Sanam Teri Kasam Re-Release Date In hindi: सनम तेरी कसम फिल्म सिनेमा घरों में फिर से दस्तक देने के लिए तैयार है।

Sanam Teri Kasam Re-Release Date In hindi: साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी क़सम को सिनेमा घरों में दोबारा रिलीज की जा रही है और अब यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को पुनः रिलीज की जाएगी। सनम तेरी क़सम एक रोमांटिक फिल्म है तथा इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आए। लगभग एक दशक बाद फिल्म दोबारा से सिनेमा घरों में वापसी करने जा रही है। खास कर युवाओं के बीच इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। सनम तेरी क़सम फिल्म में इंदर और सरु की प्रेम कहानी को ऑडियंस फिर से सिनेमा घरों में देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।

सनम तेरी क़सम आज से लगभग एक दशक पहले यानि साल 2016 में रिलीज हुई थी, तथा इस दौरान फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर विफल रही। अर्थात् यह फिल्म फ़्लॉप साबित हुई। लेकिन साल 2025 में तथा वेलेंटाइन वीक में इसे दोबारा रिलीज किया जा रहा है तथा इस बार डायरेक्टर को इस फिल्म से काफी उम्मीद है।

वैलेंटाइन डे यानि रोज़ डे पर सनम तेरी क़सम फिल्म को पुनः रिलीज किया जा रहा है। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से सनम तेरी क़सम फिल्म के बारे में डीटेल से जानते है।

सनम तेरी क़सम फिल्म की समीक्षा:

फिल्मसनम तेरी क़सम
निर्माताराधिका राव और विनय सप्रू
कलाकारहर्ष वर्धन राणे, मावरा होकेन, मुरली शर्मा, विजय राज, मनीष चौधरी
संगीतकारहिमेश रेशमिया
रिलीज डेट05 फरवरी, 2016
री-रिलीज डेट07 फरवरी, 2025
Sanam Teri Kasam

सनम तेरी क़सम फिल्म 5 फरवरी 2016 को रिलीज हुई थी तथा इस दौरान यह फिल्म फ़्लॉप साबित हुई। अर्थात् फिल्म को ऑडियंस का मिला-जला रिस्पोंस मिला। मीडिया रिपोर्ट तथा बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़ सनम तेरी क़सम ने मात्र 16 करोड़ रुपय की कमाई की थी। लेकिन रिलीज के कुछ साल बाद सनम तेरी क़सम फिल्म के रोमांटिक गाने को काफी पसंद किया जाने लगा और इस तरह इंटरनेट पर रोमांटिक गाना वायरल होने लगे।

सनम तेरी क़सम फिल्म की कहानी:

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी क़सम एक रोमांटिक फिल्म है तथा इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन मुख्य भूमिका में है। सनम तेरी क़सम फिल्म की कहानी बड़ा ही रोमांटिक तथा दिलचस्प है। फिल्म की कहानी मावरा होकेन यानि सरु के परिवार से शुरू होती है। सरु काफी पढ़ी-लिखी तथा इंटेलीजेंट है लेकिन दिखने में कुछ खास नहीं होने के कारण, इनका नाम सरु रखा गया। इंजीनियरिंग से पढ़ाई करने वाला कोई भी लड़का सरु से विवाह नहीं करना चाहता। जिससे सरु का पिता सरु से काफी नाराज़ रहते थे।

Sanam Teri Kasam

सरु, अपने पिता को खुश करने के लिए अपना पति यानि हम सफर खुद ढूँढती है तथा हम सफर के रूप में इनका पति IIT से पढ़ा-लिखा हो, तब जाकर सरु का पिता सरु का कन्या दान करेंगे, लेकिन इसी बीच सरु का पड़ोसी इंदर को सरु से प्यार हो जाता है और इंदर भी सरु के लिए एक बेहतरीन हम सफर दुँढ़ने में उनका साथ देता है और जब इंदर अपना प्यार का इज़हार सरु से करने जाता है तो सरु की अचानक तबियत बिगड़ जाती है।

सरु को हॉस्पिटल में एडमिट किया जाता है और सरु की रिपोर्ट में यह निकलता है कि सरु कैंसर से ग्रसित है और सरु सिर्फ़ सात दिन का ही मेहमान है। इंदर हॉस्पिटल में ही सरु का काफी ध्यान रखता है तथा वे हमेशा सरु को खुश रखता तथा इसी बीच सरु का पिता भी अपनी नाराज़गी को भूल कर सरु से मिलने हॉस्पिटल पहुँचते है और हॉस्पिटल में ही सरु का कन्यादान करने के लिए मान जाते है।

सनम तेरी क़सम री-रिलीज की एडवांस बुकिंग:

सनम तेरी क़सम सिनेमा घरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है तथा फिल्म की एडवांस बुकिंग ने शानदार प्रदर्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म के री-रिलीज से पहले ही बीस हज़ार से भी ज़्यादा टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। टिकट की एडवांस बुकिंग से यह पता चल रहा है कि इस बार सिनेमा घरों में सनम तेरी क़सम फिल्म काफी शानदार प्रदर्शन करने वाली है। अर्थात् इस बार यह फिल्म सुपर हिट साबित होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि सनम तेरी क़सम फिल्म पहले दिन ही 2 करोड़ रुपय की कमाई करेगी।

सनम तेरी क़सम फिल्म के कलाकार:

  • सनम तेरी क़सम फिल्म का अभिनेता हर्षवर्धन राणे है। हर्षवर्धन राणे, बॉलीवुड सिनेमा के एक बेहतरीन अभिनेता है तथा सनम तेरी क़सम फिल्म में हर्षवर्धन राणे, इंदर का किरदार निभाते हुए नज़र आते है। जो एक बॉडी बिल्डर के रूप में शराबी तथा लफ़ंगा है तथा इंदर कोई काम नहीं करता है बल्कि दिन भर शराब पीता रहता है।
  • वहीं सनम तेरी क़सम फिल्म की अभिनेत्री मावरा होकेन है, जो मुख्य रूप से पाकिस्तानी अभिनेत्री है तथा सनम तेरी क़सम फिल्म में मावरा होकेन, सुरु का किरदार निभाती हुई नज़र आती है।
Sanam Teri Kasam

सनम तेरी क़सम फिल्म के डायरेक्टर:

सनम तेरी क़सम फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू है।

सनम तेरी क़सम फिल्म का संगीत:

सनम तेरी क़सम फिल्म का संगीतकार बॉलीवुड सिनेमा के जाने-माने म्यूज़िक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया है तथा सनम तेरी क़सम फिल्म के सभी गाने काफी लोकप्रिय हुए है। खास कर फिल्म का टाइटल सोंग काफी पॉप्युलर है। सनम तेरी क़सम फिल्म के टाइटल सोंग को अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है। इसके अलावा सनम तेरी क़सम फिल्म में खींच मेरी फोटो, तेरा चेहरा और बेवजह सोंग है तथा ये सभी गाने लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।

Sanam Teri Kasam

सिनेमा घरों में वापसी ‘सनम तेरी क़सम’ :

सनम तेरी क़सम फिल्म के साथ-साथ सिनेमा घरों में खुशी कपूर तथा जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ तथा हिमेश रेशमिया की ‘बडास रवि कुमार’ एक साथ रिलीज हो रही है और इसके साथ-साथ हॉलीवुड मूवी ‘इंटरस्टेलर’ सिनेमा घरों में दोबारा से रिलीज हो रही है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

हनुमान जयंती 2025: हनुमान जयंती क्या है? एवं हनुमान जयंती साल में दो बार क्यों मनाई जाती है? जाने ब्रह्मचारी हनुमान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय (Sandeep Maheshwari biography in hindi)

रूपाली गांगुली की जीवनी, परिवार, टॉप 13 टीवी सीरियल, फिल्में, रियलिटी शो आदि (Rupali Ganguly)

दिल्ली का सबसे सस्ता बाजार : जानें दिल्ली की सबसे किफायती बाजार चाँदनी चौक, सरोजिनी नगर, जनपथ मार्केट, करोल बाग तथा खान मार्केट के…

सनम तेरी क़सम फिल्म से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ

Q- सनम तेरी क़सम फिल्म री- रिलीज डेट क्या है?

A- सनम तेरी क़सम फिल्म की री-रिलीज डेट 7 फरवरी, 2025 है।

Q- सनम तेरी क़सम फिल्म के एक्टर कौन है?

A- सनम तेरी क़सम फिल्म के अभिनेता हर्षवर्धन राणे है।

Q- सनम तेरी क़सम फिल्म की अभिनेत्री कौन है?

A- सनम तेरी क़सम फिल्म की अभिनेत्री मावरा होकेन है, जो पाकिस्तान की रहने वाली है।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...