श्रीदेवी का आज 62वां जन्मदिन है। अपनी दमदार अभिनय तथा सादगी भरी रूप से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली श्री देवी 80 के दशक में हिंदी फिल्म सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक थी तथा इस तरह श्रीदेवी का नाम हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में नाम शुमार था। आज भले ही श्रीदेवी हमारे बीच मौजूद नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ है।
इस खास मौक़े पर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर अपनी पत्नी के साथ बिताए हुए कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर किए है। जो इस दिन को ओर भी खास बनाती है। तो आइए इस शुभ अवसर पर हम जानते है श्रीदेवी से जुड़ी कुछ दिलचस्प तथा रोचक बातें।
श्रीदेवी का जीवन परिचय (Sridevi Biography):
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ तथा इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा तमिलनाडु से पूरी की। मात्र चार साल के उम्र में ही तथा खेलने कूदने के समय में श्रीदेवी ने फ़िल्मों में अभिनय करना शुरू कर दी थी।

श्रीदेवी का साउथ से बॉलीवुड तक का सफर:
मात्र चार साल के उम्र में तथा एक बाल कलाकार के रूप में श्रीदेवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान इनकी पहली तमिल फिल्म ‘कंधन करुणाई’ है। उसके बाद साल 1972 में श्रीदेवी ने हिंदी फिल्म सिनेमा में कदम रखी तथा इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘रानी मेरा नाम’ है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रीदेवी की टॉप फ़िल्में:
बॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रीदेवी को एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला। जिनमें से चाँदनी, लम्हे, हिम्मत वाला, मिस्टर इंडिया, चालबाज़, नगीना, लाडला, जुदाई, सदमा, इंगलिश विंग्लिश और मोम जैसी बेहतरीन फ़िल्मों में अपनी शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब रही।
फिल्म निर्माता बोनी कपूर से की शादी:
श्रीदेवी ने साल 1996 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ शादी की। श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर की दूसरी शादी है। वर्तमान में श्री देवी और बोनी कपूर की दो बेटियाँ है। पहली बेटी का नाम जाह्नवी कपूर है तथा दूसरी बेटी का नाम खुशी कपूर है। श्रीदेवी की दोनों बेटियाँ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर रही है।

श्रीदेवी से जुड़ी दिलचस्प बातें:
- श्रीदेवी को बचपन से ही एक अभिनेत्री बनने का शौक था तथा श्रीदेवी पढ़ाई के दौरान ही अभिनय करना शुरू कर दी थी।
- श्रीदेवी हिंदी फ़िल्मों के अलावा तमिल, मलयालम तथा कन्नड़ फ़िल्मों में भी अभिनय कर चुकी है।
- श्रीदेवी साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत तथा कमल हासन के साथ कई फ़िल्मों में नजर आ चुकी है।
- श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ को देखना चाहती थी लेकिन श्रीदेवी का यह सपना अधूरा रह गया और ‘धड़क’ फिल्म के रिलीज से चार महीना पहले ही इनकी मौत हो गई।
बॉलीवुड में शोक का लहर:
साल 2018 में श्रीदेवी की दुबई में अचानक मौत हो गई। श्रीदेवी की मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का लहर छा गया था। मात्र 54 साल के उम्र में इन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दी। आज श्रीदेवी भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन इन्होंने फ़िल्मों में अपने अभिनय और किरदार से लोगों के दिलों में जो जगह बनाई, वह अमर है। इस तरह साल 2025 में श्रीदेवी के गुजरे हुए पूरे सात साल हो गए। मरणोपरांत श्रीदेवी को भारत सरकार द्वारा बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।