Thama First Look Out: दिनेश विजान की अपकमिंग फिल्म थामा का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना तथा नवाजुद्दीन सिद्दकी का स्टनिंग लूक सामने आया है, इस तरह थामा फिल्म वैम्पायर की कहानी को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने वाली है, जो काफी दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है।
थामा फिल्म का डायरेक्शन:
मैडॉक की हॉरर कॉमेडी मूवी थामा का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। निर्माताओं द्वारा थामा फिल्म की रहस्मय दुनिया को पेश किया गया है। मैडॉक स्टूडियो द्वारा थामा फिल्म से पहले ‘मुंज्या’, ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया जा चुका है तथा ‘स्त्री 2’ की ज़बरदस्त सफलता के बाद ही मेकर्स ने थामा फिल्म की घोषणा की थी और तब से ही दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था।
थामा फिल्म को आदित्य सरपोटदार डायरेक्ट कर रहे है तथा मेकर्स यह भी दावा कर रहे है कि हॉरर थ्रिलर फिल्म थामा सिनेमा घरों में एक नई ऊँचाई भरने वाली है।
काल्पनिक दुनिया की पेशकश:(Thama First Look Out)
दिनेश विजान द्वारा निर्मित फिल्म थामा काल्पनिक और मनोवैज्ञानिक दुनिया को पेश करती है। जो रहस्मय होने के साथ-साथ काफी रोमांचक भी है। पोस्टर के अलावा थामा फिल्म का टीज़र 19 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, जिसका इंतेजार दर्शक बेसब्री से कर रहे है।
थामा फिल्म में कलाकारों का किरदार:
थामा फिल्म में आयुष्मान खुराना आलोक के रूप में इंसानियत की आख़िरी उम्मीद के रूप दर्शकों के सामने पेश होंगे, जो काफी रोमांचक प्रतीत हो रहा है।

रश्मिका मंदाना ताड़का लूक में क़हर ढ़ा रही है-
रश्मिका मंदाना ताड़का की भूमिका में क़हर ढाती हुई प्रतीत हो रही है तथा फिल्म में रश्मिका एक ऐसी शक्ति के रूप में है, जिसकी रोशनी ही सबकुछ है। साथ ही साथ इनका यह किरदार आशा की किरण जगाती हुई प्रतीत होती है। पोस्टर में इनकी आँखों की गहराई कहानी की गंभीरता को बयान करती है।

ग्रीन आउटफिट में रश्मिका का लूक काफी ज़बरदस्त है तथा पहली बार रश्मिका इस किरदार में दर्शकों के सामने पेश होने वाली है, जो काफी प्रभावशाली है।
खलनायक के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दकी-
अंधेरे का बादशाह कहे जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दकी थामा फिल्म में दुष्ट यक्षसन की भूमिका में अपने किरदार को निभाते हुए नज़र आने वाले है। इस तरह नवाजुद्दीन सिद्दकी की भूमिका फिल्म में खलनायक का है। जो बड़ा ही रोमांचक होने वाला है। विलेन के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दकी के लंबे बाल और डरावनी आँखें फिल्म में इनकी भायानक किरदार को दर्शाती है।

डरे और सहमे हुए परेश रावल-
पोस्टर में परेश रावल काफी डरे और सहमे से नज़र आ रहे है, जिसे देख ऑडियंस की हँसी नहीं रुकने वाली है। इसके अलावा थामा में परेश रावल कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दर्शकों को काफी एंटरटेन भी करने वाले है। फिल्म में परेश रावल का किरदार मिस्टर राम बजाज गोयल का होने वाला है। इस तरह थामा के सभी स्टार कास्ट का लूक काफी शानदार है। मेकर्स द्वारा यह उम्मीद जताया जा रहा है कि थामा फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचाएगी।

थामा फिल्म कब होगी रिलीज:
मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार थामा फिल्म साल 2025 में दिवाली पर रिलीज होगी, हालाँकि इस फिल्म का रिलीज डेट अभी सामने नहीं आया है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Aryan Khan Net Worth: शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान कुल कितने सम्पत्ति के मालिक है?
From Twitter to Tech Innovation: Parag Agrawal और Deep Research API की कहानी
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।