Latest Posts

Tan Removal Face Pack: चेहरे से टैन हटाने का आसान तरीका, घर की चीजों से बनाएं नैचुरल फेस पैक

अक्सर धूप की वजह से हमारे चेहरे पर टैनिंग आ जाती है जिससे हमारा चेहरा डल और बेजान दिखने लगता है और साथ ही हमारे चेहरे की रंगत भी काफी फीकी पड़ जाती है। ऐसे में यदि आप अपने चेहरे की देखभाल न करे तो टैनिंग की यह समस्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जाती है।

इतना ही नहीं टैनिंग की वजह से आपकी त्वचा काली पड़ने लगती है और आपकी त्वचा पर उम्र से पहले ही एजिंग साइंस दिखने लगती है। यह एजिंग ही आगे चलकर चेहरे पर हाइपरपिगमेंटेशन का कारण बन सकती है। तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसी होम रेमेडी बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप घर पर ही टैनिंग जैसी समस्या से निजात पा सकते है। इतना ही नहीं आप घर पर ही इस होम रेमेडी को आसानी से तैयार कर अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते है, इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट की अवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Tan Removal Face Pack at Home:

गुलाब जल, शहद और पुदीना:

टैनिंग हटाने के लिए गुलाब जल सबसे बेस्ट इंग्रीडिएंट्स में से एक है क्योंकि गुलाब जल की तासीर ठंडी होती है तथा इसमें मौजूद एंटी ओक्सीडेंट्स हमारे चेहरे की टैनिंग को कम करता है जो सनबर्न तथा डार्क स्पोर्ट्स जैसी समस्या से राहत दिलाता है।

Tan Removal Face Pack

टेन रिमूवर के लिए पुदीना काफ़ी कारगर है क्योंकि पुदीना में एंटी-बैक्टीरियल तथा एंटी-इन्फ़्लेमेटरी गुण पाए जाते है। जो हमारे चेहरे की जलन और एक्ने जैसी समस्या को कम कर डार्क स्पोर्ट्स और मुहांसों से निजात दिलाता है।

फ़ेस पैक बनाने का तरीका:

इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में एक चम्मच गुलाब जल ले, अब इसमें पुदीना के पत्ते का रस मिलाए और इसमें 1/2 चम्मच शहद मिलाकर इसे अच्छी तरह मिक्स करे। अब इस मिक्स्चर को अपने चेहरे पर अपलाई करे। 15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले, उसके बाद आप अपने चेहरे पर मॉइस्चराइज़र का अप्लाई जरूर करे।

गुलाब जल, शहद और पुदीना के मिक्सचर से बने फेस पैक के इस्तेमाल से हमारे चेहरे पर नमी बनी रहती है तथा आप इस होम रेमेडी को हफ्ते में एक या दो बार अप्लाई कर सकते है।

बेसन, कॉफी और दूध:

इस फेस पैक को बनाने के लिए आप बेसन और कॉफी को सेम क्वान्टिटी में लेकर इसे कच्चे दूध के साथ मिक्स करे और अब इसका चिकना पेस्ट बना ले। बेसन हमारे चेहरे पर जमी गंदगी को हटाता है और साथ ही कॉफी हमारे चेहरे पर स्क्रब की तरह काम करता है तथा दूध में मौजूद मिनरल्स हमारे चेहरे को सॉफ्ट बनाता है।

Tan Removal Face Pack

अप्लाई करने का तरीक़ा:

कॉफी से बने फेस पैक को आप अपने चेहरे तथा गर्दन पर अप्लाई करे, 20 मिनट रखने के बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले।

टमाटर प्युरी फेस पैक:

टमाटर हमारे हेल्थ के साथ-साथ हमारे चेहरे पर टैनिग हटाने के लिए काफी कारगार साबित है, इसके लिए आप एक बाउल में टमाटर प्युरी ले और इस प्युरी को आप अपने चेहरे पर अप्लाई करे। कुछ देर रखने के बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले। इससे आपके चेहरे की रंगत में बदलाव आ जाएगा। टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है तथा एकमात्र इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे की टैनिंग तुरंत खत्म हो जाती है।

आलू फेस पैक:

आलू हमारी त्वचा से सनबर्न, डार्क स्पोर्ट्स तथा टैनिंग हटाने के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है क्योंकि आलू में कैटे कोलेस नाम का एंजाइम पाया जाता है जो हमारी त्वचा को ब्राइट बनाने के साथ-साथ स्किन से जुड़ी सभी समस्या को कम करता है।

अप्लाई करने का तरीक़ा:

इस फेस पैक को बनाने के लिए कच्चे आलू का एक पेस्ट तैयार करे, अब इसका जूस निकालकर अपने चेहरे पर अप्लाई करे। कुछ मिनट रखने के बाद आप अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो ले।

दही और ऑरेंज पील:

विटामिन सी से भरपूर संतरे के छिलके हमारे चेहरे से टैनिंग को दूर करने में काफी कारगार साबित है। इसके लिए एक चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में दही मिलाकर इसका अच्छा पेस्ट तैयार कर ले, और अब इस पेस्ट को अपने चेहरे तथा गर्दन पर अप्लाई करे, कुछ देर अपने हाथों से मसाज करने के बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले।

बर्ते सावधानियाँ:

  • धूप में निकलने से पहले आप अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूले। इससे आपके चेहरे पर सन की हानिकारक किरणों का कोई असर नहीं होगा।
  • इन होम रेमेडी को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करे। यदि आपको इनमें से किसी भी चीज से एलर्जी है तो आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर बिल्कुल न करे।
  • आप घरेलू नुस्ख़े को अजमा कर आसानी से घर पर ही नेचुरल तरीके से टैनिंग की समस्या से निजात पा सकते है।

अन्य रोचक सावधानियाँ:

ग्लोइंग स्किन का राज: जाने मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का कैसे करें इस्तेमाल?(Multani Mitti Face Pack Benefits)

स्किन को टाइट तथा जवां रखने के लिए अपने डाइट में शामिल करे हेल्दी फूड, जिससे झूरियाँ होने लगेगी गायब।

Jojoba Oil For Hair Growth: बालों में जोजोबा ऑयल लगाने के बेहतरीन फायदे।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss