HomeCelebrityशाहरुख खान : जानें शाहरूख खान का जीवन परिचय, 11 रोचक बातें,...

शाहरुख खान : जानें शाहरूख खान का जीवन परिचय, 11 रोचक बातें, फिल्मी करियर, पुरस्कार, मन्नत हाउस, परिवार, बच्चे एवं जीवनसाथी के बारे में।

शाहरुख खान : बॉलीवुड के बादशाह तथा किंग खान नाम से मशहूर शाहरुख खान भारतीय हिन्दी सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध, प्रतिभाशाली एवं प्रभावशाली अभिनेताओ में से एक है तथा वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में शाहरुख खान बॉलीवुड सिनेमा में अपने अभिनय से बुलंदियो को हासिल क़िये है तथा सिनेमा जगत में इनकी उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से साल 2005 में शाहरुख़ खान को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया।

Table of Contents

शाहरुख खान का जीवन परिचय:

नाम Shah Rukh khan/शाहरुख खान
वास्तविक नाम अब्दुल रहमान
निक नेम किंग खान, SRK, बादशाह
जन्म 2 नवंबर 1965
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा अर्थ शास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री
नागरिकता भारतीय
व्यवसाय अभिनेता तथा फिल्म निर्माता
राशि वृश्चिक
फिल्म डेब्यु दीवाना(1992)
घर का पता बांद्रा, मुंबई
hobbies विडियो गेम और क्रिकेट खेलना
नेट वर्थ 6000 करोड़ रुपय

शाहरुख़ खान का जन्मदिन (Shah Rukh khan Birthday):

शाहरूख खान का जन्म 2 नवंबर, 1965 को हुआ था इसीलिए प्रतिवर्ष शाहरुख़ खान का जन्मदिन 2 नवंबर को मनाया जाता है।

शाहरूख खान का जन्म, माता और पिता के बारे मे:

शाहरूख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली के एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ तथा इनके पिता का नाम मीरताज मोहम्मद खान है जो एक पेशावर थे तथा भारत विभाजन के समय दिल्ली चले आयें, तथा इनके माता का नाम लतीफ़ फातिमा है जो एक गृहणी थी तथा शाहरूख खान की एक बड़ी बहन है जिनका नाम शहनाज लालारूख है।

शाहरूख खान की पढ़ाई एवं शिक्षा

शाहरूख खान अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलम्बिया स्कूल से कियें तथा शाहरूख खान पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी काफी रुचि रखते थे तथा आगे की पढ़ाई के लिये शाहरुख़ दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से अर्थ शास्त्र में बैचलर की डिग्री हासिल किया तथा ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में मास्टर ऑफ़ मास कम्यूनिकेशन में एडमिशन लियें लेकिन अपने एक्टिंग करियर के दौरान शाहरूख खान को यह कोर्स बीच में ही छोड़ना पड़ा।

शाहरूख खान की उम्र (Shah Rukh khan age):

साल 2024 में शाहरूख खान का वर्तमान उम्र 58 साल है तथा शाहरूख खान अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फ़िटनेस के लिए भी जाने जाते है तथा इस उम्र में भी वह अपने बॉडी को काफी मेंटेन क़िये हुये है।

शाहरूख खान की फ़िटनेस का राज (Shah Rukh khan ki Fitness)

  • शाहरूख खान अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करते है, वे अपने एब्स को मेंटेन रखने के लिए रोज़ 100 पुश अप्स करते है इसके अलावा वे स्ट्रेचिंग, कार्डियो, योगा जैसे एक्सरसाइज़ करते है। शाहरूख खान की बॉडी फ़िटनेस को देख कर इनके उम्र का अंदाज़ा लगाना काफी मुश्किल है,
  • शाहरूख खान हमेशा हेल्दी तथा पौष्टिक खाना पसंद करते है तथा जिम में एक्सरसाइज़ के बाद वह हमेशा प्रोटीन शेक लेते है तथा लंच में वह हरी सब्ज़ियाँ खाते है तथा इन्हें घर का खाना काफी पसंद है इसलिए ये जंक फूड से हमेशा दूर रहते है इसके अलावा इनके डाइट में फ़्रूट, सलाद तथा जूस भी शामिल है।

शाहरूख खान की हाइट (Shah Rukh khan height):

शाहरूख खान की हाइट 5’7″ है यानि 169 सेंटी मीटर है।

शाहरूख खान का लुक (Shah Rukh khan Looks):

लंबाई 5 फीट 7 इंच
वजन 70 किलो
आंखो का रंग गहरा भूरा
बालो का रंग काला
शारीरिक संरचना चेस्ट- 42
कमर- 34
बाइसेप्स- 13
2024 में आयु 58 साल

शाहरूख खान की पत्नी (Shah Rukh khan wife):

शाहरूख खान की पत्नी का नाम गौरी छिब्बर था, लेकिन शादी के बाद ये गौरी खान हो गई है। गौरी हिंदू परिवार से तालुक रखती है तथा 25 अक्टूबर 1991 में शाहरूख खान ने गौरी से शादी की। शाहरूख खान अपनी पत्नी से एक या दो बार नही बलकी पूरे तीन बार शादी कियें, साल 1991 में सबसे पहले इन्होंने रजिस्टर मैरिज किया, इसके बाद दोनो एक-दूसरे से निकाह की तथा अंत में दोनो हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गये।

वर्तमान में गौरी खान एक फेमस इंटीरियर डिज़ाइनर है तथा गौरी खान ने अम्बानी, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा तथा करण जौहर जैसे कई बड़े हस्तियों का घर डिज़ाइन की है, इसके अलावा मुंबई में इनका एक स्टोर है तथा इस स्टोर का नाम ‘गौरी खान डिज़ाइंस’ है।

शाहरूख खान की बेटी (Shah Rukh khan Daughter):

शाहरूख खान की बेटी का नाम सुहाना खान है तथा सुहाना का जन्म 22 मई 2000 को हुआ, वर्तमान में सुहाना 24 साल की हो गई है तथा सुहाना अपनी स्कूली शिक्षा धीरुभाई अम्बानी इंटर नेशनल स्कूल से की है तथा सुहाना को फुट बॉल खेलना काफी पसंद है। सुहाना आगे की पढ़ाई के लिये लंदन के आर्डिगलि कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है तथा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग सीखी।

शाहरुख खान :

सुहाना अपने पापा की ही तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहती है तथा सुहाना The Archies(द आर्चीज) फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखी है, इसके अलावा सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा ये अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी खूबसूरत तस्वीरे शेयर करती रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 5 मिलियन फ़ॉलोअर्स है।

शाहरूख खान के बेटे(Shah Rukh khan Son):

  • शाहरूख खान के दो बेटे है। बड़े बेटे का नाम आर्यन खान है तथा आर्यन का जन्म 13 नवंबर 1997 को हुआ तथा आर्यन को गाड़ियों का काफी शौक है।
  • शाहरुख़ खान के छोटे बेटे का नाम अबराम खान है तथा अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ, अबराम काफी क्यूट तथा मासूम है तथा वर्तमान में अबराम 11 साल के है तथा अबराम अपने पापा के काफी क़रीब है और वह अक्सर अपने पापा के साथ इवेंट में शामिल होते है। शाहरूख खान को अपने बच्चों से काफी लगाव है तथा ये अपने बच्चों से बेहद प्यार करते है और अपने बच्चों के साथ क्वालिटी समय व्यतीत करते है।

शाहरुख़ खान का फैमली (Shah Rukh khan Family):

पिता मीरताज मोहम्मद खान
माता लतीफ़ फातिमा
बड़ी बहन शहनाज लालरुख
पत्नी गौरी खान
बेटा आर्यन तथा अबराम खान
बेटी सुहाना खान

शाहरूख खान की पहली फिल्म (Shah Rukh khan First Movie):

शाहरूख खान का पहला फिल्म ‘दीवाना‘ जो 1992 में रिलीज हुई थी तथा यह फिल्म काफी हिट हुई तथा इस फिल्म के लिए शाहरूख खान को फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, तथा शाहरूख खान अपने पहले फिल्म से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बना ली।

इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ दिव्या भारती तथा ऋषि कपूर भी नजर आयें, तथा दीवाना फिल्म के निर्देशन राज कंवर थे तथा यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई तथा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 17 करोड़ की कमाई की थी तथा दीवाना फिल्म के गाने भी काफी हिट हुये थे।

शाहरूख खान का फिल्मी करियर:

  1. शाहरूख खान की पहली आमदनी मात्र 50 रुपये थी तथा यह पैसा इन्हें पंकज उधास के एक कॉनसर्ट में गार्ड की काम करने पर मिला था तथा शाहरूख खान को यह पैसा मिलने पर इन्होंने तुरंत आगरा की टिकट ली और ताज महल देखने के लिए निकल गए।
  2. शाहरूख खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में टेलीविजन के एक रियालिटी शो से की थी तथा सबसे पहले इन्होंने ‘दिल दरिया’ तथा ‘सर्कस’ जैसे सीरियल्स में काम क़िये तथा इन सीरियल्स के दौरान ही इन्होंने अपनी पहचान बनाई।
  3. साल 1992 में शाहरुख़ खान की फिल्म दीवाना आई तथा इनके दो साल बाद बाज़ीगर फिल्म रिलीज हुये तथा यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई और इसके बाद शाहरुख़ खान कभी पीछे मूड कर नही देखे।
  4. रोमांस का बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख खान कई फिल्मो में विलेन का किरदार निभाये जिनमे से बाज़ीगर, डर, अंजाम, डुप्लीकेट तथा डॉन फिल्मे है तथा इन फिल्मो में इनके खलनायक किरदार को दर्शकों को खूब पसंद आई और वह लगातार सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गये।
  5. साल 2018 में शाहरूख खान की फिल्म जीरो आई जो फ़्लॉप रही तथा इसके ठीक चार साल बाद पठान तथा जवान फिल्मे आइ जो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाकेदार के साथ फिर से वापसी क़िये।

शाहरूख खान की प्रसिद्ध फिल्म (Shah Rukh khan Top Movies):

शाहरूख खान की अब तक की सबसे शानदार फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे है तथा यह फिल्म यशराज के बेनर तले बनी तथा इस फिल्म को 10 से भी अधिक फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके है। दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे शाहरूख खान की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है तथा अभी भी यह फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर में चलती है। DDLJ फिल्म हिंदी फिल्म जगत के इतिहास में दूसरे नम्बर पर सबसे अधिक पैसा कमाने वाले फ़िल्मों में से एक है, तथा इस फिल्म में राज और सिमरन की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

फिल्म का नाम दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा
कलाकार शाहरूख खान, काजोल, अमरिश पूरी
रिलीज डेट 20 अक्टूबर, 1995

शाहरूख खान की मूवीज (Shah Rukh khan Movies List):

रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
1992दीवाना ऋषि कपूर, दिव्या भारती
1993डर शनि देओल, जूही चावला
1993बाज़ीगर काजोल, शिल्पा शेठी
1994अंजाम माधुरी दीक्षित
1995करन अर्जुन सलमान खान, काजोल
1995दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे काजोल, अमरीश पूरी
1997कोयला माधुरी दीक्षित, अमरीश पूरी
1997परदेश महिमा चौधरी, आदित्य नारायण
1997दिल तो पागल है माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर
1998कुछ कुछ होता है काजोल, रानी मुखर्जी
2000मोहब्बतें ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन
2001कभी ख़ुशी कभी गम काजोल, रानी मुखर्जी
2002देवदास ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित
2006डॉन करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा
2007चक दे इंडिया विध्या मलवदे, शिल्पा शुक्ला
2007ओम शांति ओमदीपिका पादुकोण
2011डॉन 2फ़रान अख़्तर, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता
2013चेत्रई एक्सप्रेस दीपिका पादुकोण, निकितन धीर
2023जवान नयनतारा, सान्या मल्होत्रा
2023पठान दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम

जवान फिल्म (Shah Rukh khan Jawan Movie):

शाहरूख खान की जवान फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर काफी धमाल मचाई थी, तथा जवान फिल्म में नयनतारा मुख्य किरदार में थी। भारतीय हिन्दी सिनेमा मे जवान फिल्म ने एक इतिहास रचा कि इस फिल्म ने मात्र 25 दिनो मे 600 करोड़ की कमाई की तथा जवान फिल्म मे शाहरूख खान विक्रम राठौड़ का किरदार निभाते है तथा विक्रम सेना के स्पेशल टास्क फोर्स मे तैनात रहते है जो देश की भलाई के लिए अपने आप को बलिदान करते है, तथा इस फिल्म मे विक्रम अकेला नहीं होता है बल्कि इसके साथ छः लड़कियां भी है जो विक्रम की मदद करती है। जवान फिल्म एक्शन से भरपूर है तथा यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई।

शाहरूख खान का सोशल नेटवर्क (Shah Rukh khan ka Social Network):

Twitter Page @iamsrk है.
Facebook Page Shah Rukh Khan
Instagram Page iamsrk

शाहरूख खान की आने वाली फ़िल्में (Shah Rukh khan upcoming Movie):

रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
21 दिसम्बर, 2024Dunki Tapsee Panu, Viki Koushal
2024Operation Khukri ……
2025Rocketry The Nambi Effect ……
2025King Suhana Khan
2026Pathaan 2Deepika Padukone

शाहरूख खान के बारे में 11 रोचक बातें (Shah Rukh khan Intresting Facts):

  1. शाहरूख खान को उनके फैन प्यार से बादशाह, किंग खान, एसआरके(SRK) तथा किंग ऑफ़ बॉलीवुड जैसे नामों से बुलाते है तथा लंदन के मैडम तुषाद म्यूज़ियम में शाहरूख खान की मोम से बनी मूर्ति है।
  2. शाहरूख खान के पिता पाकिस्तान से थे तथा इनकी माता हैदराबाद से थी इसलिए ये अपने पिता को पठानी तथा माँ को हैदराबादी कहा करते थे और जब शाहरूख 15 साल के थे तभी इनके पिता का केंसर से देहांत हो गया था।
  3. शाहरूख खान एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी है तथा साल 2022 में इन्होंने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की तथा इस प्रोडक्शन हाउस में चेत्रई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर तथा रईस जैसे फ़िल्मों का निर्माण किया गया है।
  4. वर्तमान में शाहरुख़ कई सरकारी कम्पनी के ब्रांड एम्बेसडर है जिनमे पल्स पोलियो नेशनल ऐड्स कंट्रोल ओर्गनाइज़ेशन से जुड़े हुये है इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिये कई संगठनो में अपना समर्थन दे रहे है।
  5. ‘कभी हाँ कभी ना’ फिल्म के लिए शाहरुख़ को 25000 रुपये मिले तथा इस फिल्म के रिलीज के समय शाहरुख़ मुंबई के सिनेमा हॉल के टिकट खिड़की से टिकट बेचे थे।
  6. शाहरूख खान फिल्म में अभिनय करने के अलावा कई शो में मेज़बानी(होस्ट) की भूमिका निभाये, जिसमें से इन्होंने 48वे फिल्म फेयर पुरस्कार समारोह को होस्ट क़िये तथा इसके बाद इन्होंने लगातार 49वे, 52वे, 55वे, 57वे, 58वे, 61वे जैसे कई शो होस्ट क़िये।
  7. शाहरूख खान एक मात्र ऐसे एक्टर है जिनका 55वे जन्म दिन पर दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा बिल्डिंग पर एक विशेष लाइट के माध्यम से उनका चेहरा प्रदर्शित किया गया था। शाहरूख खान अपने सिग्नेचर स्टाइल के लिए दुनिया भर में मशहूर है जिसमें वह अपने दोनो हाथों को फैलाते है
  8. शाहरूख खान एक एक्टर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन ओनर है तथा शाहरूख को आइस-क्रीम खाना पसंद नही है तथा वह ठंडी चीजों से हमेशा दूर रहते है
  9. शाहरूख खान अपने फिल्मी करियर में क़रीब नौ फिल्मो में राहुल नाम से भूमिका निभाये है और क़रीब छः फिल्मो में राज नाम से काम कर चुके है। शाहरूख खान कई रियालिटी शो जैसे कौन बनेगा करोड़ पति, जोर का झटका तथा क्या आप पाँचवी पास से तेज है? जैसी शो को होस्ट कर चुके है।
  10. साल 2005 में शाहरूख खान को भारत सरकार के द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  11. शाहरूख खान एक अभिनेता होने के साथ-साथ IPL क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के मालिक भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2014 में शाहरूख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर में से एक थे।

शाहरूख खान की पसंदीदा चीजें:

फेवरेट फूड तन्दुरी चिकन
फेवरेट ड्रिंक पेप्सी
फेवरेट रंग नीला और सफ़ेद
फेवरेट अभिनेता दिलीप कुमार
फेवरेट अभिनेत्री मुमताज
फेवरेट सिंगर ए.आर.रहमान
फेवरेट खेल क्रिकेट तथा फूटबॉल
फेवरेट स्थान लंदन
फेवरेट कार बीएमडब्लू (BMW)
फेवरेट फ़ैशन डिज़ाइनर Dolce
फेवरेट सब्जेक्ट इंगलिश
फेवरेट फिल्म डायरेक्टर मनमोहन देसाई

शाहरूख खान का घर(Mannat House):

शाहरूख खान के घर का नाम मत्रत है तथा शाहरूख खान का मत्रत मुंबई के बांद्रा मे स्थित है तथा शाहरूख का यह घर 27,000 वर्ग फुट मे फैला हुआ है। साल 2002 में शाहरुख़ अपने घर को 13.32 करोड़ रुपय में ख़रीदे थे, तथा इस घर के लिविंग एरिया मे आलीशान सोफे तथा डिजाइनर फर्नीचर लगवाया गया है जो काफी एट्रेक्टिव है।

शाहरुख़ के घर का छत काफी शानदार है जहां से समुद्र का सौन्दर्य नजारा देखने को मिलता है तथा शाहरुख़ का यह घर उनकी पत्नी गौरी खान ने घर की इंटीरियर डिज़ाइन खुद की है जिसमें वह मत्रत का नेम प्लेट हीरो से जरवाई है जो काफी आकर्षक है तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मत्रत घर की कीमत 200 करोड़ रुपय बताई जा रही है, इसके अलावा शाहरूख खान का दिल्ली तथा दुबई में भी घर है और आलीबाग मे इनका एक फार्म हाउस है।

शाहरूख खान का नेट वर्थ (Shah Rukh khan Net Worth):

शाहरूख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है तथा 30 साल से भी अधिक फिल्मी दुनिया मे समय बिताने वाले शाहरूख खान 100 से भी ज्यादा फिल्मों मे काम कर चुके है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरूख खान का नेट वर्थ 6000 करोड़ रूपय है तथा शाहरूख खान की सालाना इनकम 280 से 300 करोड़ रूपय के करीब है

शाहरूख खान से जुड़े विवाद:

  • साल 2012 में शाहरूख खान एक इवेंट के दौरान फ़राह खान के पति शिरीष कुंदर पर हाथ उठाये थे जिसके कारण शाहरुख़ खान विवादों में रहे।
  • साल 2012 में IPL मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करते समय सुरक्षा कर्मियों से इनकी बहस हो गई तथा ये अबशब्द कहने लगे जिसके कारण मुंबई क्रिकेट एसोसियान द्वारा शाहरुख़ खान को पाँच साल के लिए वानखेड़े मैदान में जाने के लिये रोक लगा दी गई।

शाहरूख खान को मिले पुरस्कार (Shah Rukh khan Awards):

  • शाहरुख़ खान को बाज़ीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, देवदास, परदेस, चक दे इंडिया तथा My Name Is Khan फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • साल 2005 में भारत सरकार के द्वारा शाहरुख़ खान को पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया।
  • किंग खान की लोकप्रियता केवल भारत में ही नही बलकी पूरी दुनिया में है तथा मलेशिया सरकार के द्वारा शाहरूख खान को सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार नाइट हुड से सम्मानित किया गया।
  • साल 2014 में शाहरूख खान को फ़्रांस के सर्वोच्च नागरिक के रूप में लिजन ऑफ़ ऑनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया
सालअवार्ड का नामफिल्म का नाम
1996 स्क्रीन अवार्ड (बेस्ट एक्टर)दिलवाले
2001 फिल्म फेयर अवार्डमोहब्बतें
2005 ग्लोबल इंडीयन फिल्म अवार्ड स्वदेश
2007स्क्रीन अवार्ड (बेस्ट जोड़ी)कभी अलविदा ना कहना
2003स्क्रीन अवार्ड (बेस्ट एक्टर)वीर ज़ारा
2005 जी सिने पोपुलर अवार्ड वीर ज़ारा
2003 स्क्रीन अवार्ड देवदास
2005 पद्मश्री पुरस्कार——
2008 फिल्म फेयर अवार्ड चक दे इंडिया
2024 जी साइन अवार्ड जवान

शाहरूख खान के मशहूर डायलॉग:

मशहूर डायलॉगफिल्म का नाम
अगर ये मुझे प्यार करती है तो ये पलट के देखेगी …पलट…पलटदिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे(1995)
हम एक बार जीते है, एक बार मरते है, शादी भी एक बार होती है और प्यार… एक ही बार होता है कुछ कुछ होता है(1998)
कभी कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते है बाजीगर(1993)
बड़े-बड़े देशो मे ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती है।दीवाना(1992)
राहुल…नाम तो सुना होगादिल तो पागल है(1997)
कहते है किसी चीज को शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने की कोशिश मे लग जाती है। ओम शांति ओम(2007)
डोंट अंडर एस्टिमेंट द पावर ऑफ ए कॉमन मैन चैत्रई एक्स्प्रेस(2013)
बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात करजवान(2023)
हम जरा शरीफ क्या हुये पूरी दुनिया ही बदमाश हो गई दिलवाले(2015)
सच्ची मोहब्बत को पहचानने के लिए आंखो की नहीं, दिल की जरूरत होती है। डर(1993)

कहा जा सकता है कि शाहरूख खान फिल्म जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, अमिताभ बच्चन के बाद लोग उन्हीं का नाम लेते है। उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि वे सफल होने के बाद भी लगातार और कठिन परिश्रम करते रहे। यह बात कई बार वे कह चुकें हैं कि सफलता को बनाये रखना बड़ा मुश्किल तब हो जाता है जब आप सफलता मिलने के बाद मेहनत करना छोड़ देते हैं, जबकि सफलता मिलने के बाद पहले से और ज़्यादा मेहनत करने की जरुरत है।

इसे भी जानें :

Akshay Kumar Biography in Hindi : जानें फिल्म स्टार अक्षय कुमार का जीवन परिचय, उनकी आनेवाली 14 नई फ़िल्मों के बारे में, उम्र, नेटवर्थ, घर एवं परिवार के बारे में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments