Tanvi The Great Movie: इन दिनों अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है क्योंकि यह मूवी समाज में जागरूकता फैलाने का एक बढ़िया मैसेज देता है और साथ ही साथ तन्वी द ग्रेट फिल्म की कहानी ज़मीनी स्तर से जुड़ा होने के कारण अनुपम खेर के किरदार को ऑडियंस द्वारा तारीफ़ों का पुल बांधा जा रहा है। तो आइयें जानते है तन्वी द ग्रेट मूवी की कहानी, कलाकार तथा फिल्म रिव्यू के बारे में।
तन्वी द ग्रेट फिल्म की कहानी(Tanvi The Great Movie):
तन्वी द ग्रेट में तन्वी पढ़-लिख कर समाज की भलाई के लिए आर्मी जॉइन करना चाहती है लेकिन तन्वी के दादा अनुपम खेर जो कि आर्मी में कर्नल रह चुके है और अपनी पोती के सपने को साकार बनाने में बाधा डालते हुए नज़र आते है। तन्वी के पापा, कैप्टन समर रैना जो आर्मी में तैनात है। आर्मी में तैनात होने के कारण समर रैना अपनी बेटी को समय नहीं दे पाते थे, जिसके कारण तन्वी का अधिक समय अपने दादा के साथ ही बीतता था।

अपने पापा से प्रेरित होकर तन्वी आर्मी में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहती है। लेकिन तन्वी की ज़िद्द तथा उनके सपनों के आगे उनका परिवार भी तन्वी को आर्मी ऑफिसर बनने से नहीं रोक पाते है। इसी कहानी को ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म में शानदार तरीक़े से प्रस्तुत किया गया है, जो दर्शकों को बेहद भा रहा है। तन्वी द ग्रेट फिल्म की कहानी लोगों के दिलों में एक एहसास जगाती है जो लोगों को कुछ कर गुजरने का संकेत देती है। तन्वी द ग्रेट फिल्म की कहानी इमोशंस से भरी है जो आपको सिनेमा हॉल में ही रोंगटे खड़े कर देते है।
तन्वी द ग्रेट फिल्म में कलाकारों का किरदार:
तन्वी द ग्रेट फिल्म में मुख्य किरदार शुभांगी दत्त की है जो नए एक्ट्रेस के रूप में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। शुभांगी दत्त इस फिल्म में तन्वी रैना का किरदार निभाया है तथा फिल्म की पूरी कहानी इसी पर टिकी हुई है। एक प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में शुभांगी दत्त जब हमारे सामने प्रस्तुत होती है तो इनकी भावना और इमोशन हमारे दिल की गहराई को छू जाती है।

फिल्म में अनुपम खेर का किरदार एक दादा के रूप में कर्नल प्रताप का है इसके अलावा तन्वी द ग्रेट में जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी ने अपने किरदार से फिल्म को ओर भी रोमांचक बना दिया है। तन्वी की माँ के रूप में पल्लवी जोशी है इसके अलावा इयान ग्लेन, तथा अरविंद स्वामी, तन्वी द ग्रेट फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे है।
डायरेक्टर के रूप में अनुपम खेर:
काफी लम्बे समय के बाद अनुपम खेर फिर से निर्देशन की दुनिया की राह में चल पड़े है। डायरेक्टर के रूप में अनुपम खेर इस बार तन्वी द ग्रेट फिल्म के माध्यम से एक शानदार कहानी के साथ हिंदी फिल्म सिनेमा में दस्तक देने जा रहे है। तन्वी द ग्रेट फिल्म की कहानी युवाओं को एक संदेश देती है जो अपने मेहनत तथा लगन से हर उस मुकाम को पा सकता है जिनके वे हक़दार है। अनुपम खेर ने जिस तरह तन्वी द ग्रेट फिल्म की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर प्रस्तुत किया है, वह क़ाबिले तारीफ़ है। दर्शकों द्वारा तन्वी द ग्रेट फिल्म को काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है
बॉक्स ऑफ़िस पर तन्वी द ग्रेट फिल्म के साथ अन्य फ़िल्मों का टक्कर:
आपको बता दे कि बॉक्स ऑफ़िस पर तन्वी द ग्रेट फिल्म के साथ अन्य दो फिल्म 18 जुलाई को सिनेमा घरों में दस्तक दे रही है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा, जो एक रोमांटिक फिल्म है तथा ‘सैयारा’ मूवी को लेकर युवाओं के बीच काफी बज बना हुआ है, इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ मूवी भी 18 जुलाई को सिनेमा घर में दस्तक दे चुकी है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

