More

    शाहरुख खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य : जीवन परिचय, नेटवर्थ, घर, परिवार एवं फिल्मी करियर।

    Share

    बॉलीवुड के बादशाह एवं किंग खान नाम से मशहूर शाहरुख खान भारतीय हिन्दी सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध एवं प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक है। उन्होंने साल 1992 में दीवाना फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की एवं फिल्म इंडस्ट्री में अपने मेहनत से कई मुकाम हासिल की। सिनेमा जगत में इनकी उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से साल 2005 में शाहरुख़ खान को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    शाहरुख खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य एवं जानकारियाँ: (Shah Rukh khan)

    नामShah Rukh khan/शाहरुख खान
    वास्तविक नामअब्दुल रहमान
    निक नेमकिंग खान, SRK, बादशाह
    जन्म2 नवंबर 1965
    जन्म स्थानदिल्ली
    शिक्षाअर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री
    नागरिकताभारतीय
    व्यवसायअभिनेता तथा फिल्म निर्माता
    राशिवृश्चिक
    फिल्म डेब्युदीवाना(1992)
    घर का पताबांद्रा, मुंबई
    hobbiesविडियो गेम देखना और क्रिकेट खेलना
    नेट वर्थ7,300 करोड़ रुपय

    शाहरुख़ खान की जीवनी : शाहरख शाहरुख़ खान का बर्थडे (Shah Rukh Khan Birthday):

    शाहरूख खान का जन्म 2 नवंबर, 1965 को हुआ था इसीलिए प्रतिवर्ष शाहरुख़ खान का जन्मदिन 2 नवंबर को मनाया जाता है।शाहरूख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली के एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ तथा इनके पिता का नाम मीरताज मोहम्मद खान है तथा भारत विभाजन के समय दिल्ली चले आयें। शाहरूख खान की माता का नाम लतीफ़ फातिमा है जो एक गृहणी थी तथा शाहरूख खान की एक बड़ी बहन है जिनका नाम शहनाज लालारूख है।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरूख खान के पिता पाकिस्तान से थे तथा इनकी माता हैदराबाद से थी इसलिए ये अपने पिता को पठानी तथा माँ को हैदराबादी कहा करते थे और जब शाहरूख 15 साल के थे तभी इनके पिता का कैंसर से देहांत हो गया था।

    शाहरूख खान की पढ़ाई एवं शिक्षा

    शाहरूख खान अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलम्बिया स्कूल से की तथा शाहरूख खान पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी काफी रुचि रखते थे तथा आगे की पढ़ाई के लिये शाहरुख़ दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से अर्थ शास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किए। ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में मास्टर ऑफ़ मास कम्यूनिकेशन में एडमिशन लिए, लेकिन अपने एक्टिंग करियर के दौरान शाहरूख खान को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ना पड़ा।

    शाहरूख खान की उम्र (Shah Rukh khan age):

    साल 2024 में शाहरूख खान का वर्तमान उम्र 59 साल है तथा शाहरूख खान अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फ़िटनेस के लिए भी जाने जाते है तथा इस उम्र में भी शाहरूख खान काफी फिट और हैंडसम दिखते है।

    शाहरुख खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य

    शाहरूख खान की फ़िटनेस का राज (Shah Rukh khan ki Fitness)

    • शाहरूख खान अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए काफी कड़ी मेहनत करते है, वे अपने एब्स को मेंटेन रखने के लिए हर रोज़ 100 पुश अप्स करते है इसके अलावा वे स्ट्रेचिंग, कार्डियो, योगा जैसे एक्सरसाइज़ करते है। शाहरूख खान की बॉडी फ़िटनेस को देख कर इनके उम्र का अंदाज़ा लगाना काफी मुश्किल है।
    • शाहरूख खान हमेशा हेल्दी तथा पौष्टिक खाना पसंद करते है तथा जिम में एक्सरसाइज़ के बाद वह हमेशा प्रोटीन शेक लेते है तथा लंच में वह हरी सब्ज़ियाँ खाते है। शाहरूख खान को घर का खाना काफी पसंद है इसलिए ये जंक फूड से हमेशा दूर रहते है इसके अलावा इनके डाइट में फ़्रूट, सलाद तथा जूस भी शामिल है।

    शाहरूख खान की हाइट (Shah Rukh khan height):

    शाहरूख खान की हाइट 5’7″ है यानि 169 सेंटी मीटर इनकी हाइट है।

    शाहरूख खान का लुक (Shah Rukh khan Looks):

    लंबाई5 फीट 7 इंच
    वजन70 किलो
    आंखों का रंगगहरा भूरा
    बालों का रंगकाला
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 42
    कमर- 34
    बाइसेप्स- 13
    2024 में आयु59 साल

    शाहरूख खान की पत्नी (Shah Rukh khan wife):

    शाहरूख खान की पत्नी का नाम गौरी खान है। 25 अक्टूबर 1991 में शाहरूख खान ने गौरी से शादी की। शाहरूख खान अपनी पत्नी से एक या दो बार नही बलकी पूरे तीन बार शादी किए। साल 1991 में सबसे पहले इन्होंने रजिस्टर मैरिज किया, इसके बाद दोनो एक-दूसरे से निकाह की तथा अंत में दोनो हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गये।

    शाहरुख खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य

    वर्तमान में गौरी खान एक फेमस इंटीरियर डिज़ाइनर है तथा गौरी खान ने अम्बानी, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा तथा करण जौहर जैसे कई बड़े हस्तियों का घर डिज़ाइन की है, इसके अलावा मुंबई में इनका एक स्टोर है तथा इस स्टोर का नाम ‘गौरी खान डिज़ाइंस’ है।

    शाहरुख खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य

    शाहरूख खान की बेटी (Shah Rukh khan Daughter):

    शाहरूख खान की बेटी का नाम सुहाना खान है तथा सुहाना का जन्म 22 मई 2000 को हुआ। वर्तमान में सुहाना 24 साल की हो गई है तथा सुहाना अपनी स्कूली शिक्षा धीरुभाई अम्बानी इंटर नेशनल स्कूल से की है तथा सुहाना को फुटबॉल खेलना काफी पसंद है। सुहाना आगे की पढ़ाई के लिये लंदन के आर्डिगलि कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है तथा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग सीखी।

    शाहरुख खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य

    सुहाना अपने पापा की ही तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहती है तथा सुहाना The Archies(द आर्चीज) फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखी है, इसके अलावा सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा ये अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी खूबसूरत तस्वीरे शेयर करती रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 5 मिलियन फ़ॉलोअर्स है।

    शाहरूख खान का बेटा (Shah Rukh khan Son):

    • शाहरूख खान के दो बेटे है। बड़े बेटे का नाम आर्यन खान है तथा आर्यन का जन्म 13 नवंबर 1997 को हुआ। आर्यन खान को गाड़ियों का काफी शौक है।
    • शाहरुख़ खान के छोटे बेटे का नाम अबराम खान है तथा अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ। अबराम काफी क्यूट तथा मासूम है तथा वर्तमान में अबराम का उम्र 11 साल है। अबराम अपने पापा के काफी क़रीब है और वह अक्सर अपने पापा के साथ इवेंट में शामिल होते है। शाहरूख खान को अपने बच्चों से काफी लगाव है तथा ये अपने बच्चों से बेहद प्यार करते है और अपने बच्चों के साथ क्वालिटी समय व्यतीत करते है।

    शाहरुख़ खान की फैमली (Shah Rukh khan Family):

    पितामीरताज मोहम्मद खान
    मातालतीफ़ फातिमा
    बड़ी बहनशहनाज लालरुख
    पत्नीगौरी खान
    बेटाबड़ा बेटा- आर्यन खान तथा छोटा बेटा- अबराम खान
    बेटीसुहाना खान

    शाहरूख खान की पहली फिल्म (Shah Rukh khan First Movie):

    शाहरूख खान का पहला फिल्म ‘दीवाना‘ जो 1992 में रिलीज हुई थी तथा यह फिल्म काफी हिट हुई तथा इस फिल्म के लिए शाहरूख खान को फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, इस तरह शाहरूख खान अपने पहले फिल्म से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बना ली।

    इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ दिव्या भारती तथा ऋषि कपूर भी नजर आयें। ‘दीवाना’ फिल्म के निर्देशक राज कंवर है तथा यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई। ‘दीवाना’ फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 17 करोड़ की कमाई की थी तथा ‘दीवाना’ फिल्म के साथ-साथ इनके गाने भी काफी हिट हुए थे।

    शाहरूख खान का फिल्मी करियर:

    1. शाहरूख खान की पहली आमदनी मात्र 50 रुपये थी तथा यह पैसा इन्हें पंकज उधास के एक कॉनसर्ट में गार्ड की काम करने पर मिला था। शाहरूख खान को यह पैसा मिलने पर इन्होंने तुरंत आगरा की टिकट ली और ताज महल देखने के लिए निकल गए।
    2. शाहरूख खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में टेलीविजन के एक रियलिटी शो से की थी तथा सबसे पहले इन्होंने ‘दिल दरिया’ तथा ‘सर्कस’ जैसे सीरियल में काम किया तथा इन सीरियल्स के दौरान ही इन्होंने अपनी पहचान बनाई।
    3. साल 1992 में शाहरुख़ खान की फिल्म ‘दीवाना’ आई तथा इनके दो साल बाद ‘बाज़ीगर’ फिल्म रिलीज हुए। शाहरुख़ खान की ‘बाज़ीगर’ फिल्म सुपर डुपर हिट हुई और इसके बाद शाहरुख़ खान कभी पीछे मुड़ कर नही देखे।
    4. रोमांस का बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख खान कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाये जिनमें से ‘बाज़ीगर’, ‘डर’, ‘अंजाम’, ‘डुप्लीकेट’ तथा ‘डॉन’ है और इन फिल्मों में इनके खलनायक किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इस तरह शाह रुख़ खान लगातार सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गये।
    5. साल 2018 में शाहरूख खान की फिल्म ‘जीरो’ आई जो फ़्लॉप रही तथा इसके ठीक चार साल बाद ‘पठान’ तथा ‘जवान’ फ़िल्में रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाकेदार के साथ ताबड़ तोड़ कमाई की।

    शाहरूख खान की प्रसिद्ध फिल्में (Shah Rukh khan Top Movies):

    शाहरूख खान की अब तक की सबसे शानदार फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे है तथा यह फिल्म यश राज के बेनर तले बनी तथा इस फिल्म को 10 से भी अधिक फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके है। दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे शाहरूख खान की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है तथा अभी भी यह फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर में चलती है। DDLJ फिल्म हिंदी फिल्म जगत के इतिहास में दूसरे नम्बर पर सबसे अधिक पैसा कमाने वाले फ़िल्मों में से एक है तथा इस फिल्म में राज(शाहरुख़ खान) और सिमरन(काजोल) की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई।

    फिल्म का नामदिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
    डायरेक्टरआदित्य चोपड़ा
    कलाकारशाहरूख खान, काजोल, अमरिश पूरी
    रिलीज डेट20 अक्टूबर, 1995

    शाहरूख खान का प्रोडक्सन हाउस

    शाहरूख खान एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी है तथा साल 2022 में इन्होंने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की तथा इस प्रोडक्शन हाउस में ‘चेत्रई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ तथा ‘रईस’ जैसे फ़िल्मों का निर्माण किया गया है।

    शाहरूख खान की मूवीज (Shah Rukh khan Movies List):

    रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
    1992दीवानाऋषि कपूर, दिव्या भारती
    1993डरशनि देओल, जूही चावला
    1993बाज़ीगरकाजोल, शिल्पा शेठी
    1994अंजाममाधुरी दीक्षित
    1995करन अर्जुनसलमान खान, काजोल
    1995दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगेकाजोल, अमरीश पूरी
    1997कोयलामाधुरी दीक्षित, अमरीश पूरी
    1997परदेशमहिमा चौधरी, आदित्य नारायण
    1997दिल तो पागल हैमाधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर
    1998कुछ कुछ होता हैकाजोल, रानी मुखर्जी
    2000मोहब्बतेंऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन
    2001कभी ख़ुशी कभी गमकाजोल, रानी मुखर्जी
    2002देवदासऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित
    2006डॉनकरीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा
    2007चक दे इंडियाविध्या मलवदे, शिल्पा शुक्ला
    2007ओम शांति ओमदीपिका पादुकोण
    2011डॉन 2फ़रान अख़्तर, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता
    2013चेत्रई एक्सप्रेसदीपिका पादुकोण, निकितन धीर
    2023जवाननयनतारा, सान्या मल्होत्रा
    2023पठानदीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम

    शाह रुख़ खान की जवान फिल्म (Shah Rukh khan Jawan Movie):

    शाहरूख खान की जवान फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर काफी हिट साबित हुई तथा ‘जवान’ फिल्म में शाहरुख़ खान और नयनतारा मुख्य किरदार में थे। भारतीय हिन्दी सिनेमा मे ‘जवान’ फिल्म ने एक इतिहास रचा कि इस फिल्म ने मात्र 25 दिनों मे 600 करोड़ की कमाई की थी।

    जवान फिल्म मे शाहरूख खान विक्रम राठौड़ का किरदार निभाते हुए नज़र आए तथा विक्रम भारतीय सेना के स्पेशल टास्क फोर्स मे तैनात रहते है जो देश की भलाई के लिए अपने आप को बलिदान करते है, तथा इस फिल्म मे विक्रम अकेला नहीं होता है बल्कि इसके साथ छः लड़कियां भी है जो विक्रम की मदद करती है। ‘जवान’ फिल्म एक्शन से भरपूर है तथा यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई।

    शाहरूख खान का सोशल नेटवर्क (Shah Rukh khan ka Social Network):

    Twitter Page@iamsrk है.
    Facebook PageShah Rukh Khan
    Instagram Pageiamsrk

    शाहरूख खान के बारे में रोचक बातें (Shah Rukh khan Intresting Facts):

    1. शाहरूख खान की प्रसिद्धि का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि लंदन के मैडम तुषाद म्यूज़ियम में उनकी मोम से बनी मूर्ति है।
    2. वर्तमान में शाहरुख़ कई सरकारी कम्पनी के ब्रांड एम्बेसडर है जिनमें से शाहरुख़ पल्स पोलियो नेशनल ऐड्स कंट्रोल ओर्गनाइज़ेशन से जुड़े हुए है इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिये कई संगठनों में अपना समर्थन दे रहे है।
    3. शाहरूख खान एक मात्र ऐसे एक्टर है जिनका 55वे जन्म दिन पर दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा बिल्डिंग पर एक विशेष लाइट के माध्यम से इनका चेहरा प्रदर्शित किया गया था।
    4. ‘कभी हाँ कभी ना’ फिल्म के लिए शाहरुख़ को 25000 रुपये मिले थे तथा इस फिल्म के रिलीज के समय शाहरुख़ मुंबई के सिनेमा हॉल के टिकट खिड़कियों से फिल्म का टिकट बेचे थे।
    5. शाहरूख खान अपने सिग्नेचर स्टाइल के लिए दुनिया भर में मशहूर है जिसमें वह अपने दोनो हाथों को फैलाते है।
    6. शाहरूख खान अपने फिल्मी करियर में क़रीब नौ फिल्मो में राहुल नाम से भूमिका निभाये है और क़रीब छः फिल्मों में राज नाम से काम कर चुके है।
    7. शाहरूख खान कई रियलिटी शो जैसे कौन बनेगा करोड़ पति, जोर का झटका तथा क्या आप पाँचवी पास से तेज है? जैसी शो को होस्ट कर चुके है।
    8. शाहरूख खान एक अभिनेता होने के साथ-साथ IPL क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के मालिक भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2014 में शाहरूख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर में से एक थे।

    शाहरूख खान की पसंदीदा चीजें:

    फेवरेट फूडतन्दुरी चिकन
    फेवरेट ड्रिंकपेप्सी
    फेवरेट रंगनीला और सफ़ेद
    फेवरेट अभिनेतादिलीप कुमार
    फेवरेट अभिनेत्रीमुमताज
    फेवरेट सिंगरए.आर.रहमान
    फेवरेट खेलक्रिकेट तथा फूटबॉल
    फेवरेट स्थानलंदन
    फेवरेट कारबीएमडब्लू (BMW)
    फेवरेट फ़ैशन डिज़ाइनरDolce
    फेवरेट सब्जेक्टइंगलिश
    फेवरेट फिल्म डायरेक्टरमनमोहन देसाई

    शाहरूख खान का घर (Mannat House):

    शाहरूख खान के घर का नाम मत्रत है तथा शाहरूख खान का मत्रत मुंबई के बांद्रा मे स्थित है। शाहरूख का यह घर 27,000 वर्ग फुट मे फैला हुआ है। साल 2002 में शाहरुख़ अपने घर को 13.32 करोड़ रुपय में ख़रीदे थे और अब इनका यह घर काफी शानदार तथा खूबसूरत है।

    शाहरुख़ के घर का छत काफी शानदार है जहां से समुद्र का सौन्दर्य नजारा देखने को मिलता है। शाहरुख़ का यह घर उनकी पत्नी गौरी खान ने घर की इंटीरियर डिज़ाइन खुद की है जिसमें वह मत्रत का नेम प्लेट हीरो से जरवाई है जो काफी आकर्षक है तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मत्रत घर की कीमत 200 करोड़ रुपय बताई जा रही है।

    इसके अलावा शाहरूख खान का दिल्ली तथा दुबई में भी घर है और आलीबाग मे इनका एक फार्म हाउस है। मत्रत हाउस के लिविंग एरिया मे आलीशान सोफे तथा डिजाइनर फर्नीचर लगवाया गया है जो काफी एट्रेक्टिव है।

    शाहरूख खान की कुल सम्पत्ति (Shah Rukh khan Net Worth):

    शाहरूख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है तथा 30 साल से भी अधिक फिल्मी दुनिया मे समय बिताने वाले शाहरूख खान 100 से भी ज्यादा फिल्मों मे काम कर चुके है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरूख खान का नेट वर्थ 7,300 करोड़ रूपय है तथा शाहरूख खान की सालाना इनकम 280 से 300 करोड़ रूपय के करीब है

    शाहरूख खान से जुड़े विवाद:

    • साल 2012 में शाहरूख खान एक इवेंट के दौरान फ़राह खान के पति शिरीष कुंदर पर हाथ उठाये थे जिसके कारण शाहरुख़ खान विवादों में रहे।
    • साल 2012 में IPL मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करते समय सुरक्षा कर्मियों से इनकी बहस हो गई तथा ये अबशब्द कहने लगे जिसके कारण मुंबई क्रिकेट एसोसियान द्वारा शाहरुख़ खान को पाँच साल के लिए वानखेड़े मैदान में जाने के लिये रोक लगा दी गई।

    शाहरूख खान को मिले पुरस्कार (Shah Rukh khan Awards):

    • शाहरुख़ खान को बाज़ीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, देवदास, परदेस, चक दे इंडिया तथा My Name Is Khan फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
    • साल 2005 में भारत सरकार के द्वारा शाहरुख़ खान को पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया।
    • किंग खान की लोकप्रियता केवल भारत में ही नही बलकी पूरी दुनिया में है तथा मलेशिया सरकार के द्वारा शाहरूख खान को सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार नाइट हुड से सम्मानित किया गया।
    • साल 2014 में शाहरूख खान को फ़्रांस के सर्वोच्च नागरिक के रूप में लिजन ऑफ़ ऑनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया
    सालअवार्ड का नामफिल्म का नाम
    1996स्क्रीन अवार्ड (बेस्ट एक्टर)दिलवाले
    2001फिल्म फेयर अवार्डमोहब्बतें
    2005ग्लोबल इंडीयन फिल्म अवार्डस्वदेश
    2007स्क्रीन अवार्ड (बेस्ट जोड़ी)कभी अलविदा ना कहना
    2003स्क्रीन अवार्ड (बेस्ट एक्टर)वीर ज़ारा
    2005जी सिने पोपुलर अवार्डवीर ज़ारा
    2003स्क्रीन अवार्डदेवदास
    2005पद्मश्री पुरस्कार——
    2008फिल्म फेयर अवार्डचक दे इंडिया
    2024जी साइन अवार्डजवान
    2024IIFA अवार्डजवान

    शाहरूख खान के मशहूर डायलॉग:

    मशहूर डायलॉगफिल्म का नाम
    अगर ये मुझे प्यार करती है तो ये पलट के देखेगी …पलट…पलटदिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे(1995)
    हम एक बार जीते है, एक बार मरते है, शादी भी एक बार होती है और प्यार… एक ही बार होता हैकुछ कुछ होता है(1998)
    कभी कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैबाजीगर(1993)
    बड़े-बड़े देशो मे ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती है।दीवाना(1992)
    राहुल…नाम तो सुना होगादिल तो पागल है(1997)
    कहते है किसी चीज को शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने की कोशिश मे लग जाती है।ओम शांति ओम(2007)
    डोंट अंडर एस्टिमेट द पावर ऑफ ए कॉमन मैनचैत्रई एक्स्प्रेस(2013)
    बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात करजवान(2023)
    हम जरा शरीफ क्या हुये पूरी दुनिया ही बदमाश हो गईदिलवाले(2015)
    सच्ची मोहब्बत को पहचानने के लिए आंखों की नहीं, दिल की जरूरत होती है।डर(1993)

    कहा जा सकता है कि शाहरूख खान फिल्म जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। अमिताभ बच्चन के बाद लोग उन्हीं का नाम लेते है। उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि वे सफल होने के बाद भी लगातार और कठिन परिश्रम करते रहे। यह बात कई बार वे कह चुकें हैं कि सफलता को बनाये रखना बड़ा मुश्किल तब हो जाता है जब आप सफलता मिलने के बाद मेहनत करना छोड़ देते हैं, जबकि सफलता मिलने के बाद पहले से और ज़्यादा मेहनत करने की जरुरत है।

    इसे भी जानें :

    Bhool Bhulaiyaa 3 Film Review: हॉरर कॉमेडी से भरपूर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है।

    Singham Again Film Review In Hindi: जाने सिंघम अगेन फिल्म की रिव्यू, कहानी, कास्टिंग तथा डायरेक्शन के बारे में।

    जाने अर्जुन कपूर का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, करियर, फिल्में तथा नेट वर्थ के बारे में। (Arjun Kapoor Biography)

    जाने रकुल प्रीत की उम्र, परिवार, करियर, फिल्म, पति तथा नेट वर्थ के बारे में।(Rakul Preet Biography)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post