More

    VEDAA Movie Review 2024 : जानें जॉन अब्राहम की सुपर एक्सन फिल्म ‘VEDAA’ के बारे में।

    Share

    VEDAA Movie Review 2024: ‘VEDAA’ फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है जो राजस्थान के बाड़मेर जिले से जुड़ा हुआ है। आधुनिक जीवन में भी जात-पात के नाम पर लोग एक दूसरे से किस प्रकार भेद-भाव करते है यह फिल्म के द्वारा दिखाया गया है।

    Vedaa फिल्म का संक्षिप्त परिचय

    फिल्म‘VEDAA’/वेदा
    निर्देशकनिखिल आडवाणी
    राइटरअसीम अड़ोड़ा
    प्रोडक्सन कम्पनी एवं अन्यZEE स्टूडियो एवं अन्य
    कलाकारजॉन अब्राहम, शरवरी वाघ, अभिषेक बनर्जी, कुमुद मिश्रा, तमन्ना भाटिया, आशीष विधार्थी, राजेंद्र चावला
    रिलीज डेट15 अगस्त 2024
    फिल्म की कुल अवधि151 मिनट
    सिनेमेटोग्राफ़ीमलय प्रकाश
    फिल्म की IMDB रेटिंग6.7/10

    VEDAA Movie Review 2024

    जॉन अब्राहम की फिल्म ‘VEDAA’ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है तथा यह फिल्म 15 अगस्त को सभी सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई है। ‘VEDAA’ फिल्म में जाति व्यवस्था से संबंधित कहानी को दिखाया गया है जो काफी दिलचस्प है तथा इस फिल्म के द्वारा जॉन अब्राहम काफी एक्शन अवतार में दिख रहे है। सबसे पहले जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में –

    ‘VEDAA’ फिल्म की कहानी:

    ‘VEDAA’ फिल्म में राजस्थान के बाड़मेर की कहानी है तथा वेदा एक दलित परिवार से होने के कारण भी इनके सपने काफी बड़े है, कहानी के दौरान वेदा किस तरह अपने सपनों का उड़ान भरती है यह आप इस फिल्म के द्वारा देख सकते है। यदि आप इस वीकेंड वेदा फिल्म को देखने का प्लान बना रहा है तो फिल्म को देखने से पहले रिव्यू जरूर पढ़े।

    ‘VEDAA’ फिल्म की कहानी अभिमन्यु कंवर(जॉन अब्राहम) नामक शख़्स से होता है जो कश्मीर में तैनात एक आर्मी ऑफिसर होता है तथा इसकी पत्नी का नाम राशि(तमन्ना भाटिया) है। अचानक एक ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी मेजर अभिमन्यु की पत्नी राशि को गला काटकर मार देते है तथा इस दुर्घटना के बाद से मेजर साहब अपनी नौकरी छोड़ देते है और राजस्थान के बाड़मेर में स्थित एक स्कूल का बॉक्सिंग कोच बन जाते है तथा इस दौरान सभी स्टूडेंट को बॉक्सिंग सिखाते है।

    VEDAA Movie Review 2024 : जानें जॉन अब्राहम की सुपर एक्सन फिल्म 'VEDAA'  के बारे में।

    ‘VEDAA’ की कहानी राजस्थान में रहने वाली दलित लड़की वेदा बरवा (शरवरी) से जुड़ी हुई है। वेदा एक दलित परिवार से है तथा ये एक बॉक्सर बनना चाहती है तथा इसी चाह में वेदा की मुलाक़ात अभिमन्यु से होती है जो भारतीय सेना में मेजर रह चुके है तथा ये अपनी नौकरी छोड़ कर बॉक्सिंग की क्लास करवाते है।

    वेदा अपने आप को सफल तथा कामयाब बनाने की कई सपने बुनती है लेकिन इनके सपने तथा रास्ते में जितेंद्र प्रताप सिंह(अभिषेक बनर्जी) काटा बनकर खड़ा हो जाते है और जात-पात के नाम पर वेदा तथा इनके परिवार वालों पर तरह-तरह के जुल्म करते है। जितेंद्र प्रताप सिंह बहुत ही कूर तथा घमंडी टाइप का इंसान है तथा ये उच्च जाति से है तथा इस गाँव में इनका ही बोलबाला है। साथ ही साथ पुलिस दरोगा भी जितेंद्र प्रताप सिंह की बात को नहीं टालते है।

    वेदा का भाई अपने से ऊंची जाती के लड़की से प्यार करने लगता है तथा जैसे ही गाँव वालों और जितेंद्र प्रताप सिंह को यह बात पता चलता है तो वह वेदा के परिवार वालों को पूरे गाँव के सामने बेइज्जत करते है और अंत में जितेंद्र सिंह वेदा की भाई की हत्या कर देता है। वेदा के सामने ही उसकी भाई की मौत होने जाने के कारण वह पूरी तरह से टूट जाती है।

    VEDAA Movie Review 2024 : जानें जॉन अब्राहम की सुपर एक्सन फिल्म 'VEDAA'  के बारे में।

    वेदा अपनी भाई को इंसाफ़ दिलाने के लिए जंग शुरू करती है तथा इस जंग में वह अकेली नहीं है बलकी उनके साथ अभिमन्यु भी है। अभिमन्यु, वेदा को बॉक्सिंग कोचिंग देने लगता है यह सब देख प्रताप सिंह को अभिमन्यु से ऐतराज होता है तथा वह वेदा से दूर रहने को कहता है। लेकिन अभिमन्यु किसी का भी नहीं सुनता है। इस तरह वेदा, अभिमन्यु के शरण में आ जाती है और काफी एक्शन तथा इमोशन के साथ जंग जारी हो जाती है क्योंकि यह लड़ाई केवल वेदा का नहीं है बलकी गाँव में रहने वाले हर एक इंसान का है जो दलित जाति से है।

    ‘VEDAA’ फिल्म का डायरेक्शन:

    वेदा फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किए है तथा इस फिल्म के द्वारा जाती व्यवस्था की कुरितियों को दिखाया गया है। जो काफी दिलचस्प तथा बेहतरीन तरीक़े से पेश किया गया है। निखिल आडवाणी ने काफी बेहतरीन तरीक़े से इस टॉपिक को पर्दे पर उतारने की कोशिश किए है।

    ‘VEDAA’ फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग:

    जॉन अब्राहम हर बार के तरह इस बार भी एक्शन अवतार में बेहतरीन प्रदर्शन किए है तथा इनकी एक्टिंग क़ाबिले तारीफ़ है इसके अलावा वेदा फिल्म के दौरान शरवरी काफी संवेदनशील दिखाई दे रही है तथा इनका लूक और किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

    अभिषेक बनर्जी विलेन के किरदार में काफी बेहतरीन काम किए है तथा इनका रोल ज़बरदस्त होने के साथ-साथ दमदार भी है वहीं आशीष विधार्थी तथा कुमुद मिश्रा भी फिल्म में अहम रोल निभाए है।

    ‘VEDAA’ फिल्म के गाने:

    ‘VEDAA’ फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके है तथा इनका पहला गाना Holiyaan है तथा इस गाने में शरवरी रंगो के साथ खेलती हुई तथा डांस करती हुई नज़र आ रही है। इसके अलावा इस फिल्म में एक आइटम सोंग Mummy Ji है और इस आइटम सोंग में मोनी रॉय ने काफी बेहतरीन डांस की है। सोशल मीडिया पर अब तक इस गाने पर 2 करोड़ व्यूज आ चुके है।

    ‘VEDAA’ फिल्म देखना चाहिए या नहीं:

    कुल मिलाकर कहा जाए तो वेदा जॉन अब्राहम की एक्शन फ़िल्म है तथा अगर आप इस टाइप के फ़िल्मों को देखना पसंद करते है तो वेदा आपको पसंद आ सकती है। इस वीकेंड पर आप अपनी पूरी फैमली के साथ वेदा फिल्म का लुफ़्त उठा सकते है।

    1- तमन्ना भाटिया की जीवनी, फिल्में, उम्र, परिवार एवं फिल्मी करियर (Tamanna Bhatia Biography in Hindi)

    2-Khel Khel Mein Movie Review In Hindi जाने खेल खेल में फिल्म की कहानी, डायरेक्शन एवं कलाकारों के बारे में।

    3-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    4-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    5- Stree 2 Movie Review In Hindi : जानें स्त्री 2 फिल्म समीक्षा, कहानी एवं कलाकारों के बारे में।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post