HomeCelebrityशिल्पा शेट्टी का जीवन परिचय, फिल्में, उम्र, हाईट, नेटवर्थ, एवं परिवार के...

शिल्पा शेट्टी का जीवन परिचय, फिल्में, उम्र, हाईट, नेटवर्थ, एवं परिवार के बारे में जानकारी।

शिल्पा शेट्टी का जीवन परिचय: बॉलीवुड इंडस्ट्री में शिल्पा शेट्टी का नाम सबसे फिट एक्ट्रेस में शुमार है। बाज़ीगर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शिल्पा शेट्टी हमेशा लाइम लाइट में बनी रहती है और अपनी एक्टिंग तथा खूबसूरत अदाओं से लाखों लोगों के दिलों को धड़काने वाली शिल्पा शेट्टी एक बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है।

शिल्पा शेट्टी का जीवन परिचय:

शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून, 1975 को मैंगलोर के कर्नाटक में हुआ, तथा इनके पिता का नाम सुरेंद्र शेट्टी है जो एक बिजनेसमैन के रूप में औषधीय उधोग में काम करते थे तथा इनकी माता का नाम सुनंदा शेट्टी है, तथा शिल्पा शेट्टी की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम शमिता शेट्टी है और शमिता शेट्टी भी एक अभिनेत्री है।

नाम शिल्पा शेट्टी
पूरा नाम शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
निक नेम मान्या, सिल्ली, मुनकी, हनी बंच
जन्म 8 जून, 1975
जन्म स्थान मंगलूरू, कर्नाटक
शिक्षा पोदार कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की
व्यवसाय मॉडल, अभिनेत्री, प्रोड्युसर, लेखक
राष्ट्रीयता भारतीय
घर जुहू, मुंबई
hobbies डांस करना, कुकिंग करना तथा योगा करना
फिल्म डेब्यु बाज़ीगर(1993)
नेट वर्थ 134 करोड़ रुपय

शिल्पा शेट्टी की शिक्षा:

शिल्पा शेट्टी अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सेंट एंथोनी गर्ल्स हाई स्कूल से पढ़ाई की है, तथा आगे की पढ़ाई के लिये शिल्पा पोदार कॉलेज में एडमिशन ली तथा शिल्पा शेट्टी अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही भरतनाट्यम डांस सीखी थी तथा इन सब के अलावा शिल्पा को खेल-कूद में भी काफी रुचि था, जिसके कारण शिल्पा अपनी स्कूल में वॉलीबॉल टीम की कप्तान भी रह चुकी है।

शिल्पा शेट्टी की उम्र:

शिल्पा शेट्टी का वर्तमान उम्र 49 साल है तथा वह अपनी बॉडी को मेंटेन रखने के लिये काफी मेहनत करती है।

शिल्पा शेट्टी का डाइट:

  • शिल्पा शेट्टी अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए एक प्रॉपर डाइट लेती है तथा शिल्पा हमेशा से ही संतुलित तथा पौष्टिक आहार लेना पसंद करती है, शिल्पा अपनी दिन की शुरुआत आंवला या फिर ऐलोवेरा जूस से करती है,
  • शिल्पा ब्रेक फास्ट में खजूर तथा दलिया लेती है, और वह अपने खाने में हमेशा ऑलिव ऑइल का इस्तेमाल करती है।
  • दोपहर को लंच में चपाती, दाल, ब्राउन राइस तथा हरी सब्जी लेती है तथा शिल्पा को ग्रीन टी काफी पसंद है इसलिये दोपहर को लंच के बाद ग्रीन टी जरुर पीती है,
  • रात को शिल्पा अपने निश्चित समय पर ही भोजन करती है तथा 8 बजे से पहले यह अपना डिनर कंपलिट कर लेती है तथा डिनर में शिल्पा हल्का भोजन लेना पसंद करती है जिसमें वह गर्मा गर्म सूप या फिर पालक पनीर की सब्जी के साथ रोटी खाना पसंद करती है।

शिल्पा शेट्टी की हाइट:

शिल्पा शेट्टी की हाइट 5’7″ यानि 170 सेंटीमीटर इनकी लम्बाई है।

शिल्पा शेट्टी की लुक्स:

उम्र(2024) 49 वर्ष
हाइट 5’7″
वजन 55 किलो
आँखो का रंग भूरा
बालों का रंग भूरा
राशि मिथुन

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के बारे में

शिल्पा शेट्टी के पति का नाम राज कुंद्रा है तथा 22 नवंबर 2009 में शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा से शादी की थी तथा शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी है, राज कुंद्रा एक बड़े बिज़नेसमैन है तथा ये स्टील प्लांट, सुपर फाइट लीग, सतयुग गोल्ड, फ़ैशन इंडस्ट्री जैसे कई बड़े बिज़नस के मालिक है, तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ राज कुंद्रा हर महीने 100 करोड़ रुपय कमाते है।

शिल्पा शेट्टी का जीवन परिचय- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी के बेटे:

शिल्पा शेट्टी के बेटे का नाम वियान राज कुंद्रा है तथा वियान का जन्म 21 मई 2012 को हुआ, तथा वर्तमान में वियान का उम्र 12 वर्ष है और वियान टाइगर श्रॉफ के काफी बड़े फैन है, फ़िलहाल वियान अभी मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटर नेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहा है।

शिल्पा शेट्टी की बेटी:

शिल्पा शेट्टी की बेटी का नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा है तथा समीशा का जन्म 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के जरिये हुआ था। समीशा दिखने में काफी क्यूट तथा खूबसूरत है और अपनी भाई के साथ हमेशा मस्ती करती है इसके अलावा समीशा अपनी माँ की तरह हमेशा लाइम लाइट में बनी रहती है।

पिता सुरेंद्र शेट्टी
माता सुनंदा शेट्टी
बहन छोटी बहन शमिता शेट्टी
पति राज कुंद्रा
बेटा वियान राज कुंद्रा
बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी की पहली फिल्म:

शिल्पा शेट्टी साल 1993 में बाज़ीगर फिल्म से बॉलीवुड हिंदी फ़िल्म में डेब्यु की थी, तथा इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा शाहरूख खान तथा काजोल भी अहम भूमिका में नजर आयें थे। बाज़ीगर फिल्म के निर्देशक अब्बास-मस्तान ने किया, तथा इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुये थे, खास कर इस फिल्म का टाइटल सोंग लोगों को काफी पसंद आया।

फिल्म बाजीगर
निर्देशक अब्बास-मस्तान
स्टार कास्ट शाहरूख खान, काजोल, शिल्पा शेट्टी
राइटर आकाश खुराना
संगीत कार अनु मलिक
रिलीज डेट 12 नवंबर 1993
गाने बाज़ीगर ओ बाज़ीगर, ऐ मेरे हम सफर, समझ कर चाँद जिसको

शिल्पा शेट्टी की फिल्मी करियर:

  1. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले शिल्पा एक मॉडलर थी तथा मात्र 16 साल के उम्र में ही शिल्पा पहली बार लिम्का की विज्ञापन करती हुई नज़र आई।
  2. 1993 में शिल्पा की पहली फिल्म बाज़ीगर रिलीज हुई, उसके बाद अक्षय कुमार के साथ ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ तथा ‘जानवर’ फ़िल्मों में नजर आई। शिल्पा शेट्टी की करियर की टर्निंग प्वाइंट फिल्म धड़कन थी तथा यह फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी, तथा फिल्म के रिलीज होते ही शिल्पा शेट्टी एक सुपर स्टार बन गई।
  3. इसके बाद शिल्पा शेट्टी ‘इंडियन’ तथा ‘रिश्ते’ फिल्म में नजर आई तथा लगातार कई फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शकों को आकर्षित की, शिल्पा शेट्टी हिंदी फिल्म के अलावा तमिल तथा कत्रर जैसी फ़िल्मों में भी अभिनय कर चुकी है,
  4. साल 2006 में शिल्पा ने डांस रियालिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में जज बनी थी, तथा इस शो के जरिये ही टेलीविजन में कदम रखी थी, तथा साल 2007 में यूके का रियालिटी शो बिग ब्रदर के सीजन 5 में जीत हासिल की, तथा इसके अगले साल ही शिल्पा को टीवी की सबसे बड़ी रियालिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss) के दूसरे सीजन को मेजबानी(होस्ट) करने का मौक़ा मिला।
  5. साल 2008 में आई फिल्म दोस्ताना जिसमें शिल्पा का आइटम सोंग ‘शट अप एंड बाउंस’ रिलीज हुआ तथा इस गाने से शिल्पा शेट्टी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर ली और इनकी फ़िटनेस को देख कर सब इनकी तारीफ़ करने लगे।
  6. इसके बाद जरा नचके दिखा, नच बलिये तथा सुपर डांसर जैसी रियालिटी शो में जज बनी। शिल्पा शेट्टी 2021 में कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 में नजर आई तथा अभि हाल ही में एक्शन से भरपूर फिल्म ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में अभिनय करते हुये नज़र आई।

शिल्पा शेट्टी की मूवी :

रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
1993BaazigarKajol, Shilpa Shetty
1994Main Khiladi Tu AnariAkshay Kumar, Saif Ali Khan
1997 Insaaf Akshay Kumar, Paresh Rawal
1999Lal BaadshahAmitabh Bachchan, Prem Chopra
1999JaanwarAkshay Kumar, Karishma kapur
2000DhadkanAkshay Kumar, Sunil Shetty
2001IndianSunny Deol, Raj Babbar
2002KarzSunny Deol, Sunil Shetty
2002RishteyAnil kapur, Karishma kapur
2002Badhaai Ho BadhaaiAnil kapur, Kader Khan
2004Garv: Pride and HonourSalman Khan, Arbaaz Khan
2005 DusSanjay Dutt, Abhishek Bachchan
2007Life In A MetroIrfan Khan, Kangana Ranaut
2007ApneSunny Deol, Bobby Deol
2021Hungama 2Paresh Rawal, Akshy Khanna
2024 Indian Police Force Sidharth Malhotra, Shweta Tiwari

शिल्पा शेट्टी से जुड़ी बातें:

  1. शिल्पा शेट्टी माँ बनने के बाद भी एकदम फिट नजर आती है तथा बॉलीवुड इंडस्ट्री में शिल्पा शेट्टी को यम्मी मम्मी कहा जाता है।
  2. शिल्पा शेट्टी को हिंदी भाषा के अलावा मराठी, अंग्रेज़ी, गुजराती, तमिल, फ़्रेंच, तेलुगु तथा अन्य कई भाषाओं का ज्ञान है। दसवी कक्षा पास करने के बाद शिल्पा शेट्टी मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखी थी तथा इस दौरान शिल्पा को लिम्का ड्रिंक के लिये पहला विज्ञापन मिला था, इसके बाद शिल्पा को फ़िल्मों का ऑफ़र आने लगा।
  3. साल 2006 में शिल्पा शेट्टी ने सर्कस में जंगली जानवरो के ऊपर गलत व्यवहार पर रोक लगाने के लिये एक अभियान चलाई तथा कई सारे विज्ञापनो के जरिये शिल्पा शेट्टी ने समाज में जानवरो के प्रति जागरूकता लाई।
  4. शिल्पा शेट्टी को बचपन से ही खेल कूद में काफी लगाव था, तथा स्कूल में बेसबॉल टिम की कप्तान भी रह चुकी है, तथा शिल्पा शेट्टी को कराटे भी आते है और इस खेल में चैमपियन बन कर ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुकी है, आश्चर्य कि बात यह है कि शिल्पा शेट्टी को ड्राइव करने में काफी डर लगता है इसलिए यह हमेशा अपने साथ एक ड्राइवर रखती है।
  5. शिल्पा शेट्टी खाने की काफी शौक़ीन है तथा शिल्पा को नॉन वेज खाना काफी पसंद है इसके अलावा शिल्पा को पानी पूरी, उपमा, बिरयानी जैसे इंडियन फूड खाना काफी पसंद है तथा साल 2014 में शिल्पा शेट्टी ने न्यूट्रीशन से सम्बंधित अपनी पहली पुस्तक ‘द ग्रेट इंडियन डाइट’ किताब प्रकाशित की थी।
  6. शिल्पा शेट्टी एक एक्टर होने के साथ-साथ एक बिजनेस वुमैन भी है तथा शिल्पा IPL क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स टीम की ओनर है।
  7. शिल्पा शेट्टी अपने आप को मानसिक रूप से फिट रखने के लिये योगा करती है तथा शिल्पा हर रोज़ 10 मिनट के लिए मेडिटेशन करती है, साल 2015 में शिल्पा शेट्टी अपनी खुद की एक योगा डीवीडी लॉचं की थी इसके साथ-साथ अपने यूट्यूब चैनेल के माध्यम से योगा की कई टिप्स अपलोड करती है।

शिल्पा शेट्टी की टीवी रियालिटी शो:

  • साल 2006 में शिल्पा शेट्टी पहली बार डांस रियालिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में जज बनी थी।
  • साल 2007 में शिल्पा शेट्टी ब्रिटेन में प्रसारित रियालिटी शो बिग ब्रदर सीजन 5 का खिताब अपने नाम की,
  • साल 2008 में शिल्पा शेट्टी को बिग बॉस(Bigg Boss) के दूसरे सीजन में मेजबानी(होस्ट) करने का मौक़ा मिला।
  • साल 2012 से शिल्पा शेट्टी नच बलिये जैसी पोपुलर शो में टेरेंस लुईस तथा साजिद खान के साथ जज की भूमिका निभाते हुई नजर आई,
  • साल 2016 में शिल्पा शेट्टी अनुराग बसु और गीता माँ के साथ सुपर डांसर जैसी रियालिटी शो में नजर आई तथा यह शो टेलीविजन पर काफी पोपुलर हुआ था तथा शिल्पा शेट्टी अपनी बहन समिता शेट्टी के साथ पहली बार फरेब फिल्म में एक साथ नजर आई थी।

शिल्पा शेट्टी की पसंद:

फेवरेट फूड बिरयानी, पानी फुखचा, आइस क्रीम
फेवरेट ब्रेकफास्ट इडली, उपमा और ढ़ोसा
फेवरेट अभिनेता अमिताभ बच्चन
फेवरेट अभिनेत्री जैकी चैन
फेवरेट स्थान इटली

शिल्पा शेट्टी से जुड़ी विवाद:

  • वर्ष 2007 में एड्स से सम्बंधित आयोजित एक समारोह में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे ने सबके सामने स्टेज पर खुले आम शिल्पा शेट्टी को किस किया था जिससे शिल्पा विवादों में आ गई थी, तथा इस हरकत के लिये शिल्पा शेट्टी सुर्ख़ियों में भी दिखाई दी।
  • साल 2009 में राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता ने शिल्पा शेट्टी पर आरोप लगाया कि शिल्पा की वजह से ही इन दोनो का तलाक हुआ जिसके कारण वह विवाद से जुड़ी रही,

शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम:

शिल्पा शेट्टी अपनी इंस्टाग्राम पेज पर काफी खूबसूरत विडियोज तथा फोटो अपलोड करती रहती है, तथा इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 32 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोवरस है इसके अलावा शिल्पा इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फ़िटनेस से रिलेटेड पोस्ट शेयर करती है,

शिल्पा शेट्टी का घर:

शिल्पा शेट्टी मुंबई के जुहू में अपने पूरे परिवार के साथ एक आलीशान घर पर रहती है तथा इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपय है, तथा शिल्पा के घर में बहुत बड़ा गार्डेन है तथा इस गार्डेन में बैठ कर ही शिल्पा एक्सरसाइज तथा योगा करती है तथा इनके गार्डेन में कई सारे शोपीस लगे हुए है जो इनकी घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाता है।

शिल्पा शेट्टी को भगवान पर काफी आस्था है, तथा इनके घर में एक बड़ा मंदिर है और ये हर साल गणपति उत्सव के दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा अपने घर लाती है, तथा बड़े धूम-धाम से गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर इनकी पूजा करती है।

शिल्पा शेट्टी का नेट वर्थ:

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री है, तथा एक फिल्म के लिए शिल्पा 2 करोड़ रुपय की चार्ज करती है तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ शिल्पा शेट्टी का नेट वर्थ 134 करोड़ रुपय है, तथा शिल्पा शेट्टी का पर्सनल एक वैनिटी वैन भी है, इसके अलावा शिल्पा शेट्टी का अपना एक प्राइवेट जेट भी है जिसमें वह अपनी फैमली के साथ ट्रेवल करती हुई नज़र आती है।

शिल्पा शेट्टी अवार्डस:

  • साल 2007 में शिल्पा शेट्टी को लीड्स विश्रव विधालय द्वारा मानद डॉक्टर की उपाधि से नवाजा गया तथा इसी साल शिल्पा शेट्टी फिल्मी जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार IIFA अवार्ड हासिल की।
  • साल 2017 में शिल्पा शेट्टी को जानवरो के प्रति चलायें गये अभियान के लिये भारत सरकार की ओर से पेटा अवार्ड से नवाजा गया।
  • शिल्पा शेट्टी को मनोरंजन के क्षेत्र में बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्डस से सम्मानित किया गया। इसके अलावा ग्लोबल आइकन ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • साल 2023 में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के लिए शिल्पा शेट्टी को भारत सरकार की ओर से इनके कामों को देखते हुये ‘चैमपियंस ऑफ़ चेंज’ अवार्ड से सम्मानित किया गया,
वर्ष पुरस्कार का नाम कैटेगरी
1999बॉलीवुड मूवी अवार्ड सर्वश्रेष्ठ नायिका(परदेशी बाबू)
2001 फिल्म फेयर अवार्ड इडियन तथा रिश्ते फिल्म के लिये
2007IIFA अवार्ड ….
2008 टेलीविजन अकादमी पुरस्कार बिग बॉस मेजबानी के लिये
2008 जी सिने अवार्ड जीवन एक मेट्रो (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री)
2013NDTV इंडियन ऑफ़ द इयर फिट और वेलनेस लेडी
2014 इंडियन टेली अवार्डस टीवी शो में सर्वश्रेष्ठ जज
2021लोकमत स्टाइलिश अवार्ड स्टाइलिश फ़ैशन आइकन
2022 पिंकविला स्टाइल अवार्ड सुपर स्टाइलिज शोबिज़ आइकन

रणबीर कपूर: जानें रणबीर कपूर की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में, रणबीर कपूर से जुड़ी रोचक बातें, नेटवर्थ, परिवार, जीवन परिचय आदि के बारे में।

Anil Kapoor : अनिल कपूर का जीवन परिचय, फिल्म, उम्र, नेटवर्थ एवं परिवार के बारे में जानकारी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments