More

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    Share

    सारा अली खान कौन है-पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन तथा खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है। बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान है तथा सारा बेहद ही कम समय में बॉलीवुड की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल की है इसलिए सारा को ब्यूटी विद ब्रेन भी कहा जाता है क्योंकि सारा खूबसूरत होने के साथ-साथ स्मार्ट भी है।

    सारा अली खान कौन है ? सारा अली खान की जीवनी (Sara Ali Khan Biography)

    सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र में हुआ तथा सारा अली खान एक सेक्युलर फैमिली से बिलोंग करती है क्योंकि इनके पिता सैफ अली खान एक मुस्लिम समुदाय से है, वहीं इनकी माता अमृता सिंह हिंदू धर्म को मानती है इस तरह सारा अली खान दोनों धर्म को मानती है। वह मंदिर में माथा भी टेकती है तथा मस्जिद में चादर भी चढ़ाती है।

    नामसारा अली खान
    जन्म12 अगस्त 1995
    जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
    व्यवसायअभिनेत्री तथा मॉडलर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्मइस्लाम
    राशिसिंह
    गृहनगरमुंबई, महाराष्ट्र
    शैक्षणिक योग्यता पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन से स्नातक की डिग्री
    फिल्म डेब्युकेदारनाथ(2018)
    वैवाहिक सूचनाअविवाहित
    hobbiesट्रेवल करना, डांस करना तथा टेनिस खेलना

    सारा अली खान की शिक्षा (Sara Ali Khan Qualification)

    सारा अली खान अपनी स्कूली शिक्षा बेसेंट मोंटेसेरी स्कूल से पूरी की तथा अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद साल 2016 में सारा अली खान न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की और इनका फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री तथा पॉलिटिकल साइंस था।

    सारा अली खान अपने को इतना फ़िट कैसे रखती है? (Sara Ali Khan Weight Loss)

    फ़िल्मों में आने से पहले सारा अली खान का वजन 96 किलो था तथा सारा पीसीओडी की बीमारी से परेशान थी, जिसके कारण इसका वजन लगातार बढ़ता ही जा रहा था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा अपनी फ़िटनेस पर ध्यान दी तथा फेट से फिट होने में सारा काफी कड़ी मेहनत की। सारा अपनी डेली रूटीन में वर्कआउट के साथ-साथ अपनी डाइट का भी बेख़ूबी ध्यान रखती थी और क़रीब दो साल कड़ी मेहनत करने के बाद सारा स्लिम तथा फिट हुई।

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)

    सारा अली खान की पहली फिल्म कौन सी है? (Sara Ali Khan First Film)

    सारा अली खान की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केदारनाथ’ साल 2018 में रिलीज हुई तथा इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे तथा इन दोनों की जोड़ी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। सारा अली खान को ‘केदारनाथ’ फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यु के रूप में फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया।

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)
    फिल्मकेदारनाथ
    निर्देशकअभिषेक कपूर
    राइटरकनिका ढिल्लन
    स्टार कास्टसुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान
    संगीत कारअमित त्रिवेदी
    रिलीज डेटदिसंबर 2018

    सारा अली खान का फिल्मी सफर

    पहली फिल्म सफल होने के बाद सारा अली खान एक्शन तथा थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘सिंबा’ में नजर आई। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिंबा’ सुपर डुपर हिट हुई तथा इस फिल्म में सारा अली खान के साथ रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए। ‘सिंबा’ फिल्म के गाने काफी पॉप्युलर हुए थे, खास कर ‘आँख मारे’ सोंग सभी का फेवरेट बन गया था।

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)

    साल 2020 में सारा अली खान की वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ फिल्म रिलीज हुई। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर थी। ‘कुली नंबर 1’ फिल्म गोविंदा की फिल्म कुली का रिमेक है।

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)

    उसके बाद अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई। इनके किरदार से फिल्म का नाम ‘अतरंगी रे’ रखा गया। बिहार की रहने वाली रिंकु सूर्यवंशी के रूप में सारा का यह किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया, जो नटखट तथा चुलबुली किरदार में सबको एंटरटेन करती है।

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)

    साल 2023 में सारा अली खान, विक्की कौशल के साथ ‘जरा हटके तथा जरा बचके’ फिल्म में दिखाई दी। पति- पत्नी के रूप में इन दोनों की नोक झोक जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई।

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)

    साल 2024 में सारा अली खान ओटीटी की दुनिया में कदम रखी तथा इस दौरान सारा अली खान की ‘मर्डर मुबारक’ फिल्म नेटफ़िलिक्स पर रिलीज हुई थी। ‘मर्डर मुबारक’ फिल्म सस्पेंस तथा थ्रिलर से भरपूर है और इस फिल्म में सारा के साथ-साथ करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, डिम्पल कपाड़िया, विजय वर्मा तथा संजय कपूर भी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आते है।

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)

    सारा अली खान की फ़िल्में (Sara Ali Khan Movies)

    रिलीज डेट फिल्म का नामडायरेक्टर
    2018केदारनाथअभिषेक कपूर
    2018सिंबारोहित शेट्टी
    2020लव आज कल 2इम्तियाज़ अली
    2020कुली नंबर 1डेविड धवन
    2021अतरंगी रेआनंद एल राय
    2023जरा हटके जरा बचकेलक्ष्मण उटेकर
    2024मर्डर मुबारकहोमी अदजानिया
    2024ऐ वतन मेरे वतनकत्रन अय्यर

    सारा अली खान की आने वाली फिल्म (Sara Ali Khan Upcoming Movies)

    सारा अली खान अपनी अपकमिंग मूविज ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग में व्यस्त है तथा सारा पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएगी। अनुराग बासु द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2025 में रिलीज की जाएगी।

    फिल्म का नाम प्रोड्यूसर
    मेट्रो इन दिनोंअनुराग बासु
    लुका छुपी 2लक्ष्मण उटेकर

    सारा अली खान की उम्र (Sara Ali Khan age)

    2024 में सारा अली खान का वर्तमान उम्र 29 वर्ष है और सारा काफी खूबसूरत तथा टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक है।

    सारा अली खान का लूक

    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’4″
    वजन50 किलो
    शारीरिक संरचना32-25-34
    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)

    सारा अली खान से जुड़ी रोचक बातें (sara ali khan facts in hindi)

    • सारा अली खान बचपन में बहुत ही शरारती तथा नटखट स्वभाव की थी जिसके कारण सारा को स्कूल में डाँट भी पड़ती थी।
    • सारा अली खान को शोपिंग करना बेहद पसंद है तथा इसे स्ट्रीट फ़ूड खाना काफी अच्छा लगता है।
    • सारा को ट्रेडिशनल तथा इंडियन कपड़े पहनना काफी पसंद है तथा इसके अलावा सारा को चूरियाँ पहनना काफी अच्छा लगता है।
    • फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले सारा अपनी माँ के साथ हेलो नामक मैगज़ीन में एक साथ नजर आई। इसके बाद सारा GQ मैगज़ीन के कवर पेज पर छाई।
    • सारा अली खान की अपनी सौतेली माँ यानि करीना कपूर के साथ काफी अच्छी बोंडिंग है।

    सारा अली खान का परिवार (Sara Ali Khan Family)

    सारा अली खान के पिता का नाम सैफ अली खान है और सैफ बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेता में से एक है। सारा की माँ का नाम अमृता सिंह है तथा सारा की दादी शर्मिला टैगोर है। इसके अलावा सारा का एक छोटा भाई है तथा इनके भाई का नाम इब्राहिम अली खान है। साल 2004 में इनके माता-पिता का तलाक़ हो गया था और उस समय सारा मात्र 9 साल की थी।

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)

    सारा अली खान के पिता (Sara Ali Khan Father)

    सारा अली खान के पिता का नाम सैफ अली खान है तथा सैफ पटौदी खानदान के छोटे नवाब है। सैफ अली खान फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन तथा पॉप्युलर अभिनेता है और इन्होंने अब तक दिल चाहता है, लव आज कल, रेस, हम-तुम तथा आदिपुरुष जैसी बेहतरीन फ़िल्मों में काम कर चुके है।

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)

    सारा अली खान की माँ (Sara Ali Khan Mother)

    सारा अली खान की माँ अमृता सिंह है तथा अमृता 80 के दशक की भारतीय सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस थी। सैफ तथा अमृता की शादी साल 1991 में हुई तथा शादी के दौरान सैफ अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से उम्र में 12 साल छोटे थे। अपने फिल्मी करियर के दौरान अमृता सिंह बेताब, मर्द, बदला, नाम तथा वारिस जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी है।

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)

    सारा अली खान की भाई (Sara Ali Khan Brother)

    सारा अली खान के भाई का नाम इब्राहिम अली खान है तथा इब्राहिम का वर्तमान उम्र 23 साल है तथा इब्राहिम जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले है। इसके अलावा सारा के सौतेले भाई का नाम तैमूर अली खान तथा जेह अली खान है।

    सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में  (Sara Ali Khan Biography)

    सारा अली खान का नेट वर्थ (Sara Ali Khan Net Warth)

    सारा अली खान फ़िल्मों के अलावा कई विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है तथा सारा अली खान का मंथली इनकम लगभग 50 लाख रुपय है। इसके अलावा सारा को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा सारा के पास 1.62 करोड़ रुपय की मर्सिडीज़ कार है तथा 28 लाख रुपय की होंडा सीआरवी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सारा अली खान का नेट वर्थ 41 करोड़ रुपय है।

    सारा अली खान का इंस्टाग्राम (Sara Ali Khan Instagram)

    फ़िल्मों में अभिनय के अलावा सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनका इंस्टाग्राम पर saraalikhan95 से प्रोफाइल बना हुआ है और इनके इंस्टाग्राम पेज पर 45 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। सारा अली खान अपने इस प्रोफाइल के माध्यम से आए दिन फ़ोटोज़ तथा वीडियो शेयर करती रहती है।

    सारा अली खान को मिले अवार्ड (Sara Ali Khan Awards)

    फिल्म ‘केदारनाथ’ के लिए सारा अली खान को बेस्ट डेब्यु फीमेल के लिए फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया। इसके अलावा इसी फिल्म के लिए सारा को IIFA अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    साल 2019 में सारा अली खान को ‘स्क्रीन अवार्ड’ दिया गया।

    अन्य जानकारी –

    1-जाने जाह्नवी कपूर का जीवन परिचय, उम्र, नेट वर्थ, फिल्में एवं परिवार के बारे में। (2024)

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post