More

    Top 5 Hindi Thriller Web Series On OTT: जानें रोंगटे खड़े कर देनेवाली सर्वश्रेष्ठ 5 हिंदी थ्रिलर वेब सीरिज के बारे में।

    Share

    थ्रिलर, सस्पेंस तथा कलाईमैक्स से भरपूर Top 5 Hindi Thriller Web Series की सूची में शामिल है: असुर (Asur), पाताल लोक(Paatal Lok), सेक्रेड गेम्स (Sacred Games), आर्या (Arya) एवं मिर्जापुर (Mirzapur)। आप छुट्टी या फिर वीकेंड पर इन वेब सीरिज का आनंद घर पर मोबाइल फोन या लैपटॉप पर ले सकते है तथा इन वेब सीरिज का नाम कुछ इस प्रकार है।

    Top 5 Hindi Thriller Web Series On OTT in Hindi

    Web Series Name Role In Web Series Streaming OTT Platforms IMDB Rating Toal Season, and no. of Episodes
    असुर (Asur)अरशद वारसी, बरुन सोबती,
    अनुप्रिया गोईँका, शारीब हाशमी
    Voot, Jio Cinema8.51st season-8 Episodes

    2nd Season- 8 Episodes
    पाताल लोक(Paatal Lok)जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, आकाश खुरानाAmazon Prime Video8.11st season-11 Episodes

    2nd Season- upcomimg
    सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)नवाजुद्दीन सिद्दकि, सेफ अली खान, पंकज त्रिपाठी, राधिका आप्टेNetflix8.51st season-

    2nd Season-
    आर्या (Arya)सुष्मिता सेन, विकास कुमार, इंद्रनील सेन गुप्ता, इला अरुणDisney plus hotstar7.71st season-9 Episodes

    2nd Season-8 Episodes

    3rd Season-8 Episodes
    मिर्जापुर (Mirzapur)पंकज त्रिपाठी, दिव्यंदु, अली फजल, अली फजल, श्रवेता त्रिपाठीAmazon Prime Video8.51st season-9 Episodes

    2nd Season- 10 Episodes

    OTT क्या है? जानें OTT क्यों लोगों के बीच इतना पॉप्युलर है?

    इन दिनों OTT का जलवा चारों तरफ़ फैला हुआ है तथा OTT प्लेटफ़ॉर्म हमारे मनोरंजन का एक बेहतरीन जरिया है, जो हमें बोर होने नहीं देती है। OTT हमारे मनोरंजन को काफी आसान तथा दिलचस्प बना दिया है, तो इस दौरान ओटीटी के माध्यम से हम वेब सीरिज़ का आनंद उठा सकते है।

    OTT का फुल फ़ॉर्म ‘ओवर द टॉप’ है।

    1. असुर (Asur – Welcome To Your Dark Side):

    ओटीटी लिस्ट में असुर पहले नम्बर पर है जो एक सस्पेंस तथा थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज है। असुर सीरिज़ में साइंस, क्राइम, माइथोलोजी तथा धर्म का ऐसा सस्पेंस है जो हर तरह के दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। यदि आपको सस्पेंस तथा क्लाईमैक्स से भरपूर थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो आपको असुर वेब सीरीज जरुर देखनी चाहिए तथा इन वेब सीरिज़ में अरशद वारसी, बरुन सोबती, अनुप्रिया गोईँका, शारीब हाशमी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आते है।

    असुर वेब सिरीज़ की कहानी:

    असुर वेब सिरीज़ की कहानी पौराणिक कथा कलियुग के कलि एवं भगवान विष्णु के कल्कि अवतार से जुड़ा हुआ है जिसकी शुभ (बंशल) नाम के प्रतिभावान लड़के से शुरू होती है, उसका पिता उसे बचपन से ही असुर नाम से पुकारता रहता था। शुभ के दादाजी उसे एक मनोचिकित्सक के पास ले जाते हैं जहां उन्हें बताया जाता है कि शुभ की प्रतिभा अद्भुत एवं दैवीय है, ऐसे लोग अगर चाहे तो संसार का उद्धार कर सकते है या तबाह। ओर यह भी कहा जाता है कि ऐसे लोग ही दुनिया पर राज करते है।

    शुभ के पिता उसे बार-बार असुर कहकर पुकारते थे, यह बात उसके मन (सब कंसियस माइंड) में बैठ जाता है और इस तरह वह खुद को असुर मानने लगता है एवं समाज के अच्छे एवं सुप्रतिष्ठ लोगों की हत्याएँ करते जाता है, ताकि भगवान कल्कि इस संसार में अवतरित हों एवं कलि से युद्ध करे, क्योंकि कलि को यह पता है कि कलियुग में उसकी शक्तियों को चुनौती देने वाला ओर कोई नहीं है।

    दूसरी ओर सीबीआई ऑफिसर के रूप में धनंजय राजपूत है तथा अरशद वारसी एवं निखिल नायर की भूमिका बारून सोबती निभाते है। जो समाज में हो रहे इन हत्याओं की जांच कर रहे होते हैं। जिन्हें बाद में यह पता चलता है कि भूतकाल की किसी घटना के कारण वे दोनों शुभ नामक लड़के से जुड़ें हुए है।

    असुर वेब सिरीज़ के 10 प्रसिद्ध डायलॉग :

    1. पीड़ा से बड़ा शिक्षक, और कोई नहीं होता।
    2. इंसान को कभी भी पूरी तरह से समझा नहीं जा सकता, क्योंकि बदलते रहना इंसान की फितरत है और बदलते सब है।
    3. अनंत अंधकार ही परम सत्य है, लगाव ही पीड़ा है, करुणा ही क्रूरता है और अंत ही प्रारंभ है।
    4. सामान्य मनुष्य का सिमित ज्ञान, उसे अपने से परे देखने नहीं देता।
    5. जब व्यक्ति का कर्तव्य और उद्देश्य समाप्त हो जाए, तो उसके अस्तित्व का कोई महत्व नहीं रह जाता।
    6. कोई व्यक्ति या भावना हमें तब परेशान कर पाती है जब हम उसे महत्व देते हैं।
    7. हमारा अतीत हमारी परछाई की तरह होता है, हम चाह कर भी उससे पिछा नहीं छुड़ा सकते।
    8. अंत में तुम्हारी मर्यादा ही बचेगी, तुम्हारे आस पास के लोग नहीं।
    9. अतीत अक्सर भविष्य का पता स्पष्ट रूप से बता देता है।
    10. घाव तभी भरते हैं, जब उन्हें स्वीकार किया जाए।
    Top 5 Hindi Thriller Web Series On OTT: जानें रोंगटे खड़े कर देनेवाली सर्वश्रेष्ठ 5 हिंदी थ्रिलर वेब सीरिज के बारे में।ASUR
    image source instagram

    2. पाताल लोक(Paatal Lok):

    पाताल लोक वेब सीरिज़ को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस की है तथा अनुष्का ने कई नए स्टार को इस सीरिज़ में काम करने का मौक़ा दी है तथा इस सीरिज़ की कहानी काफी रोचक दार है जिसमें हमें तीनों लोक इसी धरती पर ही देखने को ही मिलती है। जिनमें से पहला है स्वर्ग लोक जहां राजा-महाराजा रहते है ओर फिर है धरती लोक जहां इंसान तथा जीव-जंतु रहते है और अंत में है पाताल लोक जहां कीड़े का निवास है.

    इस सीरिज़ में आपको मर्डर से सम्बंधित कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें चार गैंग मिल कर एक पत्रकार का मर्डर कर देते है और पत्रकार को कौन स लोक प्राप्त होता है यही सस्पेंस इस कहानी को हमें सीट से बांधे रखती है।

    मनुष्य का मानना है कि मरने के बाद स्वर्ग लोक प्राप्त होता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। जो लोग सोचते है कि स्वर्ग में जाने से भगवान की प्राप्ति होती है असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं होता है-पाताल लोक(Paatal Lok) वेब सीरिज़ में आपको इसी से सम्बंधित सस्पेंस दिखाए जाएँगे।

    Top 5 Hindi Thriller Web Series
    image source instagram

    3. सेक्रेड गेम्स (Sacred Games):

    सेक्रेड गेम्स वेब सीरिज़ में आपको क्राइम से सम्बंधित कहानी देखने को मिलेंगे तथा इस सीरिज़ में गणेश गायतोंडे की भूमिका काफी शानदार है। Sacred Games सीरिज़ की कहानी की शुरुआत मुंबई के एक डॉन गणेश गायतोंडे से शुरू होती है जो जोया की हत्या करता है। हत्या करने के बाद वह मुंबई के इंस्पेक्टर सरताज सिंह को फोन पर सुपारी देता है कि आने वाले 25 दिनों में मुंबई तबाह होने वाला है।

    गणेश गायतोंडे एक गाँव के ब्राह्मण का बेटा था तथा इनके पिताजी भिक्षा माँग कर अपना परिवार का गुज़ारा करता था, जो गणेश को बिलकुल पसंद नहीं था और अंत में गणेश मायानगरी शहर, मुंबई में काम दूँढ़ने के लिए आता है, लेकिन अपना पेट पालने तथा कुछ पैसे के ख़ातिर वह अवेध कामों की ओर अपना कदम बढ़ा लेता है तथा इन्हीं काम के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दकि(गणेश गायतोंडे) एक अपराधी का मर्डर कर देता और पुलिस अफ़सर को मुंबई शहर को बचाने की धमकी देता है।

    Top 5 Hindi Thriller Web Series On OTT: जानें रोंगटे खड़े कर देनेवाली सर्वश्रेष्ठ 5 हिंदी थ्रिलर वेब सीरिज के बारे में।
    image source instagram

    4. आर्या (Arya): सीजन 1, 2 एवं 3

    पिछले कई सालो बाद सुष्मिता सेन ने अपनी फ़र्स्ट वेब सीरिज़ अर्या से OTT पर कदम रखी है तथा इस वेब सीरिज़ के जरिए वह लोगों के दिलों में फिर से जगह बना ली है। अर्या सीरिज़ में सुष्मिता सेन आर्या सरीन का रोल निभाती है जो एक क्रिमिनल फैमली से बिलोंग करती है तथा उनके फैमली में मार-काट होना आम बात है। लेकिन आर्या इन सब चीजों से दूर रहना चाहती है।

    Top 5 Hindi Thriller Web Series On OTT: जानें रोंगटे खड़े कर देनेवाली सर्वश्रेष्ठ 5 हिंदी थ्रिलर वेब सीरिज के बारे में।

    अर्या एक बच्चे की माँ है लेकिन मजबूरी में अपने बच्चों को बचाने के लिए गलत रास्ते को अपनाती है जो उसे कतापी मंज़ूर नहीं है, इस तरह आर्या अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी से भी लड़ने के लिए तैयार रहती है तथा इस सीरिज़ में आर्या(सुष्मिता सेन), एक माँ का किरदार बेख़ूबी निभाती है।

    अंत में अर्या को इस क्राइम का हिस्सा बना पड़ता है तथा सुष्मिता सेन का अंदाज़ इस वेब सीरिज़ में बेहद अलग है और काफी दिलचस्प भी।

    5. मिर्जापुर(Mirzapur):

    मिर्जापुर (Mirzapur) वेब सीरिज़ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है तथा इस फिल्म का निर्देशक रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर है। मिर्जापुर सीरिज़ में पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया का रोल निभाया है जो काफी शानदार है तथा इस सीरिज़ की खासियत यह है कि बात, बाद में की जाती है और लोगों पर बंदूक़ पहले तानी जाती है, इस तरह Mirzapur वेब सीरिज़ में कई गोलियाँ चलती है।

    कालीन भइया का एक धंधा है जो ड्रग बेचना तथा बारूद इकट्ठा करना जैसे अवध काम करते है तथा कालीन भैया के लिए उसका धंधा ही उसकी संस्कृति की पहचान है और इस धंधे के कारण ही गुंडे एक-दूसरे से मार-पीट करते है।

    मिर्जापुर (Mirzapur) में गाली-गलोज से भरा कई डायलॉग है जिसमें काफी शोर-गुल है और इस तरह फिल्म का कलाई-मैक्स हमें सस्पेंस में रखता है। कालीन भैया का एक फेमस डायलॉग है, जहां वे एक पुलिस वालों को कहते हैं कि- ‘जिस शहर में आप नौकर बनकर आए हैं, मालिक हैं हम उस शहर के।’ सीरीज में रोमांच तब आता है, जब एंट्री होती है, गुड्डू पंडित (अली फजल) की, औरों की तरह वह भी मिर्जापुर का किंग बनना चाहता है।

    Top 5 Hindi Thriller Web Series On OTT: जानें रोंगटे खड़े कर देनेवाली सर्वश्रेष्ठ 5 हिंदी थ्रिलर वेब सीरिज के बारे में।
    image source instagram

    कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आगर आप विभित्र तरह के थ्रिलर, सस्पेंस तथा कलाईमैक्स से भरपूर वेब सीरिज देखना पसंद करते है , तो इन वेब सीरिजों को अवश्य देखें। इन वेब सीरिज की कहानी अन्य वेब सीरिज की तुलना में काफी दिल-चस्प है। इसलिए लोग इन कहानियों को देखना काफी पसंद करते है। इतना ही नहीं इन वेब सीरिज़ को हम वीकेंड पर पूरे फैमली के साथ घर बैठे आसानी से देख सकते है।

    यह भी पढ़ें :

    1- शिल्पा शेट्टी की फिल्में, उम्र, हाईट, नेटवर्थ, जीवन परिचय एवं परिवार के बारे में जानकारी।

    2-रणबीर कपूर: जानें रणबीर कपूर की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में, रणबीर कपूर से जुड़ी रोचक बातें, नेटवर्थ, परिवार, जीवन परिचय आदि के बारे में।

    3-शाहरुख खान : जानें शाहरूख खान का जीवन परिचय, 11 रोचक बातें, फिल्मी करियर, पुरस्कार, मन्नत हाउस, परिवार, बच्चे एवं जीवनसाथी के बारे में।

    4-Anushka Sharma : जानें अनुष्का शर्मा कौन है? अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय, नेटवर्थ, उम्र, परिवार, फिल्मी करियर, husband, पुत्री, अनुष्का शर्मा के बारे में 10 रोचक बातें आदि के बारे में।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post