More

    संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय (Sandeep Maheshwari biography in hindi)

    Share

    Sandeep Maheshwari biography in hindi- संदीप माहेश्वरी एक यूट्यूबर, स्पीकर, फोटोग्राफर तथा सोशल इंफलुएंसर है। यूट्यूब तथा अन्य सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मोटिवेट करने वाले संदीप माहेश्वरी के फैन फ़ॉलोइंग काफी तगड़ी है। युवाओं के भविष्य को संवारने तथा उन्हें ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए इनका फ़्री ‘मोटिवेशनल लाइफ चेंज़िंग सेमिनार’ लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है।

    संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय (Sandeep Maheshwari biography in hindi)

    संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ तथा संदीप माहेश्वरी की पहचान भारत में सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर है।

    नामसंदीप माहेश्वरी
    जन्म 28 सितंबर 1980
    जन्म स्थान दिल्ली
    व्यवसायफोटो ग्राफ़र, यूट्यूबर तथा मोटिवेशनल स्पीकर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    गृहनगरनई दिल्ली
    वैवाहिक सूचनाविवाहित
    hobbiesयोगा करना, ट्रेवलिंग करना तथा किताबें पढ़ना
    नेट वर्थअनुमानित 26 करोड़ रुपय

    संदीप माहेश्वरी कितने पढ़े है? (Sandeep Maheshwari Qualification)

    संदीप माहेश्वरी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के एक स्कूल से की तथा स्कूल में पढ़ाई के दौरान संदीप बहुत ही शांत स्वभाव के छात्र थे। 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन लिया। लेकिन कुछ कारण वश इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए।

    संदीप माहेश्वरी का उम्र: (Sandeep Maheshwari age)

    2024 में संदीप माहेश्वरी का वर्तमान उम्र 43 वर्ष है तथा इस उम्र में भी संदीप काफी फिट और हैंडसम दिखते है। संदीप माहेश्वरी अपने आप को फिट तथा हेल्दी रखने के लिए हर दिन एक्सरसाइज़ तथा योगा करते है और अपने सेमिनार के दौरान लोगों को भी एक्सरसाइज करने के लिए जागरूक करते है।

    Sandeep Maheshwari biography in hindi
    image source instagram

    संदीप माहेश्वरी का परिवार (Sandeep Maheshwari Family)

    संदीप माहेश्वरी के पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है तथा इनकी माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है। संदीप माहेश्वरी का एक छोटी बहन भी है।

    पितारूप किशोर माहेश्वरी
    माताशकुंतला रानी माहेश्वरी
    पत्नीरुचि माहेश्वरी
    बच्चेहृदय माहेश्वरी

    संदीप माहेश्वरी का पत्नी कौन है? (Sandeep Maheshwari Wife)

    संदीप माहेश्वरी के पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है। रुचि तथा संदीप दोनो एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे तथा उस दौरान ही इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। रुचि और संदीप की शादी 12 फरवरी 2012 को हुई तथा इनकी शादी के 12 साल हो चुके है और अभी भी ये दोनो न्यू कपल के तरह दिखते है।

    Sandeep Maheshwari biography in hindi
    image source instagram

    संदीप माहेश्वरी के Kids (Sandeep Maheshwari Kids)

    संदीप माहेश्वरी के दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी। बेटा का नाम हृदय माहेश्वरी है।

    संदीप माहेश्वरी का करियर

    1. पढ़ाई के दौरान संदीप माहेश्वरी अपने पिता का हाथ बँटाते थे तथा इनके पिता एक बिज़नसमैन के तौर पर एल्यूमिनियम का व्यवसाय करते थे तथा इस दौरान संदीप माहेश्वरी भी अपने पापा का हाथ बटाने के लिए काम करना शुरू किए, लेकिन कुछ सालो बाद यह बिज़नस ठप हो गया।
    2. मात्र 19 साल के उम्र में संदीप माहेश्वरी ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में किए। लेकिन मॉडलिंग की दुनिया इनको रास नहीं आई तथा इस दौरान संदीप को कुछ खास सफलताएँ हासिल नहीं हुई।
    3. उसके बाद संदीप माहेश्वरी फोटोग्राफी में अपना भविष्य बनाने को सोचे तथा इसके लिए इन्होंने फोटोग्राफी प्रशिक्षण में दाखिला लिया और कोर्स को पूरा करने के बाद एक बेहतरीन कैमरा ख़रीदा। उसके बाद इन्होंने कई मॉडलस का फोटो खिच अखबारो में देने लगे, इस तरह संदीप माहेश्वरी की काम की शुरुआत हुई तथा मात्र 12 घंटे में संदीप माहेश्वरी 100 मॉडल का फोटो खिच कर विश्व रिकोर्ड बनाया और इस दौरान संदीप माहेश्वरी का नाम लिम्बा बुक में दर्ज हुआ।

    संदीप माहेश्वरी का यूट्यूब करियर:

    उसके बाद संदीप माहेश्वरी ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया तथा इसके जरिए लोगों को मोटिवेशन स्पीच देकर विडियो अपलोड करने लगे। यूट्यूब पर इनका Sandeep Maheshwari नाम से प्रोफाइल बना हुआ है तथा इनके इस प्रोफाइल पर 2.85 करोड़ सब्सक्राइबर है और इनका सबसे पॉप्युलर वीडियो ‘World’s #1 Life Changing Video By Sandeep Maheshwari’ है तथा इस वीडियो पर अब तक 6.9 करोड़ व्यूज है।

    लोगों को संदीप माहेश्वरी की विडियो काफी पसंद आने लगी तथा लोग इनके वीडियो को देख कर अपने जीवन में सही राह चुनने लगे। यूट्यूब के जरिए लाइफ चेंजिग सेमिनार के द्वारा संदीप माहेश्वरी लोगों को मोटिवेट स्पीच देते है।

    संदीप माहेश्वरी का फैसबुक:

    संदीप माहेश्वरी के फैंस उन्हें फैसबुक पर भी फ़ॉलो करते है तथा यूट्यूब के अलावा संदीप माहेश्वरी का फैसबुक पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है।

    संदीप माहेश्वरी का बिज़नस:

    संदीप माहेश्वरी को फोटोग्राफी करना काफी पसंद है तथा ये imagesbazaar.com वेबसाइट के संस्थापक और सीईओ है। शुरुआत के समय संदीप माहेश्वरी को इस वेबसाइट से कुछ हासिल नहीं हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे वेबसाइट का डिज़ाइन बेहतर बनाते गए और दिन-रात मेहनत कर इस वेबसाइट को एक अलग मुकाम तक ले गए तथा आज के दौर में संदीप माहेश्वरी के पास 7000 से ज़्यादा क्लाइंट है जो imagesbazaar.com वेबसाइट से जुड़े हुए है।

    संदीप माहेश्वरी का motivational quotes:

    “संदीप माहेश्वरी का कहना है कि दुनिया का कोई भी काम कठिन नहीं है बल्कि आपको पूरी मेहनत और लगन से उस काम को करना होगा”

    “अपने अंदर की आवाज सुनो क्योंकि जो आप मान लेते है वो आज नहीं तो कल आप बन ही जाते है”

    “जीवन आपको वह नहीं देती जो आप चाहते हो। जीवन आपको वह देती है, जितना आप Deserve करते हो”

    “अगर आप जीना चाहते हो तो अपनी जिंदगी को दोष देना बंद करो और खुद को इस लाइक बनाओ की जो भी आप चाहते हो वो खुद चल करके आपके पास आए”

    “रास्ते में एक नहीं हजारो मुश्किले आएंगी लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए किसी भी हालत में रुकना नहीं है बस चलते रहना है”

    “Work Hard In Silence: Let Success Make The Noise”

    “A Negative Mind Will Never Give You A Positive Life”

    “Always remember, you are bigger than your problem”

    “When You Struggle, You either fail or win. In both situation, you learn and grow”

    “Life does not give you what you want, it gives you what you deserve”

    संदीप माहेश्वरी के प्रिय किताबें:

    संदीप माहेश्वरी को किताबें पढ़ना तथा लिखना काफी पसंद है तथा इनके द्वारा लिखी गई किताब ‘अ स्माल बुक टू रिमाइंड यू समथिंग बिग’ है तथा यह किताब युवाओं के बीच पसंदीदा किताब बन चुका है इसके अलावा संदीप माहेश्वरी का यह किताब दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर है।

    संदीप माहेश्वरी के प्रिय किताबों का नाम कुछ इस प्रकार है:

    किताब का नाम राइटर
    टाओ टे चिंगलाओ जू
    अनलिमिटेड पॉवरअनथोनी रोबिबस
    सी यू एट दी टॉपजिग जिगलर
    थिंक एंड ग्रो रिचनपोलियन हिल
    रूमीफरुख धोंडी
    श्रीमद्भगवद गीताऋषि वेद व्यास
    मार्केटिंग मैनेजमेंटफ़िलिप कोटलेर
    बाइबिलबाइबल परमेश्वर
    पॉवर प्राणायामडॉक्टर रेणु महतानी
    दी मैजिक ऑफ़ थिंकिंग बिगडेविड जे सचवातर्ज
    दी पॉवर ऑफ़ नावएकहार्ट टोल्ले
    दी सुप्रीम योगायोगा वसिस्ट
    फ़्रीडम फ़ॉर्म दी नोनजिद्दु कृष्णामूर्ति
    यू कैन हील योर लाइफलोईसे एल हेय
    गांधी ओन पर्सनल लीडरशिपआनंद कुमारस्वामी
    हाउ टू विन फ़्रेंड्ज़ एंड इंफलुएँस पीपलडेल कारनेज

    संदीप माहेश्वरी का इंस्टाग्राम (Sandeep Maheshwari Instagram)

    संदीप माहेश्वरी यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 5 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    संदीप माहेश्वरी का नेट वर्थ (Sandeep Maheshwari Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ संदीप माहेश्वरी का नेट वर्थ 26 करोड़ रुपय है। इसके अलावा इनके पास BMW तथा मर्सिडीज़ कार है और अक्सर इन्ही कार से संदीप माहेश्वरी ट्रेवल करते हुए दिखाई देते है।

    संदीप माहेश्वरी को मिले अवार्डस

    1. साल 2013 में संदीप माहेश्वरी को Creative Entrepreneur Award दिया गया।
    2. संदीप माहेश्वरी को ग्लोबल मार्केटिंग फोरम के द्वारा स्टार यूथ एचिहवर के रूप में अवार्ड दिया गया।
    3. ‘Business World’ पत्रिका द्वारा संदीप माहेश्वरी को उद्धमि के रूप में अवार्ड दिया गया।
    4. 09 जुलाई 2021 को संदीप को गिनीज़ वर्ल्ड रिकोर्ड का सर्टिफिकेट दिया गया है।

    अन्य रोचक जानकारियाँ –

    1- Carry Minati : जानें कैरी मिनाटी कौन है?

    2- Netflix पर ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ (Phir Aayi Haseen Dillruba Review in Hindi)

    3-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    4-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    5-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    6- मीराबाई का जीवन परिचय, भक्ति भावना, पदावली एवं रचनाएँ

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post