More

    Venom The Last Dance Review In Hindi (2024) : जानें मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ‘वेनम: द लास्ट डांस’ की पूरी जानकारी

    Share

    Venom The Last Dance Review : मार्वल यूनिवर्स के दर्शकों के लिए मार्वेल एवं सोनी पिक्चर की ओर से एक और पेशकस Venom The Last Dance फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है। वेनम महागाथा की यह अंतिम फिल्म होने वाली है। दर्शक ‘एडी ब्रॉक और विनेम’ को अलविदा कहने के लिए तैयार है। यह फिल्म 25 अक्तूबर 2024 को रिलीज हुई है। यहां हम फिल्म की कहानी, वेनम सीरिज़ की फ़िल्में, सिनेमेटोग्राफी एवं विजुअल आदि पर चर्चा करेंगे।

    Venom : The Last Dance Review In Hindi : संक्षिप्त परिचय

    फिल्म का नामVenom The Last Dance
    निर्देशककेली मार्सेल
    मुख्य भूमिकाटॉम हार्डी चिवेटेल एजिओफ़ोरजूनो टेम्पल
    फिल्म की श्रेणीसाइंस फिक्सन एवं थ्रिलर
    फिल्म की अवधि1 घंटा 49 मिनट
    पीजी-13 श्रेणी में रिलीजअर्थात फिल्म में हिंसा, एक्शन एवं खून खराबे वाले दृश्यों, की भरमार है।

    Venom : The Last Dance Review In Hindi – वेनम फिल्म की कहानी क्या है?

    Venom The Last Dance Review In Hindi (2024) : जानें मार्वल यूनिवर्स की फिल्म 'वेनम: द लास्ट डांस' के पूरी जानकारी

    इस फिल्म में एडी ब्रॉक और वेनम की कहानी खूबसूरती से परोसा गया है। फिल्म में सिंबियोट अर्थात वेनम के बारे में विस्तार से बताया गया है। फिल्म के अनुसार ब्रह्मांड में किसी भी जीव के अस्तित्व से सिंबियोट का अस्तित्व था। सिंबियोट एक परीजीवी है जो दूसरे के शरीर धारण कर उसे बेशुमार ताकत एवं सुपर हीरों वाली खूबियाँ प्रदान करती है।

    सिंबियोट को बनाने वाला था फिल्म का विलेन ‘नॉल’। जब कई सारे सिंबियोट ने विद्रोह कर ‘नॉल’ को कैद कर दिया, इसके बाद सिंबियोट वहाँ से भाग निकले। वेनम उनमें से एक था एवं पृथ्वी में आकार एडी ब्रॉक को अपना होस्ट बना लिया, इस प्रकार एडी ब्रॉक और वेनम की कहानी शुरू होती है।

    ‘नॉल’ को इस कैद से आजाद होने के लिए कोरटेक्स चाहिए जो वेनम के पास है। इसके लिए ‘नॉल’ अपनी सेना पृथ्वी भेजती है। इसके साथ ही हिंसा, एक्शन एवं खून खराबे वाले दृश्य देखने को मिलता है। इस कहानी में एडी ब्रॉक और वेनम का आपसी इमोशन है, कॉमेडी है, एक्शन है।

    क्या आप जानते हैं- वेनम की इन पिछली फिल्में के बारे में?

    इस सीरीज की पहली फिल्म 2018 में आई थी, दूसरी 2021 में, फिल्म को अच्छी तरह से समझने के लिए ये दोनें फिल्में देखनी जरूरी है, जिस बारे में संक्षेप में आगे बताया गया है। तीसरी फिलम “वेनम : द लास्ट डांस” वेनेम सीरीज की आखरी फिल्म कहा जा रहा है।

    वर्ष 2018 की फिल्म ‘वेनम’

    सिंबियोट की कहानी की शुरुआत इसी फिल्म से होता है। हमें वेनम के दुनिया से धीरे धीरे परिचय होने लगता है। कहानी इस प्रकार है कि अंतरिक्ष में जीवों की खोज करते हुए लाइफ फ़ाउंडेसन के एक अंतरिक्ष यान को सिंबियोट जीव का पता चलता है, उनके कुछ नमूने लेकर वे लोग पृथ्वी की ओर रवाना होते हैं।

    पृथ्वी में आने के बाद उनमें से एक सिंबियोट बचकर बाहर निकल जाता है और यह सिंबियोट लोगों को अपना होस्ट बनाने लगता है एवं इसी क्रम में सिंबियोट वेनम को एडी मिल जाता है और एड़ी और वेनम एक दूसरे से नफ़रत करते है जो कि बाद में सुधार जाता है। सिंबियोट पर कार्य कर रही संस्था लाइफ फ़ाउंडेसन की कहानी साथ -साथ चलती है। वेनम लोगों के सिर खाकर ज़िंदा रहता है। वेनम 3 देखने के लिए यह फिल्म ज़रूरी है।

    वर्ष 2021 की फिल्म वेनम लेट देयर बी कार्नेज

    ‘वेनम लेट देयर बी कार्नेज’ वेम सीरिज़ की इस फिल्म में एडी और वेनम का संबंध धीरे -धीरे सुधरता है। वे एक दूसरे से लड़ते झगड़ते है, पर एक दूसरे के बिना रहा भी नहीं सकते। दोनों ही एक दूसरे के पूरक है। वेनम के लिए एडी से बढ़िया होस्ट नहीं मिल सकता और एडी बिना वेनम के लोगों की मदद नहीं कर सकता। इस फिल्म में वेनम के अन्य कई वैरीएंट कई का पता चलता जो कि वेनम से भी ज़्यादा ख़तरनाक है। फिल्म में मल्टिवर्स के बारे में भी हल्की जानकारी मिलती है।

    Venom The Last Dance फिल्म का विजुअल कैसा है?

    इस फिल्म की खासियत इसका विजुअल एवं एक्शन है। CGI का प्रयोग से फिल्म का विजुअल देखने लायक़ है। इस फिल्म को 3D में रिलिज किया गया है। अगर आपको मार्वेल की फिल्मों का पूरा मज़ा चाहिए, इसके विजुअल का पूरा नाँद लेना चाहते हैं, तो इसे 3D में ही देखने का प्रयास करें। Venom The Last Dance फिल्म इस मामले में आपको निराश नहीं करेगी।

    Venom The Last Dance Review In Hindi (2024) : जानें मार्वल यूनिवर्स की फिल्म 'वेनम: द लास्ट डांस' के पूरी जानकारी

    निष्कर्ष-फिल्म देखे या नहीं देखे

    मार्वेल की फ़िल्में विश्व स्तर पर रिलीज की जाती है एवं इसकी गुणवत्ता भी उच्च कोटि की होती है। चाहे फिल्म की कहानी हो या विजुअल या निर्देशन सभी में आपको इसका अंदाज़ा लग जाता है। इसीलिए यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए।

    “वेनम: द लास्ट डांस” दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है। यह फिल्म हिंदी , अंग्रेज़ी, तमिल, तेलगू भाषा में भारत में रिलिज की गयी है। आप इन भाषाओं में इन फिल्म को देख सकते हैं, मार्वेल यूनिवर्स के फैन इस फिल्म को कभी भी अनदेखा नहीं छोड़ेंगे। पहली बार जा रहे दर्शकों को वेनम सीरिज़ की जानकारी संक्षेप ले लानी चाहिएनहीं तो फिल्म को समझने में उन्हें दिक़्क़त हो सकती है। इस रिव्यू में संक्षेप में वेनम की जानकारी ड़ी गयी है।

    वेनम के दूसरे और तीसरे सीरिज़ की फिल्म में हमें झलक देखने को मिलती है कि आने वाली फ़िल्मों में वेनम और स्पाईडरमैन एक दूसरे आमने -सामने हो सकते हैं। फिल्म का पोस्ट क्रेडिट सिन में कई बार इसकी झलक देखने को मिलती है। वेनम और स्पाईडरमैन भी एक दूसरे के पूरक है।

    इसे भी जानें :




    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post