जानें सैमसंग का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge की खासियत, कीमत एवं दमदार फीचर के बारे में।

सैमसंग ने अपना सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge को भारत सहित वैश्विक स्तर पर लॉंच कर दिया है। इस फोन में कई प्रीमियम फीचर भर-भर के दिए गए हैं। भारत सहित दुनिया भर में इसके प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो चुके हैं, जो 27 मई, 2025 से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगा। 12GB+500GB मॉडल के लिए भारत में इसकी कीमत ₹1,09,999 से शुरू होती है। आइए जानते हैं Galaxy S25 Edge की खासियत एवं दमदार फीचर के बारे में-

Galaxy S25 Edge की खासियत:

Galaxy S25 Edge सैमसंग का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। अतः इसमें खूबियाँ भी भर-भर के दी गयी है। सबसे बड़ी खासियत है इस फोन का डिस्प्ले, AI फीचर एवं कैमरा। Galaxy S25 Edge में अब तक का सबसे प्रीमियम डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6.7 इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए प्रीमियम 200 MP कैमरे का कैमरा दिया गया है। सैमसंग के कैमरे एवं डिस्प्ले की दुनिया भर में प्रशंसा की जाती है। यह फोन इस मामले में अव्वल है। इसके अलावा फोन के कैमरे में Galaxy Ai का इस्तेमाल कर कैप्चर, व्यू और एडिट किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge के अन्य दमदार फीचर :

इस फोन में कई प्रीमियम फीचर दिए गए है जैसे –

Galaxy सीरीज में सबसे स्लिम फोन

यह फोन अब तक का सबसे स्लिम फोन है जो सिर्फ 5.8mm पतला है और इसका वज़न 163 ग्राम है।

Galaxy S25 Edge का डिस्प्ले एवं रिफ्रेश रेट :

जैसा की ऊपर बताया गया है यह 6.7 इंच का QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले वाला फोन है। डिस्प्ले एकदम पंची नजर आता है। इसमें सुपर स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसमें सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

एआई सुविधा से लाइश फ्रंट एवं रियर कैमरा:

इसके रियर कैमरा सिस्टम में OIS और 2x ऑप्टिकल क्वालिटी वाला 200MP वाइड लेंस का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही मैक्रो फ़ोटोग्राफ़ी के लिए ऑटोफ़ोकस के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फ्रंट कैमरा 12MP का है। सैमसंग ने कम रोशनी की स्थिति में काफी बेहतर ब्राइटनेस और बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के लिए सबसे उन्नत AI प्रोविज़ुअल इंजन दिया गया है।

परफ़ोर्मेंस, स्टोरेज, प्रोसेसर एवं अन्य फीचर

S25 Edge में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फ़ॉर गैलेक्सी चिपसेट दिया गया है एवं एंड्रॉयड 15 पर आधारित वन UI 7.0 पर चलता है। यह 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज के कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा।

इसमें 3,900 mAh की बैटरी दी गयी एवं 25 W वायर्ड चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन को वाटर एवं डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गयी है। S25 Edge में सैमसंग गैलेक्सी AI फीचर्स जैसे ऑडियो इरेज़र, ड्रॉइंग असिस्ट आदि के लिए Google Gemini की सुविधा भी मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी S25 Edge को अभी दो रंगों जैसे टाइटेनियम सिल्वर, टाइटेनियम जेटब्लैक में उतारा गया है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:


OTT प्लेटफ़ॉर्म में इस हफ़्ते रिलीज हो रही है 5 बेहतरीन वेब सीरिज़ तथा यह पाँच शो आपके वीकेंड को बना देगा शानदार।(OTT Release…

सिर्फ़ Raid 2 ही नहीं बलकी इन 5 बेहतरीन फ़िल्म के सिक्वल से सिनेमा घरों में धमाल मचाने वाले है अजय देवगन।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

pati patni aur panga

Pati Patni Aur Panga: पति पत्नी और पंगा शो में कपल्स...

0
कलर्स टीवी पर दस्तक देने वाली एक नई रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा एक अलग केमिस्ट्री और मजेदार खेल के साथ टेलीकास्ट किया जा...