More

    ‘Sarfira’ Movie Review in Hindi, 2024 -जानें अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में

    Share

    ‘Sarfira’ Movie Review in Hindi-अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की कहानी जीआर म्हात्रे के जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म है जिन्होंने हमारे देश में सबसे सस्ती एयर लाइन की शुरुआत की थी तथा इनका सपना आम आदमी को 1 रुपय में एयर लाइन यात्रा कराना था। अपने सपने तथा मक़सद को पूरा करने के लिए वीर कड़ी मेहनत करते हैं और कठिनाइयों से गुजरते हैं। यह फिल्म कभी न ख़त्म होने वाली जिजीविषा को दर्शाता है।

    अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा रिव्यू- ‘Sarfira’ Movie Review in Hindi, 2024

    यह फिल्म 12 जुलाई 2024 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। सुधा कोंगरा के डायरेक्शन में बनी सरफिरा फिल्म में अक्षय कुमार तथा राधिका मदान लीड रोल में है और इस फिल्म में इनका नया अवतार देखने को मिल रहा है। वीर जगत्राथ म्हात्रे के जीवन पर आधारित सरफिरा फिल्म की कास्टिंग काफी शानदार है । फिल्म का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है-

    फिल्मSarfira/सरफिरा-Dream so big, they call you crazy
    निर्देशकसुधा कोंगरा
    डायलॉग्सपूजा तोलानी
    राइटरसतीश सुर्या
    संगीत कारतनिष्क बगचि
    स्टार कास्टअक्षय कुमार(वीर म्हात्रे), परेश रावल(बिजनेसमैन परेश गोस्वामी ), राधिका मदान(रानी), सीमा विश्वास
    रिलीज डेट12 जुलाई 2024 (Friday)
    फिल्म की अवधि2 घंटा 35 मिनट

    क्या सरफिरा फिल्म साउथ ‘सोरारई पोटरु’ फिल्म का रिमेक है?

    सरफिरा फिल्म साउथ ‘सोरारई पोटरु’ फिल्म का रिमेक ही है, जो ओटीटी अमेजन प्राइम में उपलब्ध है। इस फिल्म में तेलगू स्टार सूर्या, जी.आर. गोपीनाथ की भूमिका में थे। फिल्म की कहानी तमिलनाडु में था जबकि अक्षय कुमार वाली फिल्म मुंबई से जुड़ा हुआ। यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपर डुपर हिट रही तथा इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ने की थी।

    सरफिरा फिल्म के दौरान अक्षय कुमार अपने किरदार से लोगों का दिल जितने वाले है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक ऐसा एयरलाइन शुरू करने का सपना देखता है, जो सभी को सस्ती यात्रा करवा सके और अपने सपने को साकार करने के लिए दिन-रात एक कर देते है तथा पूरी जोश और जुनून के साथ अपने सपने को पूरा करने में लग जाते है।

    सरफिरा फिल्म की कहानी: जानें अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की कहानी (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    सरफिरा फिल्म की शुरुआती सिन काफी रोमांचक तथा एक्साइटमेंट से भरा हुआ है। सरफिरा फिल्म वीर म्हात्रे(अक्षय कुमार) के जीवन पर आधारित है तथा वीर मुंबई के छोटे से गाँव में रहने वाला एक किसान का बेटा है जो क्रांतिकारी विचार वाला है। वीर बड़ा ही मन-मौजी टाइप का लड़का है तथा अपने पिता से इनकी बनती नहीं है।

    वीर पढ़-लिख कर एयर फोर्स जॉइन करता है तथा एक दिन अचानक इनके पापा की तबीयत बिगड़ जाती है और हालात काफ़ी नाज़ुक हो जाता है जैसे ही वीर को यह बात पता चलता है तो वह अपने पापा से मिलने के लिए एयरपोर्ट पर फ़्लाइट का टिकट ख़रीदने के लिए जाता है और तब जाकर इन्हें पता चलता है की फ़्लाइट की टिकट काफी महँगी है। वीर के पास उतने पैसे नहीं होते है कि वह फ़्लाइट की टिकट ख़रीद पाए।

    वीर म्हात्रे एयर लाइन में काम करने वाले लोगों से विनती करता है कि मुझे फ़्लाइट का टिकट दे दीजिए, मैं बाद में बाक़ी पैसे दे दूँगा और एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोगों से विनती करने लगता है। लेकिन कोई भी वीर की मदद करने नहीं आता है। तो इस तरह वीर घर नहीं पहुँच पाता है और आख़िरकार इनके पिता की मृत्यु हो जाती है।

    'Sarfira' Movie Review in Hindi-जानें अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में

    तो इसके बाद वीर यह प्रण लेता है कि वे एक ऐसी एयर लाइन की शुरुआत करेगा। जिसमें मिडिल क्लास वाले लोग तथा कम पैसे में भी हवाई का सफ़र कर सके। तो इस तरह वीर अपनी नौकरी छोड़ घर वापस आ जाता है और अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए अपने दोस्तों की मदद लेता है और अपनी खुद की फ़्लाइट बनाने में जुट जाते है।

    अपने सपने को पूरा करने में वीर दिन-रात मेहनत करने लगते है और इस तरह वीर की मुलाक़ात परेश गोस्वामी(परेश रावल) से होता है। परेश गोस्वामी एक बड़े बिजनेसमैन है और ये टॉप एयरलाइन की देख रेख करता है तथा परेश का मानना है कि प्लेन में ट्रेवल करने का अधिकार सिर्फ़ पैसे वालों को है। परेश एक अहंकारी व्यक्ति है और इनका मानना है कि निचला तथा मध्यम वर्गीय लोग फ़्लाइट में सफर नहीं कर सकते है और इस तरह परेश वीर के हर कामों में रुकावट पैदा करता है।

    सरफिरा फिल्म में कलाकारों का अभिनय कैसा है?

    सरफिरा फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग काफी दमदार है तथा इस फिल्म में अक्षय का किरदार समाज में लोगों की भलाई करना चाहता है। सरफिरा फिल्म में वीर दूसरों की सपनों की उड़ान भरने के लिए अपने सपने को त्यागता है तो इस तरह अक्षय का यह किरदार लोगों को काफी इमोशनल करने वाले है।

    वीर म्हात्रे की पत्नी के रूप में रानी(राधिका मदान) एक स्वाभिमानी महिला का किरदार में नजर आती है और अपने पति का पूरा सपोर्ट करती हुई दिखाई देती है। सरफिरा फिल्म में इमोशनल सिन कूट-कूट कर भरा हुआ है तथा सरफिरा फिल्म के जरिए अक्षय कुमार और राधिका की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है क्योंकि ये दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे है।

    एक अहंकारी बिजनेसमैन के रूप में परेश रावल का किरदार काफी कमाल है तथा कई दिनों बाद परेश रावल अपने अवतार में दिखने वाले है।

    सरफिरा फिल्म का डायरेक्शन

    सरफिरा फिल्म का डायरेक्टर सुधा कोंगरा जी है तथा यह एक बेहतरीन डायरेक्टर है और फिल्मी दुनिया में अपने 22 साल के करियर के दौरान सुधा ने दो नेशनल अवार्ड जीत चुके है। सुधा कोंगरा को तेलुगु में ‘सोरारई पोटरु’ फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया था और सरफिरा इस फिल्म का रिमेक है।

    फिल्म का म्यूज़िक

    सरफिरा फिल्म के गाने दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और खास कर ‘खुदाया’ सोंग सभी का फेवरेट बन चुका है।सोशल मीडिया पर यह गाना काफी ट्रेंड पर है तथा यूट्यूब पर ‘खुदाया’ सोंग को 3.5 करोड़ से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा सरफिरा फिल्म में ‘chaawat’ सोंग है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

    'Sarfira' Movie Review in Hindi-जानें अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में

    सरफिरा फिल्म एक परफ़ेक्ट फ़ैमिली फिल्म है तथा अक्षय का यह परफ़ॉमेंस दर्शकों को बड़ी बेशब्री से इंतज़ार था। सरफिरा फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है तथा इस वीकेंड आप अपनी पूरी फैमिली के साथ सरफिरा फिल्म का लुफ़्त उठा सकते है।अक्षय कुमार की सरफिरा एक शानदार फिल्म साबित होने वाली है क्योंकि सपने देखने तथा उसे पूरा करने में वीर दिन-रात एक कर देते है। ओवर ऑल आपको यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।

    अन्य जानकारी –

    1-जाने जाह्नवी कपूर का जीवन परिचय, उम्र, नेट वर्थ, फिल्में एवं परिवार के बारे में। (2024)

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post