New Samsung Galaxy A56 5G Price in India: जानें Samsung Galaxy A56 5G की किमत, 6 साल का ओएस अपडेट जैसे दमदार फीचर एवं अन्य सुविधाओं के बारे में।

Samsung Galaxy A56 5G Price in India : Samsung ने अपने A सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन A56 5G को लॉंच कर दिया है। रिपोट के मुताबिक इसके शुरुआती वैरिएंट की कीमत लगभग ₹41,999 होगी। इसमें कई दमदार फीचर जैसे एआई, 5000 Mah की बैटरी, 120Hz का रिफ्रेश रेट, FHD+ एवं सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यहां Samsung Galaxy A56 5G की कीमत, दमदार फीचर एवं अन्य सुविधाओं के बारे बताया गया है: –

Samsung Galaxy A56 5G Price in India :

सैमसंग गैलेक्सी A56 5G की अलग अलग वैरिएंट की कीमत इस प्रकार है: –

वेरिएंटस्टोरेजकीमत
बेस वेरिएंट8GB रैम + 128GB41,999 रुपये
मिड वेरिएंट8GB रैम + 256GB44,999 रुपये
टॉप वेरिएंट12GB रैम + 256GB47,999 रुपये

नए Samsung Galaxy A56 5G में है – एआई

नए Samsung Galaxy A56 5G में कई AI इंटेलिजेंट फीचर्स दिए गए हैं जैसे सर्किल टू सर्च, ऑब्जेक्ट इरेज़र, फिल्टर, ऑटो ट्रिम और बेस्ट फेस। फोटो में किसी ऑब्जेक्ट पर सर्कल करने पर उस संबंध में Google सर्च किया जा सकता है।

New Samsung Galaxy A56 5G Price in India: जानें Samsung Galaxy A56 5G की किमत, 6 साल का ओएस अपडेट जैसे दमादार फीचर एवं अन्य सुविधाओं के बारे में।
इमेज क्रेडिट Samsung

Samsung Galaxy A56 5G के फीचर एवं अन्य सुविधाएं

बता दें कि A56 5G को AI फीचर के साथ उतारा गया है, इसमें सैमसंग के प्रायः सभी लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी का प्रयोग किया है। जो कुछ इस प्रकार है: –

फीचरविवरण
प्रोसेसरExynos 1580 चिपसेट, OneUI 7.0
सीपीयू टाइपऑक्टा-कोर
डिस्प्ले
स्क्रीन का आकार6.7 इंच
स्क्रीन रेजोल्यूशन1080 x 2340 (FHD+)
स्क्रीन टेक्नोलॉजीसुपर AMOLED
रिफ्रेश रेट120Hz
कैमरा
रियर कैमरा (रेज़ोल्यूशन)50.0 MP + 12.0 MP + 5.0 MP
फ्रंट कैमरा (रेज़ोल्यूशन)12.0 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग रेजोल्यूशनUHD 4K (3840 x 2160)@30fps
स्लो मोशन240fps @HD
स्टोरेज / मेमोरी
मेमोरी (GB)12GB
स्टोरेज (GB)256GB
बैटरी
बैटरी क्षमता (mAh)5000mAh
सेंसरएक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग
सॉफ़्टवेयर सपोर्ट
सिक्यूरेटी अपडेट31 मार्च 2032 तक

6 साल का ओएस अपडेट

A56 की खास बात यह है कि इसमें 6 साल का ओएस अपडेट मिलता है जो कि इस फोन के कुछ खास फीचर में शामिल है। सैमसंग की वेबसाइट के अनुसार इसमें 31 मार्च 2032 तक सिक्यूरेटी अपडेट मिलता रहेगा।

फोन के प्रोसेसर एवं डिस्प्ले के संबंध में कुछ बातें :

A56 में सैमसंग का Exynos 1580 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है एवं इसमें स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए सैमसंग के नए OneUI 7.0 को प्रयोग में लाया गया है जो कि Android 15 पर बेस है।

डिस्प्ले के मामले यह फोन कहीं से भी निराश नहीं करेगा। सैमसंग डिस्प्ले का लोहा पूरी दुनिया मानती है। और खासकर जब बात हो सुपर एमोलेड डिस्प्ले की। इसमें 6.7 इंच वाला सैमसंग का अपना FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया। इसमें 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा :

गैलेक्सी A56 5G के बैक कमरे में 2 MP अल्ट्रा वाइड एंगल, 50 MP वाइड एंगल और 5 MP मैक्रो कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरे में 12 MP सुपर HDR कैमरा दिया गया है।

कैमरे की क्वालिटी लाजवाब है, चाहे डे फोटोग्राफी हो या नाइट फोटोग्राफी सभी हाई रेजोल्यूशन में ब्राइट इमेज कैप्चर कर सकते हैं।

मेटल फ्रेम, IP67 एवं कई सेंसर से लैस है – Samsung Galaxy A56 5G

सॉलिड मेटल फ्रेम से बने होने के कारण इसका डिजाइन शानदार है। इसके अलावा इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, इसमें IP67 दिया गया है, जिसका मतलब है कि यह फोन वटार एवं डस्ट रेसिस्टेंट है। इसके अलावा सभी जरूरी सेंसर जैसे जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग, एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए है।

A56 5G में कलर ऑप्सन

Galaxy A56 5G में कुल चार कलर ऑप्सन हैं – ग्रेफाइट, लाइटग्रे, ऑलिव और पिंक। नीचे इमेज में देख सकते हैं : –

New Samsung Galaxy A56 5G Price in India: जानें Samsung Galaxy A56 5G की किमत, 6 साल का ओएस अपडेट जैसे दमादार फीचर एवं अन्य सुविधाओं के बारे में।
इमेज क्रेडिट Samsung

5000 Mah की बैटरी के साथ 45 वाट का फास्ट चार्ज की सुविधा

गैलेक्सी A56 5G 45W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 5000 Mah की बैटरी दी गयी है।

A56 5G बॉक्स में क्या मिलता है?

A56 5G वाला हैंडसेट, यूएसबी सी केबल, सिम पिन, गाइड बुक, इसमें चार्जर नहीं दिया गया है।

अन्य रोचक न्यूज

Realme P3 Pro 5G Price : Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन P3 Pro 5G आज से सेल शुरू, जानें कीमत, ऑफर एवं अन्य दमदार फिचर

क्या है कियारा आडवाणी का नेटवर्थ, जानें उनके फिल्मी करियर के बारें में। (Kiara Advani Net Worth 2025)

‘डिंपल क्वविन’ प्रीति जिंटा की लग्जरी लाइफस्टाइल और करोड़ों की नेट वर्थ तक का सफर. (Preity Zinta Net Worth 2025)

साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना की लाइफस्टाइल, नेट वर्थ एवं इनकी स्टारडम तक का सफर. 

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...