प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब की रिलीज डेट टल गई है। पहले यह फिल्म साल 2025 में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। आपको बता दे कि द राजा साब एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। तथा फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है, क्योंकि द राजा साब फिल्म में प्रभास एक अलग किरदार में दिखाई देने वाले है।
‘सलार’ और ‘कल्कि’ फिल्म के बाद प्रभास इस बार कॉमेडी के किरदार में नज़र आने वाले है। द राजा साब फिल्म में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन है तथा मालविका की यह पहली टॉलीवुड फिल्म है। साउथ मूवी के डायरेक्टर मारुति द्वारा निर्देशित द राजा साब फिल्म को पीपल मीडिया फ़ैक्ट्री के बैनर तले निर्माण किया गया है, लेकिन लगता है कि फैंस को द राजा साब फिल्म देखने के लिए थोड़ा ओर इंतेजार करना पड़ेगा।
द राजा साब फिल्म कब होगी रिलीज:
द राजा साब फिल्म का रिलीज डेट 05 दिसंबर 2025 था, लेकिन मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं होने की वजह से इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है। अब यह फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।सिनेमा घरों में द राजा साब फिल्म को पूरे पाँच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
द राजा साब फिल्म के बारे में:(The Raja Saab Movie)
द राजा साब फिल्म में प्रभास और मालविका मोहनन के अलावा निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और संजय दत्त भी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले है। द राजा साब फिल्म में केवल प्रभास ही नहीं बल्कि संजय दत्त भी अलग अवतार में दिखाई देने वाले है। फिल्म में संजय दत्त का किरदार एक राजा का है, जो काफी कमाल का है।

आपको बता दे कि द राजा साब फिल्म का सेट बनाने के लिए पूरे ढाई महीने का समय लगा और साथ ही साथ इस सेट को बनाने के लिए पूरे डेढ़ हज़ार लोगों की मेहनत लगी। यह सेट हैदराबाद के अजीज नगर में पीपुल्स मीडिया फ़ैक्ट्री स्टूडियो में बनाया गया है। फिल्म की 75 प्रतिशत शूटिंग इसी हवेली में की गई है। इस तरह पूरा महल जादू-टोने से सजे सुज्जित प्रतीत होता है।
द राजा साब फिल्म में संजय दत्त करेंगे धमाल:
द राजा साब फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। द राजा साब फिल्म में संजय दत्त अपने किरदार से सबको सरप्राइज्ड कर देंगे क्योंकि फिल्म में एक विलेन के रोल में संजय दत्त भूतिया महल में रहने वाले है जो मरे हुए राजा के किरदार में है, और इस तरह प्रभास की मुलाक़ात मरे हुए राजा से होती है। अगर बात करे फिल्म का क्लाईमेक्स, विजुअलस और डायलॉग जो सभी कमाल के है।
द राजा साब फ़िल्म के अलावा प्रभास सालार के सिक्वल तथा डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ स्पिरिट फिल्म में नजर आने वाले है। अब देखना यह है कि कौन सी फिल्म दर्शकों को कितना भाँति है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
वीकेंड पर किस मूवी ने की सबसे ज़्यादा कमाई, जाने लेटेस्ट मूवी की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के बारे में।
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।