Latest Posts

2025 में रिलीज होगी टॉप 5 मूवी के सिक्वल। हाई वोल्टेज, एक्शन, थ्रिलर एवं शानदार एक्टिंग से सजी है ये फ़िल्में।(Top 5 Upcoming Movies Sequel In 2025)

Top 5 Upcoming Movies Sequel In 2025: साल 2025 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस साल इंटरटेनमेंट की दुनिया में चार चांद लगने वाला है तथा इस साल केवल एक नहीं बल्कि टोटल पाँच मूवी के सिक्वल सिनेमा घरों में रिलीज होगी। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम सिक्वल फ़िल्मों की पूरी लिस्ट के बारे में जानेगें। जिनमें से जॉली एलएलबी 3, वॉर 2, डॉन 3, बागी 4 तथा सन ऑफ़ सरदार 2 है। ये सभी फ़िल्में साल 2025 में बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने के लिए दस्तक देगी।

जॉली एलएलबी 3:

अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी’ फिल्म कॉमेडी से भरपूर है तथा फिल्म में सरकारी दस्तावेज को कोर्ट रूम में पेश किया जाता है, जिससे फिल्म की पॉप्युलैरिटी चार गुना बढ़ जाती है। ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी लीड रोल में नज़र आने वाले है,

Top 5 Upcoming Movies Sequel In 2025

अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सितंबर 2025 में रिलीज होने की आशंका है। अब देखना यह है कि पहले तथा दूसरे पार्ट की तरह ‘जॉली एलएलबी 3’ दर्शकों को कितना भाँति है।

वॉर 2:

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वार’ एक्शन तथा थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। ऋतिक रोशन तथा टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने फिल्म को एक अलग की लेवल पर पहुँचा दिया था। साल 2025 में वॉर फिल्म का सिक्वल ‘वॉर 2’ रिलीज होने वाला है तथा इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ-साथ जूनियर एन.टी.आर नजर आने वाले है। खबरों के मुताबिक़ ‘वॉर 2’ फिल्म अगस्त 2025 में सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

Top 5 Upcoming Movies Sequel In 2025

बागी 4:

एक्शन से भरपूर फिल्म बागी का सिक्वल ‘बागी 4’ साल 2025 में सिनेमा घरों में रिलीज होगी। टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी सुपर डुपर हिट रही। बागी फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने फिल्म में चार चांद लगा दिया। बागी फिल्म के साथ-साथ इनके गानें भी काफी शानदार थे, जो युवा पीढ़ी के लिए काफी पॉप्युलर साबित हुआ था।

Top 5 Upcoming Movies Sequel In 2025

डॉन 3:

साल 2026 में डॉन फिल्म का सिक्वल ‘डॉन 3’ रिलीज होगी तथा ‘डॉन 3’ फिल्म में इस बार शाहरूख खान के जगह रणवीर सिंह नए डॉन के रूप में दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नज़र आएँगे। ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नज़र आएगी। ‘डॉन 3’ फिल्म की शूटिंग फ़राहन अख्तर कर रहे है अब देखना यह है कि डॉन के हर सिक्वल की तरह ‘डॉन 3’ दर्शकों को कितना भाँति है।

सन ऑफ़ सरदार 2:

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार’ का सिक्वल साल 2025 में रिलीज होगी। कॉमडी से भरपूर फिल्म सन ऑफ़ सरदार सुपर डुपर हिट रही तथा फिल्म में अजय देवगान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी ने काफी धमाल मचाया था। ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर तथा संजय दत्त दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नज़र आएँगे तथा यह फिल्म जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

Top 5 Upcoming Movies Sequel In 2025

जीयो स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में कई कलाकार अपने प्रदर्शन से दर्शकों को हँसाते हुए नज़र आने वाले है। जिसमें संजय दत्त, रवि किशन, चंकी पांडे, मुकुल देव, विंदु धारा सिंह, दीपक डोबरियाल, शरत सक्सेना और रोशनी वालिया जैसे कलाकार शामिल है।

आपको बता दे कि इन दिनों अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे है। ‘रेड 2’ फिल्म 01 मई को सिनेमा घरों में रिलीज होगी तथा इस फिल्म में अजय देवगन एक सरकारी ऑफिसर के रूप में भ्रष्ट नेताओं के ऊपर छापा मारते हुए नज़र आएँगे। ‘रेड 2’ फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख तथा वाणी कपूर लीड रोल में है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

सिर्फ़ Raid 2 ही नहीं बलकी इन 5 बेहतरीन फ़िल्म के सिक्वल से सिनेमा घरों में धमाल मचाने वाले है अजय देवगन।

AR Rahman Daughter: म्यूज़िक के महानायक ए आर रहमान की बेटी कौन है??

‘केसरी चैप्टर 2’ रिव्यू : जानें अक्षय कुमार एवं आर. माधवन की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की शुरुआती 10 मिनट की क्यों हो…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss