सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पूरे 37 साल पूरे कर चुके है, लेकिन सभी किरदारों में सबसे खास उनका प्रेम नाम का किरदार रहा तथा फिल्मों में निभाए गए प्रेम नाम से इनका हर एक किरदार सुपर डुपर हिट रहा। तो आइए जानते है प्रेम नाम से कौन-कौन सी फिल्म में सलमान खान ने अहम भूमिका निभाए है।
मैंने प्यार किया:

सलमान खान ने एक दो नहीं बल्की अब तक कुल 16 फिल्मों में प्रेम नाम से किरदार निभाए तथा इनकी सभी फिल्में हिट रही। सलमान खान के करियर की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में इनहोने प्रेम चौधरी का किरदार निभाया था। ‘मैंने प्यार किया’ में प्रेम को अपने ही दोस्त सुमन(भाग्य श्री) से प्यार हो जाता है। दर्शकों द्वारा प्रेम के किरदार को काफी सरहाया गया और सलमान खान की पहली ही फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई। ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के साथ-साथ इसके गानें भी काफी हिट हुए थे तथा आज भी इस फिल्म का सॉन्ग एवरग्रीन बना हुआ है।
हम आपके है कौन:

साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम आपके है कौन’ में प्रेम के साथ निशा की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आया, फिल्म में इन दोनों का नोक-झोक तथा प्यार भरा अंदाज फिल्म को सुपर हिट बना दिया। आज भी ऑडियंस ‘हम आपके है कौन’ में प्रेम को देखना पसंद करते है।
जुड़वा:

जुड़वा फिल्म में सलमान खान ने डबल रोल निभाया था जिसमें से एक का नाम राजा और दूसरे का नाम प्रेम मल्होत्रा था। जुड़वा फिल्म सुपर हिट रही तथा साल 2017 में जुड़वा फिल्म के सिकवल में वरुण धवन ने अपनी उपस्थिती दी।
बीवी नंबर 1:

प्रेम मेहरा के किरदार में सलमान खान ने बीवी नंबर 1 फिल्म में करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन के साथ इश्क फरमाते हुए नज़र आए थे। अपनी पत्नी तथा गर्लफ्रेंड के बीच फँसे प्रेम मेहरा ने अपने किरदार से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया।
हम साथ-साथ है:

सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ में एक बार फिर सलमान खान प्रेम बनकर दर्शकों के सामने आए। ‘हम साथ-साथ है’ में सलमान खान प्रेम के रूप में एक शर्मीले तथा सहमे लड़के का किरदार में दिखाई दिए, ऑडियंस द्वारा इस प्रेम को काफी पसंद किया गया। पारिवारिक ड्रामा तथा उलझनों से भरपूर फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ सुपर डुपर हिट रही और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन की।
नो एंट्री:

नो एंट्री फिल्म को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो गए तथा यह फिल्म 27 अगस्त 2005 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। नो एंट्री में सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था तथा फिल्म में सलमान के साथ अनिल कपूर और फरदीन खान भी साथ नज़र आए थे। फिल्म में इनकी पत्नियाँ होने के साथ भी इनका चक्कर अन्य लड़कियों के साथ होता है इस तरह ‘नो एंट्री’ फिल्म कॉमेडी से भरपूर है जिसे देख आज भी आप लॉट-पोट के हँसने वाले है।
रेडी:

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म रेडी में सलमान खान, असिन के साथ नज़र आए। ‘रेडी’ कॉमेडी से भरपूर फिल्म है तथा इस फिल्म में सलमान खान प्रेम कपूर का किरदार निभाए थे। फिल्म हिट रही और ऑडियंस द्वारा फिल्म को काफी अच्छा रेस्पोंस मिला।
पार्टनर:

डेविड धवन द्वारा निर्देशित तथा साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म पार्टनर में सलमान खान, गोविंदा के साथ नज़र आए। फिल्म में सलमान खान, प्रेम गुरु का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए। पार्टनर फिल्म में प्रेम गुरु का किरदार अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखने का होता है तथा इनका किरदार प्रेम भाई के रूप में सुपर डुपर हिट रहा।
प्रेम रतन धन पायो:

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म तथा साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म में पहली बार सलमान खान बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेत्री सोनम कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आए। सोनम कपूर के साथ इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। प्रेम रतन धन पायो में प्रेम दिलवाले के किरदार में सलमान खान दर्शकों के दिलों में छा गए।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।