More

    Sapna Choudhary Ki Jivani In Hindi: जाने सपना चौधरी की जीवनी, उम्र, करियर तथा नेटवर्थ के बारे में।

    Share

    Sapna Choudhary Ki Jivani In Hindi- सपना चौधरी एक बेहतरीन डांसर है तथा ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ सोंग में अपनी डांस की वजह से लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। सपना चौधरी अपनी ख़ूबसूरती तथा ग्लैमरस की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक ज़िले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ तथा सपना को बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का शौक था।

    सपना चौधरी का जीवन परिचय (Sapna Choudhary Ki Jivani In Hindi)

    नामसपना चौधरी
    जन्म25 सितंबर 1990
    जन्म स्थानरोहतक, हरियाणा
    शिक्षा12वीं पास
    नागरिकताभारतीय
    राशितुला
    जातिजाट
    गृहनगररोहतक, हरियाणा
    हॉबीजडांसिंग, सिंगिंग तथा ट्रेवलिंग करना
    नेट वर्थअनुमानित 50 करोड़ रुपय

    सपना चौधरी की उम्र (Sapna Choudhary age)

    2024 में सपना चौधरी का वर्तमान उम्र 34 वर्ष है और सपना दिखने में काफी फिट तथा खूबसूरत दिखती है।

    Sapna Choudhary Ki Jivani In Hindi

    सपना चौधरी कितनी पढ़ी-लिखी है? (Sapna Choudhary Qualification)

    सपना चौधरी अपनी स्कूली शिक्षा हरियाणा के एक सरकारी स्कूल से की तथा जब सपना 8वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी तभी इनके पिता का देहांत हो गया। अपनी माध्यमिक परीक्षा पास करने के बाद सपना उच्च शिक्षा में दाखिला ली तथा आगे की पढ़ाई के लिए सपना आर्ट्स सब्जेक्ट को चुनी और 12 वीं कक्षा पूरी की। सपना पढ़-लिख कर एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थी।

    सपना चौधरी का लूक (Sapna Choudhary Ka look)

    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’7″
    वजन60 किलो
    आँखों का रंगभूरा
    शारीरिक संरचना35-30-35
    Sapna Choudhary Ki Jivani In Hindi

    सपना चौधरी का परिवार (Sapna Choudhary Ki Family)

    सपना चौधरी के पिता हरियाणा के एक निजी कम्पनी में काम करते थे तथा सपना के माता का नाम नीलम सेहरावत है और इनकी माँ एक हाउस वाइफ है। इसके अलावा सपना चौधरी का एक भाई और एक बहन भी है तथा इनके भाई का नाम करण है।सपना अपनी सभी भाई-बहनों में सबसे बड़ी है।

    सपना जब 12 साल की थी तभी इनके पिता की मृत्यु हो गई, इस तरह घर की सारी ज़िम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई। पिता की मृत्यु के बाद सपना को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा तथा इस दौरान सपना को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

    सपना चौधरी का पति कौन है? (Sapna Choudhary Ka Husband)

    सपना चौधरी के पति का नाम वीर साहू है तथा साल 2020 में सपना चौधरी ने वीर साहू से कोट मैरिज शादी की थी। वीर साहू हरियाणा के एक लोकप्रिय सिंगर तथा एक्टर है इसके अलावा वीर राइटर तथा मॉडलिंग से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट में काम करते है। सपना चौधरी की मुलाक़ात वीर से साल 2016 में एक अवार्ड शो के दौरान हुई थी और तब इन दोनों के बीच दोस्ती हुई थी और यह दोस्ती आगे चल कर प्यार में बदल गई।

    Sapna Choudhary Ka Husband

    सपना चौधरी के बेटे का क्या नाम है? (Sapna Choudhary Son)

    सपना चौधरी का एक बेटा है तथा इनके बेटे का जन्म 04 अक्टूबर 2020 को हुआ। सपना चौधरी के बेटे का नाम पोरस साहू है तथा पोरस दिखने में काफी क्यूट और खूबसूरत है।

    Sapna Choudhary Ki Jivani In Hindi
    image source social media

    सपना चौधरी का करियर:

    सपना ने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के रूप में की तथा स्कूल में पढ़ाई के दौरान सपना स्टेज पर परफ़ॉरमेंस किया करती थी। ‘Teri aankhya ka yo kajal’ गाने पर डांस की थी तथा इस गाने में सपना का मुव्स और डांस दर्शकों को बेहद पसंद आया। सपना के डांस को देखने के लिए काफी भिड़ उमड़ते थे तथा इस दौरान सपना को पैसे मिलते थे। सपना का यह डांस विडियो काफी पॉप्युलर हुआ था।

    उसके बाद सपना म्यूज़िक विडियो में दिखाई दी और इनका पहला गाना ‘सॉलिड बॉडी’ है जो काफी पॉप्युलर हुआ था तथा इस सोंग से सपना को पहचान मिली।

    साल 2017 में सपना बिग बॉस 11 में भाग ली। कलर्स चैनेल पर प्रसारित यह शो काफी लोकप्रिय हुआ था। बिग बॉस 11 में सपना के अलावा हिना खान, विकाश गुप्ता, लव त्यागी, प्रियांक शर्मा, जुबेर खान तथा शिल्पा शिंदे भी भाग ली थी।

    Sapna Choudhary Ki Jivani In Hindi
    image source social media

    साल 2018 में सपना चौधरी ‘वीरे की वेडिंग’ फिल्म में ‘हट जा ताऊ’ जैसी आइटम सोंग करती हुई नज़र आई और यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था।

    Sapna Choudhary Ki Jivani In Hindi
    image source social media

    उसके बाद सपना ‘पटियाला सूट’, ‘चेतक’, ‘ठुमका’, ‘जेल 2’ जैसी कई विडियो सोंग में नजर आई।

    सपना चौधरी से जुड़ी रोचक बातें

    • सपना चौधरी एक डांसर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी है तथा सपना हरियाणवी गानों के लिए काफी लोकप्रिय है।
    • सपना को डांस तथा यात्रा करना काफी पसंद है।
    • सपना चौधरी की पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण है तथा ये इनकी बहुत बड़ी फैन है।
    • साल 2023 में सपना कान्स फिल्म फ़ेस्टिवल में भाग ली थी तथा इस दौरान रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दी।
    Sapna Choudhary Ki Jivani In Hindi
    image source instagram

    Sapna Choudhary Song List:

    रिलीज डेट गाने का नाम
    2018चांद मेरा
    2019बता दे फ़ौजी
    2019पटियाला सूट
    2020रपट
    2022बावला
    2022खेलन गया शिकार
    2022हरियाणवी ठुमका
    2023लेडी डॉन
    2023ब्लैक डॉट
    2024जेल 2

    सपना चौधरी का इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram)

    सपना चौधरी सोशल मीडिया के जरिए इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर itssapnachoudhary नाम से प्रोफाइल बना हुआ है और इनके इस प्रोफाइल पर 6 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। सपना अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी फोटो तथा विडियोज शेयर करती रहती है और इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्युज होते है।

    सपना चौधरी का घर (Sapna Choudhary House)

    सपना चौधरी दिल्ली के नजफगढ़ में एक आलीशान बंग्ला में रहती है तथा इस बंगला में सपना अपने पति और बच्चे के साथ रहती है तथा सपना अपने घर को काफी मॉडर्न फ़र्नीचर से सजाई है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है तथा इनके घर का कलर लाइट है। इसके अलावा सपना को पेड़-पौधे से काफी लगाव है तथा ये अपने घर के आँगन में काफी सारे पौधे लगाई हुई है।

    Sapna Choudhary Ki Jivani In Hindi

    सपना चौधरी का नेट वर्थ (Sapna Choudhary Net Worth)

    वर्तमान में सपना काफी लग्जरी लाइफ जी रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सपना चौधरी का नेट वर्थ 50 करोड़ रुपय है। वहीं एक शो के लिए सपना लाखों रुपय का फीस चार्ज करती है। सपना के पास 50 लाख रुपय का फ़ोर्चयूनर कार है, इसके अलावा सपना के पास ऑडी 07 तथा बीएमडब्ल्यू कार है। अक्सर सपना इन्हीं गाड़ियों से ट्रेवल करती हुई नज़र आती है।

    रोचक जानकारियाँ-

    1-सुष्मिता सेन का जीवन परिचय, फिल्में एवं परिवार के बारे में (Sushmita Sen Biography in Hindi)

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    3-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    4-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post