श्वेता तिवारी का जीवन परिचय – टीवी सीरियल्स की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सबकी चहीती बहु में से एक है। ‘कसौटी ज़िंदगी की’ जैसी टीवी सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरत अदाओं से लाखों फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। श्वेता तिवारी अपने आउटफिट, लुक तथा ग्लैमरस को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय (Shweta Tiwari Biography)

श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़ ज़िला, उत्तर-प्रदेश में हुआ। लेकिन श्वेता तिवारी के जन्म के बाद इनका पूरा परिवार मुंबई शिफ़्ट हो गया। श्वेता तिवारी को बचपन से ही डांस तथा एक्टिंग करना काफी पसंद था इसलिए इनकी रुचि एक एक्ट्रेस बनने को हुआ।

नामश्वेता तिवारी
फेमस नामप्रेरणा
जन्म4 अक्टूबर 1980
जन्म स्थानउत्तर-प्रदेश
व्यवसायअभिनेत्री
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
राशितुला
गृहनगर मुंबई
शैक्षणिक योग्यताबी.कॉम में स्नातक की डिग्री
टीवी सीरियलकसौटी ज़िंदगी की(2001)
वैवाहिक सूचनाविवाहित
hobbiesडांस करना तथा किताबें पढ़ना
नेट वर्थअनुमानित 75 करोड़ रुपय

श्वेता तिवारी कितनी पढ़ी-लिखी है? (Shweta Tiwari Education)

श्वेता तिवारी अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सेंट इसाबेल्स स्कूल से की तथा 12 वीं कक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने मुंबई के बुरहानी कॉलेज से बी.कॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। अपनी पढ़ाई के दौरान ही श्वेता तिवारी टीवी सीरियल्स में ऑडिशन देना शुरू कर दी थी

श्वेता तिवारी की उम्र (Shweta Tiwari age)

2024 में श्वेता तिवारी का वर्तमान उम्र 44 साल है तथा इस उम्र में भी श्वेता तिवारी काफी खूबसूरत और यंग दिखती है। इनकी ख़ूबसूरती को देखकर इनके उम्र का पता लगाना काफी मुश्किल है।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

श्वेता तिवारी का डाइट (Shweta Tiwari diet)

श्वेता तिवारी अपने डाइट का बेख़ूबी ध्यान रखती है तथा ये अपने डाइट में स्प्राउट्स, हरी सब्ज़ी और जूस लेना पसंद करती है। श्वेता तिवारी अपने डाइट के साथ-साथ हर दिन वर्कआउट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज करती है।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

श्वेता तिवारी का परिवार (Shweta Tiwari Family)

श्वेता तिवारी के पिता का नाम अशोक तिवारी है तथा इनकी माँ का नाम निर्मला तिवारी है इसके अलावा श्वेता तिवारी का एक भाई भी है तथा इनके भाई का नाम निदान तिवारी है।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)
image source instagram
पिताअशोक तिवारी
मातानिर्मला तिवारी
भाईनिदान तिवारी
बेटीपलक तिवारी
बेटारेयांश कोहली

श्वेता तिवारी का पति कौन है? (Shweta Tiwari Ka Husband)

श्वेता तिवारी की पहली शादी साल 1998 में राजा चौधरी के साथ हुई तथा इनसे एक बेटी भी है और बेटी का नाम पलक तिवारी है तथा श्वेता तिवारी की पहली शादी ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और 2007 में दोनों का तलाक हो गया।

उसके बाद श्वेता तिवारी साल 2013 में अभिनव कोहली के साथ दूसरी शादी की तथा इनके साथ एक बेटा है लेकिन श्वेता तिवारी की दूसरी शादी भी ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और साल 2019 में ये दोनों तलाक लेकर अलग हो गए।

श्वेता तिवारी की बेटी (Shweta Tiwari Daughter)

श्वेता तिवारी की बेटी का नाम पलक तिवारी है। पलक तिवारी का जन्म 8 अक्टूबर 2000 को हुआ। पलक तिवारी अपनी माँ के ही तरह दिखने में काफी खूबसूरत है। पलक तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में बिजली सोंग से की तथा यह गाना Harrdy Sandhu द्वारा गाया गया। बिजली बिजली सोंग काफी पॉप्युलर हुआ था तथा इस सोंग में पलक तिवारी एक रोबोट का किरदार निभाती हुई दिखाई दे रही है।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)
image source instagram

श्वेता तिवारी का बेटा (Shweta Tiwari Son)

श्वेता तिवारी के बेटे का नाम रेयांश कोहली है तथा रेयांश का जन्म साल 2016 में हुआ। रेयांश अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है और अपनी मम्मी के साथ हमेशा मस्ती करते हुए नजर आता है।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)
image source instagram

श्वेता तिवारी का करियर

श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 19 साल के उम्र में टेलीविजन रियालिटी शो ‘दुश्मन’ से की थी लेकिन श्वेता तिवारी को घर-घर में पहचान साल 2001 में ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसी रियलिटी शो से मिली। एकता कपूर के डायरेक्शन में बना यह शो बालाजी टेलीफिल्मस द्वारा प्रदर्शित किया गया था। ‘कसौटी जिंदगी की’ टीवी सीरियल में श्वेता तिवारी, प्रेरणा शर्मा की भूमिका निभाई थी जो दर्शकों को काफ़ी पसंद आया। यह सीरियल क़रीबन 8 सालो तक चला।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)
image source social media

वर्ष 2006 में श्वेता तिवारी ‘नच बलिए सीजन 2’ जैसे रियलिटी शो में अपने पहले पति राजा चौधरी के साथ दिखाई दी।

इसके बाद श्वेता तिवारी साल 2010 में ‘बिग बॉस सीजन 4’ में भाग ली थी और इस शो के विनर भी रही। ‘बिग बॉस सीजन 4’ में श्वेता तिवारी के साथ-साथ अश्मित पटेल, द ग्रेट खली तथा डॉली बिंद्रा भी पार्टीसिपेट किए थे।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)
image source social media

साल 2011 में श्वेता तिवारी ‘परवरिश’ सीरियल में दिखाई दी तथा इस टीवी सीरियल में बच्चों के संस्कारों और परिवारों के नोक-झोक के बारे में दिखाया गया है। ‘परवरिश’ सीरियल में श्वेता तिवारी के अलावा रूपाली गांगुली, विवेक मुशरान तथा विशाल सिंह मुख्य किरदार में नजर आए। इम्तियाज़ पंजाबी के निर्देशन में बनी ‘परवरिश’ सीरियल काफी लोकप्रिय हुआ था।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)
image source social media

उसके बाद श्वेता तिवारी ‘बेगूसराय’ जैसे टीवी सीरियल्स में दिखाई दी। योगेश बिजेंदर भाटी के निर्देशन में बना इस सीरियल में राजनीतिक दाव-पेंच के बारे में दिखाया गया। इस सीरियल में श्वेता तिवारी के अलावा शिवांगी जोशी, विशाल आदित्य सिंह, सरताज गिल लीड रोल में थे।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)
image source social media

साल 2019 में श्वेता तिवारी को ‘मेरे डैड की दुल्हन’ सीरियल में काम करने का मौका मिला। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित इस शो में श्वेता तिवारी के अलावा वरुण बडोला, अंजली तत्रारी मुख्य किरदार में थी।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)
image source social media

श्वेता तिवारी, रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ में दिखाई दी तथा यह वेब सीरिज़ 19 जनवरी 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया। ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ वेब सीरिज़ में शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा तथा विवेक ओबेरॉय लीड रोल में है।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

श्वेता तिवारी का टीवी सीरियल (Shweta Tiwari TV Serials)

2001‘कसौटी जिंदगी की’
2008जाने क्या बात है
2011परवरिश
2012इस जंगल से मुझे बचाओ
2012बाल वीर
2015बेगूसराय
2019मेरे डैड की दुल्हन
2022मैं हूँ अपराजिता

श्वेता तिवारी की फ़िल्में (Shweta Tiwari Movie List)

श्वेता तिवारी टीवी सीरियल्स के अलावा भोजपुरी, मराठी तथा हिंदी फ़िल्मों में भी काम कर चुकी है।

2004Madhoshi
2004Aabra Ka Daabra
2008Hamar Sayian
2008Kab Aibu Anganwa Hamar
2009Apni Boli Apna Des
2011Miley Naa Miley Hum
2011Bin Bulaye Barati
2012Married 2 America
2023Mitran Da Naa Chalda

श्वेता तिवारी का इंस्टाग्राम (Shweta Tiwari Instagram)

श्वेता तिवारी अपने करियर के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर shweta tiwari नाम से प्रोफाइल बना हुआ है तथा इनके इस पेज पर 5 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। श्वेता तिवारी इंस्टाग्राम पेज पर अपने निजी जीवन से समबंधित पोस्ट तथा वीडियोज शेयर करती रहती है।

श्वेता तिवारी का नेट वर्थ (Shweta Tiwari Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ श्वेता तिवारी का नेटवर्थ 75 करोड़ रुपय है। श्वेता तिवारी का मंथली इनकम 50 लाख रुपय के क़रीब है। वहीं एक एपिसोड के लिए श्वेता तिवारी 3 लाख रुपय का फीस चार्ज करती है। इसके अलावा श्वेता तिवारी विज्ञापन तथा ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी लाखों रुपय की कमाई करती है। श्वेता तिवारी के पास BMW कार है इसके अलावा इनके पास 47 लाख रुपय की ऑडी कार है।

श्वेता तिवारी को मिले अवार्डस (Shweta Tiwari Awards)

  • श्वेता तिवारी को ‘भारतीय टेलीविजन अकादमी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • श्वेता तिवारी को टीवी सीरियल्स के लिए ‘इंडियन टेली अवार्डस’ दिया गया।
  • साल 2003 में श्वेता तिवारी को ‘स्टार परिवार अवार्ड’ दिया गया।

अन्य रोचक जानकारियाँ –

1-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

2-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here