Superman Movie Trailer 2025 : जानें नई सुपरमैन मूवी के ट्रेलर, रिलीज डेट, स्टार कास्ट आदि सब कुछ के बारे में :

जेम्स गन की नई साइंस फिक्सन मूवी सुपरमैन 11 जुलाई 2025 को भारत सहित दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। अभी हाल ही में फिल्म का नया ट्रेलर 14 मई को जारी किया गया था, जिससे यह काफी चर्चा में रहा है। फिल्म में सुपर की भूमिका में है -डेविड कोरेंसवेट जबकि विलेन लेक्स लूथर के रूप में है- निकोलस हॉल्ट। फिल्म के निर्देशक है -जेम्स गन एवं वार्नर ब्रदर फ्रेंचाईजी के तहत इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। आइए जानते है फिल्म के ट्रेलर, रिलीज डेट, बजट, स्टार कास्ट आदि सब कुछ के बारे में :

Superman Movie Trailer 2025 : क्या है सुपरमैन मूवी 2025 के ट्रेलर में?

सुपरमैन का कैरेक्टर डीसी कॉमिक्स पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत होती है, सुपरमैन के डेमो इंटरव्यू के माध्यम से। जिसमें सुपरमैन यानि क्लार्क केंट द्वारा लोइस लेन डेमो इंटरव्यू के माध्यम से प्रश्न पूछ कर अभ्यास करवाने का प्रयास करवाती है, ताकि बाहरी दुनिया के प्रश्नों का सुपरमैन उत्तर दे सके। सुपरमैन दो देशों के बीच होने वाले युद्ध को रोकता है ताकि लोगों की मृत्यु न हो। इस पर मीडिया, सरकार, अन्य आम लोग उस पर आरोप लगाते हैं कि बिना अनुमति के दखल क्यों दिया। सुपरमैन कहता है कि उसके द्वारा लिए गए फैसले से कई जानें बची है।

ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि किस तरह सुपरमैन पूरी दुनिया में बातचीत का केंद्र बिंदु बन चर्चा का विषय बन जाता है। सुपरमैन की शक्तियाँ असीमित है एवं वह गॉड लेवल की शक्तियों का मालिक है। सुपरमैन केवल लोगो की भलाई चाहता है। ट्रेलर से पता चलता है कि मानवता की भलाई के लिए सुपरमैन द्वारा लिया गया निर्णय और कार्य ही सुपरमैन को सही में सुपरमैन बनाता है।

सुपरमैन के अलावा इस फिल्म में सुपरडॉग एवं सुपरगर्ल को भी दिखाया गया है जिसे एक साथ देखना डीसी फैंस के लिए रोमांचकारी होगा।

Superman Movie 2025 में कब आ रही है?

सुपरमैन मूवी 2025 में 11 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। भारत में यह हिन्दी के अलावा तमिल, तेलगु एवं अँग्रेजी भाषा में रिलीज होगी।

स्टार कास्ट

फिल्म में डेविड कोरेंसवेट सुपरमैन की भूमिका में है जबकि विलेन लेक्स लूथर के रूप में है- निकोलस हॉल्ट। इसके अलावा लोइस लेन की भूमिका में है-राहेल ब्रोसनाहन। फिल्म का निर्देशक एवं राइटर हैं – जेम्स गण। सेनेमेटोग्राफी हेनरी ब्राहम की है।

सुपरमैन मूवी 2025 को सुपरमैन सीरीज की रीबूट फिल्म है। इससे पहले 2013 में सुपरमैन की फिल्म मैन ऑफ स्टील काफी सफल रही थी पर उसके बाद जस्टिस लीग सीरीज में यह कुछ अच्छा नहीं कर पायी। सुपरमैन मूवी 2025 से उम्मीद है कि डीसी यूनिवर्स को सफलता को ऊंचाइयों पर ले जाए।

रोचक जानकारी :

जानें सैमसंग का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge की खासियत, कीमत एवं दमदार फीचर के बारे में।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

Son Of Sardaar 2 Movie Review

Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की धमाकेदार वापसी,...

0
Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। साल...