More

    Stree 2 Movie Review In Hindi : जानें स्त्री 2 फिल्म समीक्षा, कहानी एवं कलाकारों के बारे में।

    Share

    Stree 2 Movie Review In Hindi-श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है तथा यह फिल्म 15 अगस्त को सभी सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है। स्त्री 2 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है तथा इस फिल्म में सर-कटे राक्षस की नई तथा दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी।

    स्त्री 2 फिल्म समीक्षा (Stree 2 Movie Review In Hindi)

    श्रद्धा कपूर के फैंस स्त्री 2 फिल्म के फ़र्स्ट शो देखने का बेशब्री से इंतजार कर रहे है। स्त्री 2 एक मल्टी स्टार फिल्म है तथा इसमें एक नहीं बल्कि कई शख्स अपने कैरेक्टर से आपका दिल जितने वाला है। स्त्री 2 फिल्म के प्रति दर्शकों का काफी क्रेज़ दिखने को मिल रहा है तथा इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच इतना एक्साइटमेंट है कि लोग पहले से ही स्त्री 2 फिल्म की टिकट का एडवांस बुकिंग कर चुके है। अब तक इस फिल्म की एक लाख से ज़्यादा टिकट की एडवांस बुकिंग की गई है।

    फिल्मस्त्री 2
    निर्देशकअमर कौशिक
    राइटरनिरेन भट्ट
    स्टार कास्टश्रद्धा कपूर(स्त्री), राजकुमार राव(विक्की), पंकज त्रिपाठी(रुद्र), अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी(जना)
    संगीत कारसचिन-जिगर
    प्रोडक्शन कंपनीजीयो स्टूडीओ
    फिल्म की टाइमिंग2 घंटे 27 मिनट
    रिलीज डेट15 अगस्त 2024

    स्त्री फिल्म के दौरान श्रद्धा कपूर तथा राज कुमार राव की जोड़ी काफी पसंद की गई थी तथा इस बार भी आपको इनकी जोड़ी काफी पसंद आने वाली है। स्त्री 2 फिल्म स्त्री का अगला पार्ट है तथा स्त्री फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी तथा इस दौरान यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही।

    क़रीब छः साल के लम्बे इंतजार के बाद स्त्री फिल्म का सिक्वल लोगों को डराने के लिए तैयार है। स्त्री 2 फिल्म में आपको डर के साथ-साथ सस्पेंस तथा रोमांस भी देखने को मिलेगा। कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए पंकज त्रिपाठी, राज कुमार राव, अभिषेक बनर्जी तथा अपारशक्ति खुराना है जो अपने किरदार से दर्शकों को काफी हंसाने वाले है और इनकी केमिस्ट्री काफी जबरदस्त है।

    स्त्री 2 फिल्म की कहानी

    स्त्री 2 फिल्म की कहानी चंदेरी नामक गाँव से शुरू होती है तथा इस गाँव में स्त्री के जाने के बाद सर-कटा का आतंक फैला हुआ है। चंदेरी गांव की एक-एक लड़कियाँ अचानक सी गायब होने लगती है। आख़िर इन लड़कियों को सर-कटा राक्षस क्यों उठा रहा है।

    सरकटा राक्षस से निपटने के लिए स्त्री फिर से वापस आती है और अपने जादू तथा पावर से सरकटे से भिड़ती है। स्त्री(श्रद्धा कपूर) इस बार अकेली नहीं है बलकी इनके साथ बिक्की(राज कुमार राव) तथा इनके सभी दोस्त सरकटे को ख़त्म करने में इनका साथ दे रहे है।

    Stree 2 Movie Review In Hindi : जानें स्त्री 2 फिल्म समीक्षा, कहानी एवं कलाकारों के बारे में।

    स्त्री की लड़ाई सर-कटे के साथ आसान नहीं है। आख़िर सर-कटा राक्षस कौन है? और वो ऐसा क्यों कर रहा है इन सभी सवाल का जबाब आपको स्त्री 2 फिल्म देखने के बाद मिलेगी।

    स्त्री 2 फिल्म का डायरेक्शन:

    अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म स्त्री 2 काफी शानदार है तथा इन्होंने हर कैरेक्टर को काफी बेहतरीन तरीक़े से उभारे है।स्त्री 2 फिल्म के राइटर निरेन भट्ट है तथा इन्होंने इस बार कमाल का सक्रिप्ट तैयार किए है जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है। इसके अलावा इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक क़ाबिले तारीफ़ है तथा हॉरर फिल्म के साथ सचिन जिगर ने अपने म्यूज़िक डायरेक्शन से काफी बेहतरीन प्रदर्शन किए है।

    स्टार कास्टिंग:

    स्त्री 2 फिल्म में राज कुमार राव ने विक्की के रूप में काफी शानदार एक्टिंग किए है तथा इन्होंने अपने कैरेक्टर से सभी का दिल जीत लिए है। इन्होंने अपने किरदार और डायलॉग से दर्शकों को काफी एंटरटेन किए है तथा इनका प्यार श्रद्धा कपूर के लिए वैसे ही बरकरार रहता है जैसे फिल्म स्त्री में था।

    फिल्म स्त्री 2 के दौरान श्रद्धा कपूर फिर से कमबैक कर रही है। श्रद्धा कपूर अनजान एवं रहस्मय छवि के रूप में काफी बेहतरीन प्रदर्शन की है तथा इस फिल्म में इनका लूक और कैरेक्टर मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।

    Stree 2 Movie Review In Hindi : जानें स्त्री 2 फिल्म समीक्षा, कहानी एवं कलाकारों के बारे में।

    स्त्री 2 फिल्म के दौरान पंकज त्रिपाठी का कॉमिक डायलॉग आपको काफी पसंद आने वाला है तथा इनके किरदार को देख कर आप काफी हंसने वाले है और इन्होंने अपने आप को एक शानदार एक्टर के रूप में भी पेश किए है।

    तमन्ना भाटिया अलौकिक शक्ति के रूप में स्त्री 2 फिल्म में शमा के किरदार में दिखाई दे रही है तथा ये अपनी किरदार में काफी फिट बैठी है।

    स्त्री 2 फिल्म के गाने:

    स्त्री 2 फिल्म का सबसे पॉप्युलर गाना ‘Aaj Ki Raat’ है तथा यह एक आइटम सोंग है और इस गाने में तमन्ना भाटिया ने अपनी डांस से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब हुई है। अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 8 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

    इसके अलावा स्त्री 2 फिल्म के गाने ‘Aayi Nai’ रिलीज हुई है और सोशल मीडिया पर इस गाने का क्रेज़ काफी ज़्यादा देखने को मिल रहा है तथा इस गाने में श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव ने काफी बेहतरीन डांस किए है और इस गाने को भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने अपनी आवाज़ दिए है।

    स्त्री 2 देखनी चाहिए या नहीं?

    स्त्री 2 साल 2024 का सबसे बेहतरीन तथा शानदार फिल्म है जिसे देख कर आप काफी इनजॉय करने वाले है तथा जो लोग कॉमेडी फिल्म के शौक़ीन है उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आने वाला है तथा आपको यह फिल्म कहीं से भी बोर नहीं करेगी। बलकी आपको हर सीन पसंद आने वाली है। वीकेंड में स्त्री 2 आपके लिए अच्छी फिल्म साबित हो सकती है। स्त्री 2 एक पारिवारिक फिल्म है तथा आप इसे पूरी फैमली के साथ इनजॉय कर सकते है।

    कुल मिलाकर कहा जाए तो स्त्री 2 एक शानदार फिल्म है तथा यह फिल्म आपको काफी एंटरटेन करने वाला है। स्त्री 2 फिल्म का फ़र्स्ट हाफ आपको काफी हंसाने वाला है तथा इस फिल्म को देखते ही आप अपने हँसी को रोक नहीं पाएँगे तथा हर शख्स अपने किरदार से सबको चौकाने वाला है।

    आपको बता दे कि 15 अगस्त को श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 के अलावा दो ओर फिल्म रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ तथा जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ बॉक्स ऑफ़िस पर एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार है।

    1- तमन्ना भाटिया की जीवनी, फिल्में, उम्र, परिवार एवं फिल्मी करियर (Tamanna Bhatia Biography in Hindi)

    2-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    3-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    4-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post