Tahira Kashyap Net Worth: ताहिरा कश्यप की नेट वर्थ और इनका इनकम सोर्सेस क्या है?

Tahira Kashyap Net Worth: मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार ताहिरा कश्यप की कुल नेट वर्थ 6 करोड़ रुपय के क़रीब है तथा इन्होंने यह आमदनी एक लेखिका, फिल्म मेकर और विज्ञापन के द्वारा अर्जित की है।

Tahira Kashyap Net Worth

ताहिरा कश्यप इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि ताहिरा कश्यप को फिर से ब्रेस्ट कैंसर बीमारी ने घेर लिया है और ताहिरा कश्यप ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर करती हुई नज़र आई। जिसके कारण फैंस तथा यूज़र्स ताहिरा कश्यप की नेटवर्थ तथा उनके जीवन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है। जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है।

कौन है ताहिरा कश्यप?

ताहिरा कश्यप का जन्म 21 जनवरी 1983 को चंडीगढ़ में हुआ। ताहिरा ने पंजाब यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म और मास कम्यूनिकेशन में डिग्री हासिल की है। ताहिरा कश्यप ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो FM में काम के दौरान की तथा वर्तमान में ताहिरा कश्यप की पहचान एक लेखिका और फिल्म मेकर के रूप में है।

ताहिरा कश्यप की नेटवर्थ कितनी है?(Tahira Kashyap Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ताहिरा कश्यप की नेट वर्थ 6 करोड़ रुपय के क़रीब है तथा इनके आमदनी का मुख्य सोर्स एक राइटर के रूप में, फ़िल्मों के निर्माण द्वारा तथा विज्ञापन द्वारा अर्जित करती है। ताहिरा कश्यप तथा आयुष्मान खुराना की कुल सम्पत्ति 80 करोड़ रुपय है।

लेखिका के रूप में ताहिरा कश्यप:

ताहिरा कश्यप एक डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन लेखिका भी है। इन्होंने ‘द 12 कमांडमेंट्स ऑफ़ बीइंग अ वुमन’ ‘क्रेकिंग द कोड: माय जर्नी इन बॉलीवुड’ और ‘द 7 सीन्स ऑफ़ बीइंग अ मदर’ जैसी किताबों का प्रदर्शन की है।

ताहिरा कश्यप का प्रसनल लाइफ:

ताहिरा कश्यप तथा आयुष्मान खुराना दोनो एक साथ ही कॉलेज में पढ़ाई किया करते थे। पढ़ाई के दौरान ही इनकी दोस्ती हुई और आगे चलकर यह दोस्ती ही प्यार में बदल गई। साल 2008 में ताहिरा कश्यप बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ शादी की थी तथा इस तरह ये दोनों पति-पत्नी के बंधन में बंधे। वर्तमान में इनके दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी।

Tahira Kashyap Net Worth

सोशल मीडिया पर ताहिरा कश्यप की चर्चा क्यों हो रही है?

ताहिरा कश्यप इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि ताहिरा कश्यप को फिर से ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। इससे पहले साल 2018 में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था और अब सात साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर ने उन्हें दोबारा घेर लिया है।

बॉलीवुड में ताहिरा कश्यप की शुरुआत:

बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में ताहिरा कश्यप ने अपने करियर की शुरुआत शॉर्ट फिल्मस से की। उनकी पहली शॉर्ट फिल्म साल 2017 में ‘ट्रॉफी’ रिलीज हुई थी तथा ‘ट्रॉफी’ फिल्म हमारे समाज में हो रहे बाल विवाह के मुद्दे पर आधारित फिल्म थी। उसके बाद साल 2020 में ताहिरा कश्यप ‘जिंदगी इन शॉर्ट’ फिल्म का निर्माण की। अभी हाल ही में तथा साल 2024 में ताहिरा कश्यप ने ‘शर्मा जी की बेटी’ फिल्म का निर्माण की तथा इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था और ‘शर्मा जी की बेटी’ फिल्म के लिए ताहिरा कश्यप को काफी प्रशंसा मिली।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Winner of Indian Idol Season 15: मानसी घोष, इंडियन आइडल सीजन 15 का खिताब अपने नाम की।

Manoj Kumar age: देशभक्ति फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार की उम्र और उनका सुनहरा फ़िल्मी करियर।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

Nushrratt Bharuccha Net Worth

कैसे बनाई नुसरत भरूचा ने करोड़ों की सम्पत्ति, जाने इनका इनकम...

0
Nushrratt Bharuccha Net Worth: नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'छोरी 2' को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई...