More

    Shraddha Kapoor Biography: जाने श्रद्धा कपूर का जीवन परिचय, उम्र, फिल्में, नेट वर्थ एवं परिवार के बारे में।

    Share

    Shraddha Kapoor Biography: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री तथा शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर है तथा श्रद्धा कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली और अब तक श्रद्धा ने एक विलेन, बागी, एबीसीडी 2 तथा साहो जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकी है।

    श्रद्धा कपूर का जीवन परिचय (Shraddha Kapoor Biography)

    श्रद्धा कपूर का जन्म 03 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ। श्रद्धा कपूर को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था तथा श्रद्धा अपने पापा का कॉस्टयूम पहन कर आइने के सामने अभिनय किया करती थी इसलिए इनकी रुझान एक अभिनेत्री बनने को हुआ।

    नामश्रद्धा कपूर
    उपनामचिरकुट
    जन्म03 मार्च 1987
    जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
    व्यवसायअभिनेत्री तथा सिंगर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    राशिमीन
    गृहनगरजुहू, मुंबई
    शैक्षणिक योग्यता12वीं पास
    फिल्म डेब्युतीन पत्ती(2010)
    वैवाहिक सूचनाअविवाहित
    hobbiesखाना बनाना तथा किताबें पढ़ना
    नेट वर्थअनुमानित 130 करोड़ रुपय

    श्रद्धा कपूर कितनी पढ़ी है? (Shraddha Kapoor Education)

    श्रद्धा कपूर अपनी स्कूली शिक्षा जमना बाई नर्सी स्कूल से की तथा श्रद्धा पढ़ाई में काफी अव्वल छात्र थी। आगे की पढ़ाई के लिए श्रद्धा कपूर मुंबई से अमेरिका चली गई तथा USA में ही रहकर श्रद्धा अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे में दाखिला ली तथा इस कॉलेज में श्रद्धा कपूर के साथ टाइगर श्रॉफ थे जो इनके सहपाठी थे। श्रद्धा कपूर स्कूल के दिनों में डांस तथा सिंगिंग में भाग लिया करती थी।

    श्रद्धा कपूर की उम्र (Shraddha Kapoor age)

    2024 में श्रद्धा कपूर का वर्तमान उम्र 37 साल है और श्रद्धा कपूर अपने आप को फिट तथा हेल्दी रखने के लिए हर दिन एकसरसाइज और योगा करती है। इसके साथ ही साथ श्रद्धा कपूर अपने डाइट का भी बेखूबी ध्यान रखती है।

    Shraddha Kapoor Biography
    image source instagram

    श्रद्धा कपूर की लुक

    स्किन टोनफेयर
    लंबाई5’5″
    वजन50 किलो
    आँखों का रंगहेजल ब्राउन
    शारीरिक संरचना34-28-34

    श्रद्धा कपूर की फिल्म डेब्यु (Shraddha Kapoor First Movie)

    श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म ‘तीन पत्ती’ है। ‘तीन पत्ती’ फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई तथा इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ अमिताभ बच्चन और आर माधवन दिखाई दिए। अपर्णा के किरदार में श्रद्धा कपूर की यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई, इस तरह श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

    Shraddha Kapoor Biography
    image source social media

    श्रद्धा कपूर की फिल्में (Shraddha Kapoor Movies)

    उसके बाद साल 2011 में श्रद्धा कपूर ‘लव का दि एंड’ मूवी में दिखाई दी तथा यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में श्रद्धा का अभिनय कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्र के रूप में था।

    श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली। 1990 में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की फिल्म ‘आशिकी’ रिलीज हुई थी और करीब 10 साल बाद ‘आशिकी’ फिल्म का सिक्वल ‘आशिकी 2’ रिलीज हुई। ‘आशिकी 2’ फिल्म में आरोही केशव शिर्के के किरदार में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई।

    Shraddha Kapoor Biography

    आरोही एक छोटे से बार में गाना गाती थी तथा इस दौरान आरोही की मुलाक़ात राहुल जयकर(आदित्य राय कपूर) से होती है। राहुल एक प्रसिद्ध गायक है लेकिन इन्हे शराब पीने की बुड़ी आदत है, जिससे इसकी गले की आवाज धीरे-धीरे खराब होने लगती है और इस दौरान आरोही एक बेहतरीन सिंगर बन जाती है। ‘आशिकी 2’ फिल्म उस समय की सबसे हिट फ़िल्मों में से एक थी तथा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। खास कर ‘आशिकी 2’ फिल्म के गाने लोगों को काफी पसंद आया तथा इस फिल्म के बाद से श्रद्धा कपूर रातों रात स्टार बन गई।

    फिल्मआशिकी 2
    निर्देशकमोहित सूरी
    स्टार कास्टआदित्य राय कपूर, श्रद्धा कपूर, शाद रंधावा
    राइटरशगुफ्ता रफीक
    सिंगरअंकित तिवारी, जीत गांगुली
    रिलीज डेट2013

    साल 2014 में श्रद्धा कपूर की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘एक विलेन’ फिल्म रिलीज हुई। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है तथा इस फिल्म में श्रद्धा कपूर आयशा वर्मा के किरदार में नजर आती है। रितेश देशमुख किल्लर के रूप में विलेन के किरदार निभाते है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एक विलेन’ सुपर डुपर हिट रही। श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म में ‘गलिया तेरी गलिया’ गाना गाई थी और यह गाना काफी पॉप्युलर हुआ था।

    Shraddha Kapoor Biography
    image source social media

    साल 2015 में श्रद्धा कपूर ‘एबीसीडी 2’ फिल्म में नजर आई तथा इस फिल्म में इनका हिप हॉप डांस लोगों को काफी पसंद आया और इसके लिए श्रद्धा ने काफी मेहनत की। ‘ABCD 2’ फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ वरुण धवन, प्रभु देवा, राघव जुयाल तथा नोरा फतेही लीड रोल में थे।

    Shraddha Kapoor Biography

    साल 2016 में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर की ‘बागी’ फिल्म आई। ‘बागी’ एक्शन से भरपूर फिल्म है तथा इस फिल्म में इनकी जोड़ी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। खास कर ‘बागी’ फिल्म के गाने ‘सब तेरा’ सोंग काफी पॉपुलर हुआ था।

    Shraddha Kapoor Biography

    साल 2017 में श्रद्धा कपूर ‘हसीना पारकर’ के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म में दिखाई दी तथा यह फिल्म दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से जुड़ी हुई है।

    Shraddha Kapoor Biography

    साल 2019 में श्रद्धा कपूर साउथ के सुपर स्टार अभिनेता प्रभास के साथ ‘साहो’ फिल्म में नजर आई। भूषण कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘साहो’ एक्शन से भरपूर फिल्म है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही तथा प्रभास के साथ श्रद्धा की जोड़ी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है।

    Shraddha Kapoor Biography

    Shraddha Kapoor Upcoming Movies:

    श्रद्धा कपूर की अपकमिंग मूवी ‘स्त्री 2’ है तथा इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई के गोरेगाँव में स्थित मल्टीप्लेक्स में 19 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया है। ‘स्त्री 2’ फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है तथा अब तक यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

    साल 2018 में ‘स्त्री’ फिल्म आई और अब लगभग 6 साल बाद इस फिल्म का सिकवल आया। ‘स्त्री 2’ फिल्म में राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, अपार शक्ति खुराना तथा अभिषेक बनर्जी है। ‘स्त्री 2’ फिल्म 15 अगस्त को सभी सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

    Shraddha Kapoor Biography

    श्रद्धा कपूर से जुड़ी रोचक बातें

    • साल 2014 तथा 2015 में सबसे अधिक सर्च किए जाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर थी तथा साल 2015 में श्रद्धा कपूर का नाम फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रेटि की 100 सूची में शामिल किया गया था।
    • मात्र 16 साल के उम्र में ही श्रद्धा कपूर को ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ फिल्म के लिए ऑफर आई थी, लेकिन श्रद्धा कपूर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी जिसके कारण श्रद्धा ये फिल्म करने से मना कर दी।
    • श्रद्धा कपूर को चॉकलेट खाना काफी पसंद है तथा इसके अलावा श्रद्धा कपूर चाय के भी शौकीन है।
    • श्रद्धा कपूर काफी मेहनती है तथा ये ‘बागी’ और ‘रॉक ऑन 2’ फिल्म में एक साथ एक्टिंग करने के लिए लगभग 72 घंटा लगातार काम की है।
    • श्रद्धा कपूर को किताबें पढ़ना काफी पसंद है तथा इनके पास पुस्तकों का संग्रह है।
    • श्रद्धा कपूर हिन्दी, इंगलिश के अलावा रशियन तथा ब्रिटिश भाषा अच्छी तरह बोल लेती है।
    • श्रद्धा कपूर एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेस वुमेन भी है तथा इनका खुद का फैशन ब्रांड है और ये ‘लेबल इमारा’ कंपनी की मालकिन है।

    श्रद्धा कपूर का परिवार (Shraddha Kapoor Family)

    श्रद्धा कपूर के पिता का नाम शक्ति कपूर है तथा शक्ति कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता थे। श्रद्धा की माँ का नाम शिवांगी कोल्हापुरी है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर का बड़ा भाई भी है तथा इनके भाई का नाम सिद्धार्थ कपूर है।

    श्रद्धा कपूर का पिता (Shraddha Kapoor Father)

    श्रद्धा कपूर के पिता का नाम शक्ति कपूर है तथा इनके पापा पंजाबी खानदान से ताल्लुक रखते है। 80 के दशक में विलेन के किरदार में शक्ति कपूर आशा, लूटमार, कुर्बानी, वरदान, खुदा कसम तथा राजा बाबू जैसे कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किए है।

    Shraddha Kapoor Biography

    श्रद्धा कपूर की माँ (Shraddha Kapoor Mother)

    श्रद्धा कपूर की माँ शिवांगी कोल्हापुरी है और ये मराठी कोकणी वंश की है। श्रद्धा की माँ काफी बेहतरीन शास्त्रीय गायिका है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर की दो चाची(aunt) है तथा इनकी चाची का नाम पद्मिनी कोल्हापुरी और तेजस्विनी कोल्हापुरी है जो फ़िल्मों में अभिनय करती है।

    Shraddha Kapoor Biography

    श्रद्धा कपूर का इंस्टाग्राम (Shraddha Kapoor Instagram)

    श्रद्धा कपूर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 90 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। श्रद्धा कपूर को जानवरों से काफी लगाव है तथा इनके पास एक प्यारा सा पपी है और इस पपी का नाम शायलों है और अक्सर श्रद्धा, शायलों के साथ इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर करती रहती है।

    श्रद्धा कपूर का घर (Shraddha Kapoor House)

    श्रद्धा कपूर मुंबई के जुहू के पास एक आलीशान घर में रहती है तथा इनके घर से समुद्र का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है। श्रद्धा कपूर को बागवानी करना काफी पसंद है तथा इनके पास अपना खुद का एक प्यारा बगीचा है और इस बगीचे में श्रद्धा गुलाब, मनी प्लांट, तुलसी, हिबिस्कस, एलोवेरा, मोगरा तथा मिंट का पौधा लगाए हुए है।

    Shraddha Kapoor Biography

    श्रद्धा कपूर की पसंद:

    फेवरेट फूडजलेबी
    फेवरेट अभिनेताअमिताभ बच्चन
    फेवरेट अभिनेत्रीपद्मिनी कोल्हापुरे
    फेवरेट फिल्म निर्देशकमोहित सूरी
    फेवरेट फिल्मप्यासा(1957)
    फेवरेट बुकHarry Potter
    फेवरेट रंगPurple
    फेवरेट स्थानपेरिस

    श्रद्धा कपूर का नेट वर्थ (Shraddha Kapoor Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर का नेट वर्थ 130 करोड़ रुपय है वहीं श्रद्धा कपूर एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ रुपय का फीस चार्ज करती है। इसके अलावा विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी खासी इन्कम करती है।

    श्रद्धा कपूर का कार कलेक्शन (Shraddha Kapoor Car Collection)

    श्रद्धा कपूर को लग्जरी गाड़ियो का काफी शौक है तथा इनके पास 80 लाख रुपय की ऑडी Q7 कार है। इसके अलावा 1 करोड़ रुपय की BMW कार है और अभी हाल ही में श्रद्धा कपूर Lamborghini Huracan Tecnica कार ली है तथा इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपय है।

    Shraddha Kapoor Biography
    image source social media

    श्रद्धा कपूर को मिले अवार्ड (Shraddha Kapoor Awards)

    • साल 2012 में श्रद्धा कपूर को ‘लव का दी एंड’ फिल्म के लिए ‘स्टारडस्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
    • ‘आशिकी 2’ फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को ‘बिग स्टार एंटरटेनमेंट’ अवार्ड दिया गया।
    • साल 2013 में श्रद्धा कपूर को ‘हॉल ऑफ़ फेम’ अवार्डस से सम्मानित किया गाय।
    • साल 2015 में सर्वश्रेष्ठ सेलिब्रिटी गायिका के रूप में ग्लोबल इंडियन म्यूज़िक अकादमी अवार्ड दिया गया।

    रोचक जानकारियाँ:

    1-Kill Movie 2024 Review: जानें Kill की कहानी, डायरेक्शन, बॉक्स ऑफिस, Hollywood रिमेक एवं कलाकारों के बारे में।

    2-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    5- कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ। (Katrina Kaif Biography)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post