Thama Movie Star Cast Fees: दिनेश विजान के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी मूवी थामा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है तथा थामा फिल्म के माध्यम से पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना एक साथ दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आने वाले है। ऐसे में थामा में निभाए गए सभी कलाकारों की फीस डिटेल्स भी सामने आ चुकी है। तो आइये जानते है आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना सहित बाकी एक्टर्स ने इस मूवी के लिए कितने फीस वसूले है।
निर्माता पहली बार थामा फिल्म में वैम्पायर की कहानी को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने वाले है, जो काफी दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है तथा अब देखना यह है कि रहस्मय से भरपूर काल्पनिक दुनिया दर्शकों को कितना भांति है?

Thama Movie Star Cast Fees:
आयुष्मान खुराना:
थामा फिल्म में आयुष्मान खुराना, आलोक गोयल के किरदार में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आने वाले है। वहीं थामा में आयुष्मान खुराना का सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है। लीड एक्टर्स के रूप में इनका रोल काफी धमाल होने वाला है तथा मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष्मान खुराना ने अपने किरदार के लिए निर्माता से 8-10 करोड़ रुपय का फीस चार्ज किए है।
रश्मिका मंदाना:
थामा फिल्म के माध्यम से पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना ऑन स्क्रीन रोमांस करती हुई नजर आने वाली है तथा फैंस इनकी जोड़ी को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार है। वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना ताड़का के किरदार में अपनी उपस्थिती देने वाली है। रिपोर्ट की माने तो मेकर्स द्वारा थामा फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना को 5 से 7 करोड़ रुपय का फीस दिया गया है।

नवाजुद्दीन सिद्दकी:
थामा मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दकी, यक्षासन का रोल निभाते हुए नजर आने वाले है। इस तरह फिल्म में इनका रोल विलेन के रूप में काफी मनोरंजक होने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो थामा मूवी के लिए नवाजुद्दीन सिद्दकी ने 3 से 4 करोड़ रुपय का फीस चार्ज किए है।
परेश रावल:
बॉलीवुड के दिग्गज तथा अनुभवी अभिनेता परेश रावल ने थामा में राम बजाज का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले है, जो काफी डरे और सहमे से प्रतीत होते है। वहीं परेश रावल अपने किरदार से दर्शकों को एंटर टेन करते हुए दिखाई देने वाले है, जो काफी रोमांचक होने वाला है। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार परेश रावल ने थामा फिल्म में अपने किरदार के लिए 2 करोड़ रूपय का फीस चार्ज किए है।
मलाइका अरोड़ा:
थामा फिल्म में मलाइका अरोड़ा कैमियो उपस्थिती में नजर आने वाली है। वहीं मलाइका अरोड़ा आइटम सॉन्ग पर शानदार प्रदर्शन करने वाली है। मलाइका ने इस गाने के लिए निर्माता से 2 करोड़ रुपय का चार्ज वसूली है।
थामा फिल्म के बारे में:
थामा फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किए है। सिनेमा घरों में थामा मूवी दिवाली के शुभ अवसर पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Google Birthday 2025 : जानें 27 सितंबर का दिन Google के लिए क्यों है खास ?
Jailer 2 Release Date: रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जेलर 2’ का रिलीज डेट हुई कंफर्म
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

