक्की कौशल द्वारा बोले गए ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म के डायलॉग ‘हाउज द जोश‘ काफी मशहूर हुए थे।

    सरदार उधम – उधम सिंह:

    यह फिल्म क्रांतिकारी एवं देशभक्त उधम सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अमृतसर में 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’डायर की हत्या कर दी थी। इस फिल्म में विक्की कौशल उधम सिंह की मुख्य भूमिका में हैं।

    कहानी उधम सिंह के प्रारंभिक जीवन और जलियावाला बाग नरसंहार से शुरू होती है, जहां पर माइकल ओ’ डायर के आदेश पर ब्रिटिश सैनिकों ने सैकड़ों निहत्थे भारतीय नागरिकों को मार डाला था। इस घटना से उधम सिंह अत्यंत व्यथित हो गए एवं वे क्रांतिकारी बन इंग्लैंड चले गए। 13 मार्च 1940 को, उधम सिंह ने लंदन के कैक्सटन हॉल में एक बैठक में घुसपैठ की और माइकल ओ’ डायर की हत्या कर दी। , उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उधम सिंह को मौत की सजा सुनाई गई और 31 जुलाई, 1940 को उन्हें फाँसी दे दी गई।

    विक्की कौशल और सारा अली खान:

    विक्की कौशल और सारा अली खान की एक साथ फिल्म ‘ज़रा हटके तथा ज़रा बचके’ है जो साल 2023 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई, तथा यह एक रोमांटिक और कॉमेडियन फिल्म है, कपिल दुबे(विक्की कौशल) और सौम्या(सारा अली खान ) दोनों पति पत्नी के रिश्ते मे नजर आते है, जिनकी अभी नई-नई शादी हुई है तथा इन दोनो के बीच काफी नोक झोंक सिन देखने को मिलता है, फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आयें।

    विक्की कौशल का परिवार (Vicky Kaushal Family):

    विक्की कौशल के पिता का नाम शयाम कौशल है जो एक एक्शन डायरेक्टर है, शयाम कौशल 3 इडियट्स तथा बजरंगी भाईजान जैसे फ़िल्मों में काम कर चुके है, तथा अपनी करी मेहनत और कठोर परिश्रम से अब वह हॉलीवुड के भी प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर बन गए, तथा विक्की कौशल की माँ का नाम वीणा कौशल है जो एक हाउस वाइफ है।

    पिताशयाम कौशल
    मातावीणा कौशल
    भाईशनि कौशल
    पत्नीकैटरीना कैफ़

    विक्की कौशल की मूविज (Vicky Kaushal Movies List):

    रिलीज डेटफिल्म का नाम स्टार कास्ट
    2015MasaanRicha Chadha, Shweta Tripathi
    2015Zubaanraghw channaa, sara jen daayas
    2015Bombay VelvetAnushka sharma, Ranbir Kapoor
    2016Psycho RamanNawazuddin Siddiqui, Mukesh Chabra
    2018RaaziAlia Bhatt, Soni Razdan
    2018SanjuAnushka sharma, Ranbir Kapoor
    2019URI: The Surgical StrikeYami Gautam, Paresh Rawal
    2020Bhoot: The Haunted ShipBhumi Pednekar, Priya Chauhan
    2021Sardar UdhamBanita Sandhu, Manisha Koirala
    2022Govinda Naam MeraKaira Advani, Bhumi Pednekar
    2023Zara Hatke Zara BachkeSara Ali Khan, Shrishti Ganguly
    2023DunkiShahrukh Khan
    2023The Great Indian FamilyManushi Chillar, Kumud Mishra
    2023Sam BahadurSanya Malhotra, Fatima Sana

    विक्की कौशल की नई फ़िल्में (Vicky Kaushal New Movie):

    रिलीज डेटफिल्म का नाम डायरेक्टर
    19 जुलाई, 2024बैड न्यूज आनंद तिवारी
    06 दिसंबर, 2024छावालक्ष्मण उतेकर
    2025लव एंड वारसंजय लीला भंसाली

    विक्की कौशल की पसंद (Vicky Kaushal Favourite)

    फेवरेट फूडआलू पराठा तथा जलेबी
    फेवरेट अभिनेताऋतिक रोशन
    फेवरेट अभिनेत्रीजेनिफ़र एनिस्टन
    फेवरेट फिल्मकहो न प्यार है तथा ब्लैक फ़्राइडे
    फेवरेट डायरेक्टरकरण जौहर
    फेवरेट टीवी शोगेम ऑफ़ थ्रोंस
    फेवरेट स्थानइटली
    फेवरेट बुकद सीक्रेट- होंडा ब्यरने द्वारा लिखित

    विक्की कौशल के बारे में रोचक बातें:

    1. विक्की कौशल अपना बचपन मुंबई के ​​चॉल में बिताए थे, तथा इस दौरान इनके पिता एक स्टंटमैन थे।
    2. विक्की को डांस करना काफी पसंद है तथा ऐसे मे विक्की स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान स्टेज पर भाग लिया करते थे, इसके अलावा विक्की को खेल खुद में भी काफी रुचि था तथा इन्हें क्रिकेट खेलना काफी पसंद है,
    3. विक्की कौशल को बचपन से ही एक एक्टर बनने में रुचि था। विक्की अनुराग कश्यप को अपना गुरु तथा बेहतरीन निर्देशक मानते है,
    4. इंटरव्यू के दौरान विक्की ने यह बताया कि मुझे कैटरीना कैफ काफी पसंद है तथा मैं उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘मैने प्यार क्यों किया’ से पसंद करने लगा हूँ।
    5. किशोरावस्था के दौरान विक्की काफी शर्मीले तथा दुबले पतले थे, तथा फिल्मों मे कदम रखने के बाद इनहोने अपने लुक मे काफी बदलाव किये।

    Vicky Kaushal Social Network:

    FacebookVicky Kaushal
    Instagramvickykaushal09
    Twitter@Vickykaushal09

    विक्की कौशल का इंस्टाग्राम (Vicky Kaushal Instagram):

    विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है तथा ये अपने इंस्टाग्राम पेज पर फ़ोटोज़, विडीयोज तथा फिल्म का ट्रेलर भी पोस्ट करते है तथा इसके अलावा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 17 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स है।

    विक्की कौशल का आमदनी कितनी है? (Vicky Kaushal Net Worth):

    विक्की कौशल हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेता मे से एक है तथा वर्तमान में विक्की कौशल एक फिल्म के लिये 10 से 15 करोड़ रुपय का चार्ज करते है, तथा इसके अलावा विक्की कौशल कई विज्ञापन करते हुए भी दिखाई दिये तथा प्रत्येक विज्ञापन के लिए विक्की कौशल 2 से 2.5 करोड़ रुपय का फीस लेते है, तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ विक्की कौशल का नेट वर्थ 41 करोड़ रुपय है।

    पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ:

    • साल 2016 में फिल्म ‘मसान’ के लिए विक्की कौशल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में फिल्म फेयर का अवार्ड मिला, इसके अलावा इसी फिल्म के लिए विक्की कौशल को जी सिने पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
    • फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए विक्की कौशल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
    • साल 2019 में फिल्म ‘संजू’ के लिए सहायक अभिनेता के रूप में फिल्म फेयर का पुरस्कार दिया गया।
    • साल 2022 में विक्की कौशल को फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए बेस्ट एक्टर के रूप में IIFA अवार्ड दिया गया।

    निष्कर्ष:

    विक्की कौशल बहुत ही कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनायें तथा अपने आप को एक अभिनेता के रूप मे साबित करने के लिये इन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा, और इनके लिए यह मुक़ाम हासिल करना आसान नही था। अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में फिल्म मसान से किए, तथा फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में ‘हाउज द जोश’ से सुर्ख़ियाँ बटोरने वाले विक्की कौशल आज उम्दा सितारों में से एक है, तथा इनके अभिनय को देखते हुए फिल्म ‘उरी‘ के लिए साल 2019 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    रोचक सूचनाएँ : –

    1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    3-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post