More

    जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    Share

    Tiger Shroff Ka Jivan Parichay- बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन तथा हैंडसम अभिनेता टाइगर श्रॉफ हिंदी फिल्म सिनेमा के टॉप एक्टर में से एक है। टाइगर श्रॉफ अभिनेता होने के साथ-साथ मार्शल आर्टिस्ट तथा डांसर भी है और इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में ‘हीरोपंती’ फिल्म से की।

    टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय: (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को महाराष्ट्र में हुआ तथा टाइगर श्रॉफ का वास्तविक नाम जय हेमंत श्रॉफ है। जैकी श्रॉफ इन्हें बचपन में प्यार से टाइगर बुलाते थे और फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद इन्होंने अपना नाम टाइगर रख लिया।

    नामटाइगर श्रॉफ
    वास्तविक नामजय हेमंत श्रॉफ
    जन्म2 मार्च 1990
    जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
    व्यवसायअभिनेता
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    गृहनगर मुंबई
    शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री
    फिल्म डेब्युहीरोपंती (2014)
    वैवाहिक सूचनाअविवाहित
    hobbiesडांस करना तथा जिम करना
    नेट वर्थअनुमानित 125 करोड़ रुपय

    टाइगर श्रॉफ कितने पढ़े है? (Tiger Shroff Qualification)

    टाइगर श्रॉफ अपनी स्कूली शिक्षा अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए अमेटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश में एडमिशन लिए और इसी कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के अलावा टाइगर श्रॉफ को मार्शल आर्ट्स तथा स्पोर्ट्स में भी काफी रुचि है तथा मात्र 4 साल के उम्र में ही इन्होंने मार्शल आर्ट्स सीखना शुरू कर दिया था।

    टाइगर श्रॉफ का जन्मदिन (Tiger Shroff Birthday)

    टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को हुआ तथा हर साल ये अपना बर्थडे अपनी फैमली के साथ सेलिब्रेट करते है।

    टाइगर श्रॉफ का लूक

    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’9″ यानि 175 सेंटीमीटर
    आँखों का रंगभूरा
    वजन70 किलो
    शारीरिक संरचना44-30-15
    उम्र(2024)34 वर्ष
    जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में  (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)
    image source instagram

    टाइगर श्रॉफ का परिवार (Tiger Shroff Ki Family)

    टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ है तथा जैकी श्रॉफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता रह चुके है और इन्होंने तेरी महेरबानियाँ, अल्लाह-रखा, कर्मा, वर्दी, राम-लखन, त्रीदेव जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके है। टाइगर श्रॉफ की माँ का नाम आयशा दत्त श्रॉफ है और आयशा दत्त फिल्म अभिनेत्री होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी है तथा इनकी माँ कई फिल्म प्रोड्यूस कर चुकी है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ की एक छोटी बहन है तथा इनकी बहन का नाम कृष्णा श्रॉफ है और कृष्णा अपने भाई से उम्र में तीन साल की छोटी है।

    जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में  (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)
    image source instagram

    टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म (Tiger Shroff First Film)

    टाइगर श्रॉफ की फिल्म डेब्यु हीरोपंती है। जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। शब्बीर खान द्वारा निर्देशित तथा साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हीरोपंती’ सुपर डुपर हिट रही। टाइगर श्रॉफ ने अपने पहले ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया तथा इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा कृति सेनन लीड रोल में थी। ‘हीरोपंती’ फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को मेल डेब्यु के रूप में IIFA अवार्ड दिया गया, इसके अलावा इन्हीं फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को ओर चार अवार्ड दिए गए।

    जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में  (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)
    image source social media

    टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन लीड रोल में थे। ‘हीरोपंती’ फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ ने काफी कड़ी मेहनत की थी तथा फिल्म में दिखाया गया सभी एक्शन सिन और स्टंट टाइगर श्रॉफ खुद ही किए थे और दर्शकों द्वारा टाइगर श्रॉफ को काफी सराहाना मिली।

    फिल्महीरोपंती
    निर्देशकशब्बीर खान
    प्रोड्यूसरसाजिद नाडियाडवाला
    राइटरसंजीव दत्ता
    स्टार कास्टटाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, प्रकाश राज
    संगीतकारसाजिद-वाज़िद
    रिलीज डेट23 मई, 2014
    • अपने पहले फिल्म के बाद टाइगर श्रॉफ कई म्यूज़िक एलबम में भी नजर आ चुके है तथा इनका पहला म्यूज़िक एल्बम साल 2015 में ‘जिंदगी आ रहा हूँ मैं’ रिलीज हुआ और इस गाने को आतिफ असलम ने गाए थे जो काफी हिट हुए थे।
    • इसी साल कृति सेनन के साथ ‘चल वंहा जाते है’ म्यूज़िक एलबम रिलीज हुआ तथा इस गाने को भी लोगों ने काफी पसंद किया।
    • साल 2016 दिशा पाटनी के साथ टाइगर श्रॉफ ‘बेफिक्रे’ सोंग में नजर आए तथा इन दोनों की केमेस्ट्री गानों के द्वारा काफी बेहतरीन तरीक़े से प्रस्तुत किया गया।

    टाइगर श्रॉफ का फिल्मी सफर

    टाइगर श्रॉफ की दूसरी फिल्म ‘बागी’ है। ‘बागी’ फिल्म में रोनी के किरदार में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते हुए नजर आते है तथा इनकी केमेस्ट्री दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। फ़िल्मों के अलावा टाइगर श्रॉफ तथा श्रद्धा कपूर रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त भी है।

    जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में  (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)
    image source social media

    इसी साल टाइगर श्रॉफ की पंजाबी फ़िल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ रिलीज हुई। रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई तथा इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा जैकलीन फरंडीस, नाथन जॉन्स लीड रोल में थे। टाइगर श्रॉफ को इस फिल्म के लिए पंजाबी भाषा सीखना पड़ा, लेकिन इनकी यह फिल्म असफल रही।

    जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में  (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)
    image source social media

    साल 2018 में टाइगर श्रॉफ की दिशा पटानी के साथ ‘बागी 2’ फिल्म रिलीज हुई। अहमद खान द्वारा निर्देशित ‘बागी 2’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है। टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ फिल्म सुपर डुपर हिट हुई और उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई।

    जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में  (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)
    image source social media

    साल 2019 में टाइगर श्रॉफ की ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर’ फिल्म रिलीज हुई। ‘वॉर’ टाइगर श्रॉफ की सबसे हिट फ़िल्मों में से एक है। एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर’ लोगों को काफी पसंद आई तथा फैंस इनके स्टंट देख कर हैरान रह जाते है। ‘वॉर’ फिल्म की शूटिंग दुनिया भर के कई खूबसूरत शहरों में की गई तथा इस दौरान मूवी की बैकग्राउंड म्यूज़िक और क्लाईमैक्स दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।

    जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में  (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)
    image source social media

    टाइगर श्रॉफ की फिल्में (Tiger Shroff Top Films)

    रिलीज डेट फिल्म का नाम डायरेक्टर
    2014HeropantiSabbir Khan
    2016BaaghiSabbir Khan
    2016A Flying JattRemo D’ Suza
    2017Munna MichaelSabbir Khan
    2018Baaghi 2Ahmad Khan
    2019Student Of The Year 2Karan Johar
    2019WarSiddhart Anand

    टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म (Tiger Shroff Upcoming Movie)

    टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ की शूटिंग में व्यस्त है तथा फैंस बड़ी बेसब्री से टाइगर श्रॉफ की फ़िल्मों का इंतज़ार करते है क्योंकि इनका एक्शन भरा अवतार दर्शकों को काफी पसंद आता है।

    फिल्म का नाम रिलीज डेट
    Singham Again31 Oct 2024
    Rambo09 Dec 2024
    Baaghi 42025

    टाइगर श्रॉफ से जुड़ी रोचक बातें:

    • साल 2018 में टाइगर श्रॉफ को फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी की 100 सूची में शामिल किया गया था।
    • टाइगर श्रॉफ को भगवान शिव पर काफी आस्था है तथा वे अपने आप को भगवान शिव का बहुत बड़े भक्त मानते है तथा टाइगर श्रॉफ महा शिवरात्रि का व्रत भी रखते है।
    • साल 2014 में टाइगर श्रॉफ, ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके है इसके अलावा टाइगर श्रॉफ को मार्शल आर्ट्स का भी काफी शौक है तथा इनका फेवरेट एक्टर ब्रूस ली है।
    • टाइगर श्रॉफ को डांस करना काफी पसंद है तथा ये माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानते है इसके अलावा टाइगर श्रॉफ को नॉनवेज तथा चॉकलेट खाना काफी पसंद है।

    टाइगर श्रॉफ का सोशल नेटवर्क (Tiger Shroff Social Network)

    FacebookTiger Shroff
    Twitter@iTIGERSHROFF
    Instagramtigerjackieshroff

    टाइगर श्रॉफ का नेट वर्थ (Tiger Shroff Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ टाइगर श्रॉफ का नेट वर्थ 125 करोड़ रुपय है तथा टाइगर श्रॉफ एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपय का फीस चार्ज करते है तथा इनका सालाना इनकम लगभग 12 करोड़ रुपय है। टाइगर श्रॉफ ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करते है तथा प्रति ब्रांड के लिए 3 करोड़ रुपय का फीस लेते है। टाइगर श्रॉफ को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास बीएमडब्ल्यू कार है, इसके अलावा ऑडी और मर्सिडीज़ जैसी कार भी शामिल है।

    टाइगर श्रॉफ की पसंद:

    फेवरेट फूडपिज़्ज़ा और पास्ता
    फेवरेट अभिनेताऋतिक रोशन
    फेवरेट अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
    फेवरेट रंगBlack(काला)
    फेवरेट खेलफुटबॉल
    फेवरेट फिल्मएंटर द ड्रैगन
    फेवरेट स्थानयूरोप

    टाइगर श्रॉफ का इंस्टाग्राम (Tiger Shroff Instagram)

    टाइगर श्रॉफ फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 39.7 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है इसके अलावा इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्युज होते है। टाइगर श्रॉफ फ़िल्मों के अलावा कई ब्रांड का प्रमोशन करते हुए दिखाई दिए। जिसमें पेप्सी, गार्नियर, सैमसंग जैसे कई बड़े ब्रांड का विज्ञापन करते हुए नजर आए।

    टाइगर श्रॉफ को मिले अवार्ड:

    • साल 2014 में टाइगर श्रॉफ को ‘हीरोपंती’ फिल्म के लिए स्टार डस्ट अवार्ड दिया गया तथा इसी साल टाइगर श्रॉफ को बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, इसके अलावा स्टार गिल्ड अवार्ड भी दिया गया।
    • साल 2015 में टाइगर श्रॉफ को IIFA अवार्ड दिया गया।
    • ‘वॉर’ फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को लाइफ ओके स्क्रीन अवार्ड दिया गया।

    इसे भी जाने-

    1- एलन मस्क का जीवन परिचय (Elon Musk biography in Hindi)

    2- Shraddha Kapoor Biography: जाने श्रद्धा कपूर का जीवन परिचय, उम्र, फिल्में, नेट वर्थ एवं परिवार के बारे में।


    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post