Veera Dheera Sooran 2 OTT Release Date 2025: चियान विक्रम की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म ‘वीरा धीरा सूरन 2’ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है।

Veera Dheera Sooran 2 OTT Release Date 2025: वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो तमिल के साथ-साथ हिंदी, मलयालम, मराठी तथा अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया था। वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 को 27 मार्च 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था, लेकिन अब वीरा धीरा सूरन 2 को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है। वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 फिल्म में चियान विक्रम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किए है तथा पहले पार्ट को जबदस्त रिस्पोंस मिलने के बाद चियान विक्रम इसके दूसरे पार्ट लेकर आए है।

‘वीरा धीरा सूरन 2’ फिल्म की समीक्षा: (Veera Dheera Sooran 2 OTT Release)

फिल्मवीरा धीरा सूरन पार्ट 2
निर्देशनएसयू अरुण कुमार
संगीतकारजी.वी. प्रकाश कुमार
प्रोडक्शन हाउसएचआर पिक्चर्स
कलाकारचियान विक्रम, एस जे सूर्या, सूरज वेंजा रामुडु, दुशारा विजयन और पृथ्वी राज है।
स्ट्रीम ऑनप्राइम वीडियो, 24 अप्रैल 2025
रिलीज डेट27 मार्च, 2025

‘वीरा धीरा सूरन पार्ट 2’ रिलीज डेट:

वीरा धीरा सूरन 2 को 24 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। सिनेमा घरों में यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन उम्मीद है कि वीरा धीरा सूरन 2 ओटीटी पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। साथ ही साथ वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 को ओटीटी पर पाँच भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है- जिनमें से तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी है।

क्यों देखे वीरा धीरा सूरन पार्ट 2??

वीरा धीरा सूरन 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से इनकी पहला सीजन ख़त्म हुआ था तथा फिल्म में चियान विक्रम काली के रूप में पुलिस अधिकारी के किरदार में है, जो गांव के मुखिया के रूप में अपने दुश्मनों से प्रतिशोध करता हुआ नज़र आता है। वह व्यक्ति(चियान विक्रम) जो अपने बीते समय में अपराध की दुनिया में डूबा हुआ था, लेकिन शादी के बाद काली(चियान विक्रम) अपनी पत्नी के लिए सब कुछ पीछे छोड़ अपना पारिवारिक जीवन खुशहाल से जी रहा है।

लेकिन कहावत यह है कि- ‘अतीत कभी पीछा नहीं छोड़ता है वह हमेशा हमारे ईद-गिद घूमता रहता है’ ठीक उसी तरह काली और एसपी अरुण गिरी के बीच झगड़ा होता है और इस तरह काली अपराधी को पकड़ने के लिए खुद अपराध की दुनिया को अपनाता है। क्या काली अपराधी को पकड़ने में सफल हो पता है?? तथा एक रात में ही उसके साथ क्या होता है? जिससे उनकी पूरी ज़िंदगी बदल जाती है यह जानने के लिए आपको यह फिल्म प्राइम विडीयो पर देखनी होगी।

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 में कलाकारों की एंट्री:

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 में काली के रूप में चियान विक्रम अपने पहले अवतार में एक्शन करते हुए नज़र आ रहे है। इसके अलावा इस फिल्म में दुशारा विजयन, एसजे सूर्या, पृथ्वी राज, बालाजी, रमेश इंदिरा, माला पार्वती और श्रीजा रवि मुख्य किरदार में नज़र आ रहे है। काली की पत्नी के रूप में दुशारा विजयन तथा काली की माँ के रूप में श्रीजा रवि अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आ रही है।

आपको बता दे कि चियान विक्रम ‘वीरा धीरा सूरन पार्ट 2’ फिल्म से पहले Thangalaan फिल्म में दिखाई दिए थे। तमिल भाषा में रिलीज फिल्म Thangalaan में चियान विक्रम एक किसान के रूप में अपने परिवार का भरण पोषण करते हुए नज़र आए थे।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

The Royals OTT Release Date 2025: ‘द रॉयल्स’ में भूमि पेडणेकर तथा ईशान खट्टर एक शाही लुक में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ…

AR Rahman Net Worth: ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान की कुल आमदनी कितनी है??

‘केसरी चैप्टर 2’ रिव्यू : जानें अक्षय कुमार एवं आर. माधवन की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की शुरुआती 10 मिनट की क्यों हो…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...