More

    Stree 2 OTT Release Date: जाने कब और कहाँ देख सकते है श्रद्धा कपूर तथा राज कुमार राव की फिल्म स्त्री 2।(2024)

    Share

    Stree 2 OTT Release Date: श्रद्धा कपूर तथा राज कुमार राव की फिल्म स्त्री 2 सुपर डुपर हिट रही। साल 2018 की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का दूसरा भाग स्त्री 2 है तथा स्त्री 2 फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी और अब यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है तथा इनका पहला भाग यानी स्त्री फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते है।

    स्त्री 2 फिल्म को दशहरा के मौक़े पर ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है ताकि लोग इस फिल्म का आनंद घर बैठे उठा सकते है तथा इस फिल्म को 11 अक्टूबर, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है। स्त्री 2 फिल्म देखने के लिए अब आपको सिनेमा घरों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी बलकी इस फिल्म का पूरा मज़ा अब आप घर बैठे उठा सकते है।

    स्त्री 2 बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन: (Stree 2 Box Office Collection)

    स्त्री 2 फिल्म साल 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक है तथा अब तक स्त्री 2 फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की है, इस दौरान स्त्री 2 फिल्म 800 करोड़ रुपय से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है।

    स्त्री 2 फिल्म की समीक्षा:

    फिल्म स्त्री 2
    निर्देशकअमर कौशिक
    कलाकारश्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी, अपार शक्ति खुराना
    संगीतकारसचिन-जिगर
    रिलीज डेट15 अगस्त 2024
    स्ट्रीम ऑनअमेजन प्राइम वीडियो
    बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन800 करोड़ रुपय

    स्त्री 2 फिल्म के डायरेक्टर:

    अमर कौशिक द्वारा निर्देशित स्त्री 2 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है तथा सभी किरदार को डायरेक्टर ने बहुत ही बेहतरीन तरीक़े से स्त्री 2 फिल्म में प्रस्तुत क़िए है और इनका यह डायरेक्शन क़ाबिले तारीफ़ है। इसके अलावा स्त्री 2 फिल्म के राइटर निरेन भट्ट है और इन्होंने काफी कमाल के स्क्रिप्ट तैयार किए है जिसे देख सभी दर्शकों को काफी मज़ा आने वाला है।

    स्त्री 2 फिल्म में श्रद्धा कपूर तथा राज कुमार राव मुख्य भूमिका में है तथा इस फिल्म में सरकटे राक्षस का दिलचस्प कहानी देखने को मिली। स्त्री 2 फिल्म के दौरान चन्देरी शहर में मंडराता हुआ ख़तरे का सामना स्त्री तथा उनके सभी दोस्त करते हुए नज़र आते है, इस तरह स्त्री 2 फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है तथा कई लोग एक से अधिक बार इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा घरों में जा रहे है।

    Stree 2 OTT Release Date

    स्त्री 2 फिल्म में आपको सस्पेंस के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए पंकज त्रिपाठी, राज कुमार राव, अभिषेक बनर्जी तथा अपारशक्ति खुराना है जो अपने किरदार से दर्शकों को काफी हंसाने वाले है और इनकी केमिस्ट्री इस फिल्म में काफी जबरदस्त तथा शानदार है।

    प्राइम वीडियो पर स्त्री 2: Stree 2 OTT Release Date

    स्त्री 2 फिल्म के सफलता के बाद इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था तथा इस दौरान दर्शकों को 349 रुपय का भुगतान करना पड़ता था लेकिन अब यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर वाले लोगों के लिए बिल्कुल फ़्री है अब आपको स्त्री 2 फिल्म देखने के लिए कोई भी चार्ज देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

    स्त्री 2 फिल्म की कहानी:

    स्त्री 2 फिल्म की कहानी चंदेरी नामक गांव से शुरू होता है तथा इस गाँव में सरकटे राक्षस का आतंक चारों तरफ फैला हुआ है जो स्त्रियों को लापता करता है। स्त्री 2 फिल्म के दौरान राज कुमार राव ने विक्की के किरदार में काफी बेहतरीन काम किए है और इन्होंने अपने कैरेक्टर से सभी का दिल जितने में कामयाब रहे।

    फिल्म का गाना:

    स्त्री 2 फिल्म का सबसे पॉप्युलर तथा लोकप्रिय गाना Aaj Ki Raat है तथा इस आइटम सोंग में तमन्ना भाटिया काफी बेहतरीन डांस करती हुई नज़र आ रही है तथा इस दौरान तमन्ना सभी दर्शकों का दिल जितने में कामयाब रही। Aaj Ki Raat गाने को मधुबंती ने गया है जो काफी कमाल का है।

    इसके अलावा इस फिल्म का एक ओर सबसे पॉप्युलर गाना Aayi Nai है तथा इस गाने को भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है। Aayi Nai गाने में पवन सिंह, राजकुमार राव तथा श्रद्धा कपूर के साथ डांस करते हुए नज़र आते है।

    स्त्री 2 फिल्म रिव्यू: (Stree 2 Film Review)

    कुल मिलाकर कहा जाए तो साल 2024 की सबसे बेहतरीन फिल्म स्त्री 2 है तथा इस फिल्म को देखते समय आपको कहीं से बोरियत महसूस नहीं होगी बलकी इस बार आप काफी एंजॉय करने वाले है। स्त्री 2 फिल्म का हर एक सिन आपको काफी मजेदार लगने वाला है इस दशहरा स्त्री 2 फिल्म का लुफ़्त आप अपने पूरे परिवार के साथ उठा सकते है।

    इसे भी पढ़े:

    1-जन्माष्टमी पर निबंध, भाषण, तिथि, व्रत कथा, पूजा विधि, भजन, जन्माष्टमी बधाई संदे
    2-कपिल शर्मा का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं शो के बारे में (Kapil Sharma Biography in Hindi)
    3-सुष्मिता सेन का जीवन परिचय, फिल्में एवं परिवार के बारे में (Sushmita Sen Biography in Hindi)
    4-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।
    5-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post