More

    सर्वनाम (sarvanam in hindi): जानें सर्वनाम की सटीक परिभाषा तथा उदाहरण, सर्वनाम के 6 भेद एवं सम्पूर्ण सर्वनाम के बारे में

    Share

    Sarvanam in hindi: हिंदी व्याकरण में सर्वनाम का विशेष महत्व है तथा संज्ञा के बाद सर्वनाम पढ़ा जाता है. सर्वनाम के तहत हम सर्वनाम किसे कहते है?, सर्वनाम कितने प्रकार के होते है?, सर्वनाम के भेद, पुरूषवाचक सर्वनाम, निजवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम, प्रश्नवाचक सर्वनाम तथा इनके उदाहरण के बारे में जानेंगे: –

    सर्वनाम (sarvanam)  शब्द का शाब्दिक अर्थ :

    सर्वनाम दो शब्दों का मेल है -सर्व+नाम। अर्थात्  सर्वनाम सबके नाम से जुड़ा हुआ है। इसके अंतर्गत ऐसे शब्द आते हैं जो किसी के नाम के बदले प्रयुक्त होते है। जैसे –
     
    “सीता स्कूल से आ गयी है और वह अभी खाना खा रही है।”
     
    इस वाक्य में सीता के लिए ‘वह’ शब्द का प्रयोग हुआ है। अतः ‘वह’ शब्द सर्वनाम है जो सीता के बदले प्रयुक्त हुआ है।

    सर्वनाम(sarvanam) किसे कहते हैं? (sarvanam kise kahate hain)

    सर्वनाम उस शब्द को कहते है जो संज्ञा अर्थात् किसी नाम के बदले आते है। जैसे- तुम, मैं, वह, यह, आप आदि।

    हिंदी में इस तरह के कुल ग्यारह सर्वनाम होते है – मैं, आप, वह, तू, यह, जो, सो, कोई, कौन,  कुछ, क्या है।

    सर्वनाम की परिभाषा (sarvanam in hindi) -सर्वनाम की सटीक परिभाषा – (sarvanam ki paribhasha)
     
     जब हम किसी वाक्य में संज्ञा के बारे में लिखते है तो हम बार-बार संज्ञा का उपयोग करते है जिससे वाक्य पढ़ने या सुनने में सही नही लगता है, इसलिए संज्ञा के स्थान पर सर्वनाम शब्द का उपयोग किया जाता है ताकि वाक्य के नाम तथा शब्द के पुनरुक्ति से बच सके और वाक्य पढ़ने में सही तथा सटीक लगे, जैसे-
    1. मोहन एक अच्छा लड़का है. मोहन पिताजी के साथ बाजार जाता है. (बिना सर्वनाम के प्रयोग)
    2. मोहन एक अच्छा लड़का है. वह पिताजी के साथ बाजार जाता है। (सर्वनाम का उपयोग)

    सर्वनाम के 10 उदाहरण (sarvanam ke udaharan)

    1. तुम लड़की हो.(इस वाक्य में तुम शब्द सर्वनाम है जो किसी के नाम पर मौजूद है)
    2. वह राम है. (वह शब्द सर्वनाम है जो व्यक्ति के नाम पर उपस्थित है)
    3. यह मेरा घर है, वह राम का घर है। (यह, वह)
    4. मैंने आज खाना नहीं खाया। (मैंने)
    5. वह कौन है, जो मेरे घर में घुस रहा है? (कौन)
    6. कल कौन आया था? (कौन)
    7. भईया किसके घर गए थे? (किसके)
    8. जो जैसा करेगा सो वैसा भरेगा। (जो-सो)
    9. मोहन अपना कार्य खुद करता है। (खुद)
    10. किसने कहा था कि राम कल आएगा। (किसने)
    11. मेरे पास कुछ खाने के लिए हैं। (कुछ)

    सर्वनाम का उपयोग क्यों किया जाता है?

    सर्वनाम का उपयोग वाक्य को सुंदर तथा सटीक बनाने के लिए किया जाता है इसके अलावा संज्ञा के पुनरुक्ति को कम करने के लिए सर्वनाम शब्द का उपयोग किया जाता है।
    जैसे-
    1-“संध्या एक अच्छी लड़की है। संध्या अपनी  माँ से बहुत प्यार करती है। संध्या कक्षा आठ में पढ़ती है। संध्या प्रत्येक  दिन स्कूल जाती है।” (बिना सर्वनाम के वाक्य)

    इस वाक्य में संध्या शब्द की पुनरावृति हुआ है जिससे वाक्य की सुंदरता कम हो जाती है। सर्वनाम शब्द के उपयोग से इस वाक्य की सुंदरता बढ़ जाती है।

    2- “संध्या एक अच्छी लड़की  है। वह अपनी माँ से बहुत प्यार करती है। वह कक्षा आठ में पढ़ती है। वह प्रत्येक दिन स्कूल जाती है।” (सर्वनाम के उपयोग के बाद वाक्य का सौंदर्य)

    सर्वनाम (sarvanam in hindi) : सर्वनाम के कुल 6 भेद एवं  उदाहरण (sarvanam ke bhed aur udaharan)

    सर्वनाम के भेद (Sarvanam ke Bhed)- प्रयोग के अनुसार सर्वनाम के छः भेद होते है: 

    पुरुषवाचक सर्वनाममैं, वह, यह, तुम, तू, आप 
    निजवाचक सर्वनामआप, अपना, स्वयं, खुद
    निश्चयवाचक सर्वनामयह, वह, ये, वे, इस, उस
    अनिश्चयवाचक सर्वनामकोई’ ‘कुछ
    संबंधवाचक  सर्वनामजो, जिसका, जिन्होंने, जिनके, जो-सो, जिसे-वही, जैसी-वैसी, जिसने, उसने
    प्रशनवाचक सर्वनामक्या, किसका, कब, कौन, किसे, कहाँ

    पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है? (Purush vachak Sarvanam Kise Kahate Hain)

    जिस सर्वनाम  शब्द का प्रयोग स्त्री एवं पुरुष दोनो के लिए किया जाता है अर्थात् जिन सर्वनाम शब्दो का उपयोग वक्ता द्वारा खुद या दुसरो के लिए किया जाता है, उन्हें  पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है। जैसे-मैं, वह, यह, तुम, तू, आप आदि पुरुषवाचक सर्वनाम है।

    पुरुषवाचक सर्वनाम के दस  उदाहरण-

    1. मैं खेलना चाहता हूँ । (मैं-पुरुषवाचक सर्वनाम)
    2. तुम कँहा जा रहे हो ?(तुम-पुरुषवाचक सर्वनाम)
    3. मैं घर जाना चाहती हूँ ।(मैं-पुरुषवाचक सर्वनाम)
    4. आज कल आप कँहा जाते है?(आप-पुरुषवाचक सर्वनाम)
    5. तुम गीत गाना चाहती हो ।(तुम-पुरुषवाचक सर्वनाम)
    6. मैं फ़िल्म देखना चाहता हूँ।(मैं-पुरुषवाचक सर्वनाम)
    7. वह बहुत अच्छी लड़की है।(वह-पुरुषवाचक सर्वनाम)
    8. तुम यंहा से चले जाओ।(तुम-पुरुषवाचक सर्वनाम)
    9. क्या आप कहीं जा रहे हो। (आप-पुरुषवाचक सर्वनाम)
    10. वह सीता है। (वह-पुरुषवाचक सर्वनाम)

    पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद/पुरुषवाचक सर्वनाम कितने प्रकार के होते है?

    पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते है-

    1. उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम – मैं, मेरा, मुझे, मुझको, हम, मैंने, हमने, हमारा, हमको
    2. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम – तू, तूने, तुम, तुमको, तुमसे, तुम्हे, आप, आपको
    3. अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम- यह, उन, उनको, इन, इन्हें, उन्हें, वे, ये आदि
    उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा एवं उदाहरण

    जिस सर्वनाम शब्द का प्रयोग वक्ता स्वयं के लिए करता है अर्थात् बोलने वाला। जैसे- मैं, मेरा, मुझे, मुझको, हम, मैंने, हमने, हमारा, हमको।

    उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण

    • 1) मै फ़िल्म देखने जा रहा हूँ ।
    • 2) मैं कोलकाता में रहता हूँ।
    • 3) मैं प्रत्येक दिन क्रिकेट खेलता हूँ ।
    • 4) मैं दिल्ली जा रहा हूँ।
    • 5) मुझे गीत गाना पसंद है।
    • 6) मेरे भईया बहुत अच्छे है ।
    • 7) मेरा नाम राजेश है।
    • 8) मुझको मीठा बहुत पसंद है।
    मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा एवं उदाहरण

     जिस सर्वनाम शब्द का प्रयोग वक्ता सुनने वाले अर्थात् जिससे कोई बात कही जाती है। जैसे- तू, तूने, तुम, तुमको, तुमसे, तुम्हे, आप, आपको

    मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण
    • 1) तुम मुझे अच्छे लगते हो।
    • 2) तुम्हारा नाम क्या है?
    • 3) तुम कहाँ जा रहे हो?
    • 4) तुम क्या कर रहे हो?
    • 5) आप बाज़ार से दुध लेकर आओ।
    • 6) तू कहाँ था?
    • 7) आप कहाँ जा रहे हो?
    अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा एवं उदाहरण

    जिस  सर्वनाम  शब्द का प्रयोग उसके लिए होता है जिसके विषय में कुछ कहा जाता है। जैसे- वह, यह, उन, उनको, इन, इन्हें, उन्हें, वे, ये आदि

    अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण
    • 1) वह क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता है।
    • 2) वह कहाँ जा रहा है।
    • 3) यह खिलौना उसका है।
    • 4) यह किताब उसकी है।
    • 5) उन सबको लेकर जाओ।
    • 6) उनको पानी पीना है।
    • 7) उसका सपना एक दिन ज़रूर पूरा होगा।
    • 8) इन्हें कहाँ जाना है?

    निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

    जिस सर्वनाम शब्द का प्रयोग स्वयं के लिए किया जाता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते है। जैसे-आप, अपना, स्वयं, खुद आदि शब्द निजवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आते है।

    निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण-

    1. मैं अपनी साइकिल से जाऊँगा।
    2. मैं अपना खाना स्वयं बनाता हूँ।
    3. मुझे अपना घर वापस चाहिए।
    4. मैं अपना कपड़ा खुद धोता हूँ।

    निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

     जिन सर्वनाम शब्दों से किसी व्यक्ति या वस्तु का निश्चित ज्ञान हो उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते है. निश्चयवाचक सर्वनाम में किसी व्यक्ति का निश्चित होने का बोध होता है। इस सर्वनाम के अंतर्गत ‘यह’ ओर ‘वह’ शब्द  आते है। ‘यह’ शब्द निकट के लिए ओर ‘वह’ शब्द दूर के लिए प्रयुक्त होते है। जैसे- यह, वह, ये, वे, इस, उस।

    निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण-

    1. यह मेरी किताब है.
    2. वह मेरा घर है.
    3. यह राम का खिलौना है.
    4. यह पेन मेरा है।
    5. उस बर्तन में पानी नहीं है।
    6. इस बगीचे में कौन जाएगा?
    7. ये कौन है?
    8. वो कहाँ से आया है?
    9. वे किसान है।
    10. यह मेरा छोटा भाई है।

    अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

    जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित वस्तु, व्यक्ति, स्थान आदि  का बोध नहीं होता है उसे अनिश्चयवाचक  सर्वनाम कहते है। अनिश्चयवाचक  सर्वनाम के अंतर्गत ‘कोई’ ओर ‘कुछ’ शब्द आते है। इनसे किसी विशेष व्यक्ति अथवा वस्तु का निश्चित बोध नहीं होता है बल्कि अनिश्चतता की स्थिति बनी रहती है। अतः ऐसे शब्द  अनिश्चयवाचक  सर्वनाम कहलाते है।

    अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण-

    1. छत पर कोई तो था।
    2. आपके घर कोई आया है।
    3. मुझे कुछ खाना है।
    4. मुझे किसी की आवाज़ सुनाई दे रही है।
    5. मैं कुछ सब्ज़ी लाया हूँ।
    6. कोई आने वाला है।
    7. मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

    संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

    जिस सर्वनाम शब्द से वाक्य के किसी दूसरे शब्द से संबंध का भाव प्रकट हो उसे संबंधवाचक  सर्वनाम कहते है।संबंधवाचक  सर्वनाम के अंतर्गत जो, जिसका, जिन्होंने, जिनके, जो-सो, जिसे-वही, जैसी-वैसी, जिसने, उसने आदि शब्द आते है।

    संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण-

    1. जो बोले सो निहाल।
    2. जो करेगा सो भरेगा।
    3. यह कौन है जो बोल रहा है।
    4. जो जीता वही सिकंदर।
    5. जिसका कपड़ा है वह कहाँ है।

    प्रशनवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

    जिस सर्वनाम शब्द से किसी प्रश्न का बोध हो उसे प्रशनवाचक सर्वनाम कहते है। प्रशनवाचक सर्वनाम के अंतर्गत क्या, किसका, कब, कौन, किसे, कहाँ, शब्द आते है।

    प्रशनवाचक सर्वनाम के उदाहरण

    1. तुम कब जाओगे?
    2. राम किसका भाई है?
    3. तुम क्या लाए हो ?
    4. तुम्हारे घर कौन आया है?
    5. वह लड़का क्या करता है?
    6. यह क्या है?
    7. तुम मार्केट से कब आए?
    8. तुम क्या खाना चाहते हो?

    इसे भी जानें : संज्ञा की परिभाषा एवं भेद

    1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    2-कंगना रनौत का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार, कुल सम्पत्ति, पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ (Kangana Ranaut biography in Hindi)

    3-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    4-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    5- Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post