Ulajh Movie Review in Hindi- जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म उलझ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। उलझ फिल्म की कहानी बाक़ी सभी फ़िल्मों से बिल्कुल हट कर है तथा इस फिल्म में रोमांस या एक्शन नहीं बल्कि सरकार की खुफिया दस्तावेजों से संबंधित कार्यों के प्रति उलझी हुई जिंदगी है।
उलझ फिल्म का ट्रेलर 16 जुलाई को रिलीज किया गया था तथा तब से ही लोग बड़ी बेशब्री से इस फिल्म को देखने के लिए इंतज़ार कर रहे थे लेकिन अब सब्र का बाँध ख़त्म हुआ और जाह्नवी कपूर की उलझ फिल्म 02 अगस्त 2024 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज कर दिया गया है।
‘उलझ’ : स्टार कास्ट एवं निर्माताओं के बारे में: Ulajh Movie Review in Hindi
फिल्म | उलझ/Ulajh |
निर्देशक | सुधांशु सरिया |
राइटर | सुधांशु सरिया, परवेज शेख |
स्टार कास्ट | जाह्नवी कपूर, आदिल हुसैन, राजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र जोशी, मेयांग चांग, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, जैमिनी पाठक, अली खान |
संगीतकार | शाश्वत सचदेव |
कंपनी | जंगली पिक्चरस (Junglee Pictures) |
रिलीज डेट | 02 अगस्त 2024 |
Ulajh : फिल्म की कहानी
उलझ फिल्म की कहानी सुहाना भाटिया(जाह्नवी कपूर) नाम की लड़की से शुरू होती है जो हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और सुहाना भारत के प्रसिद्ध पॉलीटिकल वनराज भाटिया की बेटी है तथा वनराज अपनी बेटी सुहाना को कम उम्र में ही डिप्टी कमिशनर के रूप में इंडियन डिप्लोमेसी का पोस्ट संभालने को देते है, लेकिन सुहाना को काम की समझ नहीं है जिसके कारण वह कई गलतियाँ करती है।
इस दौरान सुहाना को लंदन में ट्रांसफर किया जाता है तथा लंदन में सुहाना की मुलाक़ात सलीम(राजेश तैलांग) नाम के ड्राइवर से होता है जो सुहाना के करीबी रिश्तेदार होते है। इस तरह सुहाना, सलीम पर विश्वास करने लगती है और अपने काम की हर प्रोजेक्ट को शेयर करने लगती है, लेकिन सलीम कोई साधारण व्यक्ति नहीं है बल्कि भारत के हर ख़ुफ़िया जानकारी को लीक करता है।
उसके बाद सुहाना की मुलाक़ात नकुल(गुलशन देवैया) नाम के लड़के से होती है जो पाकिस्तानी होता है और कुछ दिन एक साथ काम करने पर सुहाना को नकुल से प्यार हो जाता है तथा नकुल, सुहाना के भोले पन का फायदा उठा कर सुहाना से ही झूठा प्यार का वादा करने लगता है। इस तरह दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते है और नकुल, सुहाना का एमएमएस वीडियो बना कर इंटरनेट पर लीक कर उन्हें ब्लैक मेल करने लगता है और सुहाना नकुल के बातों में आकर और उस पर विश्वास कर के अपनी जरुरी कागजात नकुल को दे देती है।
उसके बाद सुहाना तथा इनके पापा के करियर पर सब सवाल उठाने लगते है कि इतनी बड़ी पोजिशन पर बैठी सुहाना अपने काम के प्रति गलतियाँ कैसे कर सकती है। इस तरह सुहाना अपने काम तथा कर्तव्य के प्रति उलझ जाती है जो इस फिल्म में देखने को मिलता है। आगे सुहाना अपनी उलझी हुई जिंदगी को कैसे सुलझाती है यह देखने के लिए आपको सिनेमा घर जाकर उलझ फिल्म देखना होगा।
Ulajh : फिल्म का डायरेक्शन
उलझ फिल्म के डायरेक्टर सुधांशु सरिया है तथा सुधांशु ‘राजी’, ‘तलवार’, ‘बधाई दो’ जैसी फ़िल्मों को डायरेक्ट कर चुके है तथा इस दौरान सुधांशु को बेस्ट डायरेक्टर के रूप में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आज से लगभग छह साल पहले जासूसी फिल्म ‘राजी’ रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म के डायरेक्टर सुधांशु सरिया है। आलिया भट्ट ‘सहमत’ के किरदार में एक भारतीय जासूस का किरदार निभाई थी तथा इनके किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। साल 2018 में रिलीज फिल्म ‘राजी’ सुपर डुपर हिट हुई थी।
उलझ : कलाकारों का अभिनय
उलझ फिल्म में जाह्नवी कपूर सुहाना भाटिया के रूप में राजनीतिक दाव पेच तथा पॉलीटिकल से जुड़ी किरदार को निभाती हुई नजर आती है। फिल्म के द्वारा जाह्नवी कपूर का अंदाज़ तथा लूक दोनों ही अलग देखने को मिलता है। फिल्म के अनुरूप जाह्नवी कपूर ने सुहाना भाटिया के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन की है तथा इस फिल्म में उसने अपने किरदार को पूरी तरह से उलझा दिया है पर वह इस उलझन से किस तरह से बाहर निकल पाती है, यह देखने योग्य है।
उलझ फिल्म के दौरान मेयांग चांग कई सालो बाद बॉलीवुड की दुनिया में वापसी करते हुए नजर आ रहे है। नेगेटिव किरदार में इनका रोल काफी धमाकेदार है। इसके अलावा गुलशन देवैया-नकुल के रूप में विलेन तथा खलनायक का किरदार काफी बेहतरीन तरीक़े से निभाए है तथा उलझ फिल्म में नकुल ने अपने किरदार से दर्शकों को सस्पेंस में रखा है जो सराहना लाइक है।
क्या जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ देखनी चाहिए?
अगर आपको संस्पेंस, जासूसी एवं देशभक्ति जैसे फ़िल्में देखना पसंद है, तो आपको उलझ फिल्म जरुर देखनी चाहिए। फिल्म में कई सारे उतार-चढ़ाव आते है जिसका सामना जाह्नवी कपूर करती हुई नजर आती है। सुहाना भाटिया किस तरह अपने काम में उलझ जाती है और सुहाना को उलझाने वाला ओर कोई नहीं बलकी उनके ही दोस्त तथा रिश्तेदार होते है।
उलझ फिल्म के बाद जाह्नवी कपूर जल्द ही ‘देवरा’ फिल्म में दिखाई देने वाली है। एनटीआर के डायरेक्शन में बनी फिल्म देवरा में जाह्नवी कपूर के अलावा सैफ अली खान, प्रकाश राज तथा राम चरण लीड रोल में दिखाई देने वाले है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ देवरा फिल्म को दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज किया जाएगा।
रोचक सूचनाएँ : –
2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।)
3-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।
4-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)