More

    Vettaiyan Movie Review: जानें कैसी है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म वेट्टियान(2024)

    Share

    Vettaiyan Movie Review: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म वेट्टैयान सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। वेट्टैयान फिल्म के द्वारा लगभग 33 साल बाद अमिताभ बच्चन तथा रजनी कांत की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है। क्राइम तथा एक्शन से भरपूर फिल्म वेट्टैयान सिनेमा घरों में काफी धमाल मचा रही है।

    वेट्टैयान फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था तथा अब जाकर विजयादशमी के दौरान वेट्टैयान फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज किया गया।

    वेट्टैयान फिल्म से पहले रजनी कांत की जेलर फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी तथा यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और बॉक्स ऑफ़िस पर लगभग 600 करोड़ की कमाई की थी। इस बार भी दर्शकों को रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयान से काफी उम्मीद है। वेट्टैयान फिल्म को पूरे चार भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है तथा यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिन्दी भाषा में सिनेमा घरों में दस्तक देगी। अगर आप भी रजनी कांत की फिल्म वेट्टैयान को देखना चाहते है तो इस फिल्म को देखने से पहले जान लीजिए वेट्टैयान फिल्म की कहानी तथा रिव्यू।

    वेट्टैयान फिल्म कि समीक्षा: (Vettaiyan Movie Review)

    फिल्मVettaiyan (वेट्टैयान)
    निर्देशकटीजे ज्ञानवेल
    कलाकारअमिताभ बच्चन, रजनीकांत, फ़हद फ़ाज़िल, राणा दग्गुबाती, मंजु वारियर, दुशारा विजयन तथा रीतिका सिंह
    प्रोडक्सन हाउसलाईका प्रोडक्सन
    संगीतकारअनिरुद्ध रविचंदर
    फिल्म का बजट160 करोड़ रुपय
    रिलीज डेट10 अक्टूबर, 2024 दिन- गुरुवार
    Vettaiyan Movie Review

    वेट्टैयान फिल्म की एडवांस बुकिंग:

    वेट्टैयान फिल्म के रिलीज़ से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ यह बताया जा रहा है की अब तक वेट्टैयान फिल्म के रिलीज से पहले ही 2 लाख से ज़्यादा टिकट बिक चुकी है। इस तरह वेट्टैयान फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग में काफी ज़बरदस्त रिस्पॉनस देखने को मिला।

    वेट्टैयान फिल्म का ट्रेलर: (Vettaiyan Film Trailer)

    रजनीकांत की धमाकेदार फिल्म वेट्टैयान का ट्रेलर 2 अक्टूबर दिन-बुधवार को रिलीज किया गया। 2 मिनट 39 सेकेंड का यह ट्रेलर एक्शन तथा सस्पेंस से भरा है तथा अब तक इस ट्रेलर पर 2.85 करोड़ व्यूज है। वेट्टैयान फिल्म के ट्रेलर के बाद दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे तथा बड़ी बेशब्री से इस फिल्म का इंतेजार कर रहे थे।

    वेट्टैयान फिल्म में रजनी कांत तथा अमिताभ बच्चन की जोड़ी:

    लगभग 33 साल बाद अमिताभ बच्चन तथा रजनीकांत एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर आमने-सामने दिखाई देने वाले है तथा इससे पहले साल 1991 में इन दोनों की जोड़ी हम फिल्म में दिखाया गया था। 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म हम सुपर डुपर हिट रही तथा इस फिल्म को डायरेक्ट मुकुल आनंद ने किए थे।

    पुलिस के किरदार में रजनीकांत:

    वेट्टैयान फिल्म में रजनी कांत पुलिस के किरदार में दिखाई दे रहे है तथा इन्होने इस फिल्म में आईपीएस के किरदार में अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ रहे है। अपराध और साजिशो से रचित तथा एक्शन से भरपूर वेट्टैयान फिल्म में रजनीकांत का किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

    Vettaiyan Movie Review

    वहीं अमिताभ बच्चन वेट्टैयान फिल्म में वकील के किरदार में सत्यदेव की भूमिका निभा रहे है तथा राणा दुगगुबाती नटराज की भूमिका में है तथा इनका अंदाज इस फिल्म में काबिले तारीफ है।

    वेट्टैयान फिल्म का डायरेक्शन:

    वेट्टैयान फिल्म को टीजे ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किए है तथा इससे पहले ज्ञानवेल ने आलिया भट्ट की फिल्म राजी को डायरेक्ट किए थे, जो काफी हिट रहा। वेट्टैयान फिल्म के संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर है तथा अनिरुद्ध एक बेहतरीन कलाकार है। वेट्टैयान फिल्मों द्वारा इनका बैकग्राउंड म्यूजिक हर किसी को पसंद आ रहा है।

    फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो रिव्यू: (Vettaiyan First Show)

    यूजर्स रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयान को फ़र्स्ट डे तथा फ़र्स्ट शो देखने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब ऑडियंस यह फिल्म देखकर काफी खुश है तथा ऑडियंस इस फिल्म की कहानी को काफी जबरदस्त तथा दमदार बता रहे है तथा कई लोगों को वेट्टैयान फिल्म का सेकेंड हाफ काफी पसंद आ रहा है इससे यह साबित होता है कि रजनी कांत कि फिल्म वेट्टैयान सुपर डुपर हिट होने वाली है।

    रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म:

    आपको बता दे कि वेट्टैयान फिल्म के रिलीज़ से पहले रजनीकांत सर का तबियत काफी बिगड़ गया था तथा 30 सितम्बर 2024 को रजनीकांत सर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दो दिन अस्पताम में रहने के बाद डॉक्टर द्वारा डिस्चार्ज दे दिया गया है।

    73 वर्षीय रजनीकांत सर अभी भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है तथा इनका अंदाज और स्टाइल अभी भी दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। वेट्टैयान फिल्म के बाद रजनीकांत सर फिल्म Coolie में नजर आने वाले है जो साल 2025 में सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है।

    इसे भी पढ़े:

    1-जन्माष्टमी पर निबंध, भाषण, तिथि, व्रत कथा, पूजा विधि, भजन, जन्माष्टमी बधाई संदे
    2-कपिल शर्मा का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं शो के बारे में (Kapil Sharma Biography in Hindi)
    3-सुष्मिता सेन का जीवन परिचय, फिल्में एवं परिवार के बारे में (Sushmita Sen Biography in Hindi)
    4-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।
    5-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post